DSG vs MICT Dream11 Prediction: डरबन सुपर जायंट्स बनाम एमआई केपटाउन मैच आज को रात 9 बजे किंग्समीड डरबन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लाइव जिओ सिनेमा और स्पोर्ट्स 18 पर देखा जा सकता है। इस मैच से जुड़ी सारी जानकारी इस पोस्ट में दे दी गयी है अच्छे से देख लें।
DSG vs MICT Performance
दोनों टीम की परफॉमेंस को देखा जाए तो इस सीजन में ये इनका पहला मैच है। इसलिए पिछले 5 मैच को देख लेते है ताकि इनकी परफॉर्मेंस के बारे में एक आईडिया हो जाए। पिछले 5 मैच में से DSG ने 2 मैच और MICT ने सिर्फ एक ही मैच जीता है। इससे पता चलता है कि दोनों ही टीम की परफॉर्मेंस पिछले 5 मैच में कुछ खास नहीं रही है।
DSG vs MICT Head 2 Head
अब दोनों टीम के हेड 2 हेड मैच को भी देख लेते है ताकि पता चल सके कि ये एक-दूसरे के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते है। अभी तक सिर्फ 2 बार इनका आमना सामना हुआ है और दोनों ही मैच DSG ने ही जीते है। इससे पता चलता है कि DSG कस रिकॉर्ड MICT के खिलाफ बहुत अच्छे है।
DSG vs MICT Pitch Report in Hindi
डरबन सुपर जायंट्स बनाम एमआई केपटाउन किंग्समीड डरबन स्टेडियम में खेला जाएगा और इस स्टेडियम में बैटिंग पिच देखने को मिलती है जहां पर अच्छे रन बनाए जा सकते है। मैच से पहले पिच रिपोर्ट को अच्छे से देख लें उससे पिच के बारे में काफी कुछ पता चल जाता है। किंग्समीड डरबन स्टेडियम की पिच रिपोर्ट के ऊपर मैंने डिटेल में अलग से पोस्ट लिखी है जिसमें किमेस स्टेडियम के सारे रिकॉर्ड्स दिए गए है। उस पोस्ट को मैंने यहीं पर दे दिया है उस पर क्लिक करे इस स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट देख लें।
DSG vs MICT Top Pick Player
इस मैच में क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, हेनरिक क्लासेन, रासी वान डेर-डुसेन, भानुका राजपक्षे, ग्रांट रोलोफसेन, ड्वेन प्रीटोरियस, सैम कुरेन, वियान मुल्डर, कैगिसो रबाडा, रीस टॉपले और नुवान तुषारा ये सभी खिलाड़ी अच्छा परफॉर्मेंस कर सकते है जोकि काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे है और इनमें अच्छा करने की क्षमता भी है।
DSG vs MICT Dream11 Team Prediction
डरबन सुपर जायंट्स बनाम एमआई केपटाउन में टीम बनाने से पहले दोनों टीम की डिटेल को अच्छे से देख लीजिए जोकि आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी। इसके साथ ही टॉप पिक प्लेयर के बार एमए भी बता दिया है कि कौन से ऐसे खिलाड़ी है जो अच्छा कर सकते है। इसे देखकर खुद भी एक बेहतरीन टीम बनाई जा सकती है। यहां पर एक प्रेडिक्टेड Dream11 टीम दे रहा हूँ जिसमें की प्लेयर्स को उनकी परफॉर्मेंस और क्षमता के अनुसार ही सलेक्ट किया है। फाइनल लाइन-अप टॉस के बाद ही मिलेगी उसके अनुसार इस टीम में बदलाव किए जा सकते है।

DSG vs MICT Captain and Vice Captain
आज के मैच के लिए Dream11 टीम तो बना ली है अब ऐसे खिलाड़ी को कप्तान के लिए सलेक्ट कीजिये जोकि इस मैच में सबसे अच्छा परफॉर्मेंस कर सकता है। इस मैच में क्विंटन डी कॉक, रासी वान डेर-डुसेन, सैम कुरेन, कैगिसो रबाडा, रीस टॉपले, नुवान तुषारा, निकोलस पूरन और हेनरिक क्लासेन को कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:
- IND vs AFG 1st T20 Match Dream11 Prediction: जानिए आज के मैच की सटीक जानकारी, इस तरह से बनाएं Dream11 टीम, इस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान एंव उपकप्तान
- SL vs ZIM Dream11 Prediction Today Match: जानिए आज के मैच की डिटेल पिच रिपोर्ट, टीम परफॉर्मेंस, हेड 2 हेड, Dream11 परडिक्शन, कप्तान एंव उपकप्तान
- HUR vs STR Dream11 Prediction: जानिए आज के T20 मैच की सटीक जानकारी, परफॉर्मेंस, हेड 2 हेड, पिच रिपोर्ट, Dream11 टीम, कप्तान एंव उपकप्तान – Australian Big Bash League 2024
- CM-W vs WB-W Dream11 Prediction: जानिए आज के मैच की सटीक जानकारी, परफॉर्मेंस, हेड 2 हेड, पिच रिपोर्ट, Dream11 परडिक्शन, कप्तान एंव उपकप्तान
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।