Dubai Cricket Stadium Pitch Report: मैच से पहले जानें दुबई क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट, गेंदबाज या बल्लेबाज कौन होगा ज्यादा आक्रामक

Dubai Cricket Stadium Pitch Report: दुबई क्रिकेट स्टेडियम यूनाइटेड अरब अमीरात में है। इस स्टेडियम पर तीनों फॉरमेट के क्रिकेट मैच खेले जाते है। Dubai International Cricket Stadium में 25000 लोग एक साथ मैच देख सकते है। इस मैदान का डायमीटर 148 मीटर है, वहीं अगर पिच से बाउंडरी की दूरी को देखा जाए तो स्ट्रैट बाउंडरी 65 मीटर, स्क्वायर लेग 65 मीटर, मिड विकेट 75 मीटर और लॉन्ग ओन, लॉन्ग ऑफ 85 मीटर है।

Dubai Cricket Stadium Pitch Report in Hindi

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट ढूंढते हुए यहां आये हो तो मैंने इस पिच की सटीक और पूरी जानकारी दे रखी है अच्छे से देख लीजिए। क्योंकि पिच रिपोर्ट से ही पता चल जाता है कि आज के मैच में क्या होने वाला है। जिससे कि मैच को परडिक्ट करना आसान हो जाता है। Dubai Stadium की पिच रेत, मिट्टी और दोमट से बनी है। इस पिच पर पहली इंनिग में बॉलर्स को थोड़ी मदद मिलती है लेकिन दूसरी इंनिग में पिच की रेत सुख जाती है जिससे कि स्पिन गेंदबाज़ों को थोड़ी मदद मिल सकती है।

Dubai Cricket Stadium Pitch Report – Batting or Bowling

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कैसी पिच है बैटिंग या फिर बॉलिंग मैच से पहले सब यही जानना चाहते है। क्योंकि इससे ये पता चल जाता है कि आज के मैच में कितना स्कोर बन सकता है। दुबई स्टेडियम ने ना ही बैटिंग और न ही बॉलिंग बल्कि एक बैलेंस्ड पिच देखने को मिलती है जहाँ पर थोड़ी मदद बल्लेबाजों को और थोड़ी मदद गेंदबाज़ों को मिलती है। इस पिच पर ज्यादातर एक एवरेज स्कोर देखने मिलता है कम और ज्यादा स्कोर बहुत ही कम देखने को मिलते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Dubai Cricket Stadium Pitch Report – Pace or Spin

Dubai Cricket Stadium Pitch Report
Dubai Cricket Stadium Pitch Report: मैच से पहले जानें दुबई क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट, गेंदबाज या बल्लेबाज कौन होगा ज्यादा आक्रामक

दुबई क्रिकेट स्टेडियम में बैटिंग या बॉलिंग पिच है ये तो जान लिया, लेकिन इसके साथ ही ये जानना भी जरूरी है कि इस पिच पर पेसर या फिर स्पिनर किसे ज्यादा मदद मिलती है। क्योंकि इससे ये पता चल जाता है कि आज के मैच में पेसर या फिर स्पिनर कौन से गेंदबाज ज्यादा विकेट निकालने वाले है। इस पिच पर पेसर को बहुत मदद मिलती है और वो स्पिनर के मुकाबले इस पिच पर दोगुना विकेट भी निकाल सकते है यानी कि इस पिच पर पेसर को स्पिनर के मुकाबले ज्यादा मदद मिलती है।

Dubai Cricket Stadium Pitch Report – High and Low Score

दुबई क्रिकेट स्टेडियम में स्कोर कहाँ तक जा सकता है ये जानना भी बहुत जरूरी है जैसा कि मैंने बता ही दिया कि ये एक बैलेंस्ड पिच है। लेकिन कई बार इस पिच पर कम और ज्यादा स्कोर भी देखने को मिल जाता है। इस पिच पर अभी तक का उच्चतम स्कोर 212 रन बना है वहीं सबसे कम स्कोर 55 रन बना है। इससे आप समझ सकते है कि ज्यादा से ज्यादा और कम से कम कितना स्कोर इस पिच पर बन सकता है।

UAE T20 League: दुबई क्रिकेट स्टेडियम पर यूएई T20 लीग में अभी तक कितना उच्च्तम और न्यूनतम कितना स्कोर बना है। अभी तक उक का उच्च्तम स्कोर 196 रन बना है जिसे गल्फ जाइंट्स ने डेजर्ट वाइपर्स के खिलाफ बनाया है वहीं न्यूनतम स्कोर 107 रन बना है जिसे दुबई कैपिटल्स ने गल्फ जाइंट्स के खिलाफ बनाया है।

Dubai Cricket Stadium Pitch Report – 1st Batting or Bowling Win

दुबई क्रिकेट स्टेडियम की पिच के बारे में आपको सब कुछ बता दिया है अगर अच्छे से नहीं देखा तो दोबारा देख लीजिए। क्योंकि मैंने सिर्फ जरूरी जानकारी ही दी है जो मैच से पहले बहुत काम आने वाली है। अब Dubai Stadium के बारे में ये भी जान लेते है कि यहाँ पर पहले बैटिंग या फिर बॉलिंग करने वाली टीम में से कौन सी टीम ज्यादा मैच जीतती है। क्योंकि इससे पहले ही मैच को काफी हद तक परडिक्ट किया जा सकता है।

Dubai Cricket Stadium पर अभी तक 84 T20 इंटरनेशनल मैच खेले गए है जिसमें से पहली इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम ने 39 मैच, दूसरी इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम ने 44 मैच जीते है और एक मैच ड्रॉ हो गया था। वहीं अगर UAE T20 लीग की बात की जाए तो अभी तक 29 मैच खेले गए है जिसमें से 11 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 18 मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते है।

Dubai Cricket Stadium Stats and T20 Records

Location: Dubai, United Arab Emirates
Capacity: 25000
Diameter: 148 meters
Straight Boundary: 65 meters
Square Leg: 65 meters
Mid-wicket: 75 meters
Long on and long off: 85 meters
1s Inning Average Score: 150
2nd Inning Average Score: 116
Highest Score: 212-2
Lowest Score: 55-10
Total Match: 84
Win 1st Batting: 39
Win 1st Bowling: 44
Tie: 1

Dubai Cricket Stadium UAE T20 League Records

1s Inning Average Score: 164
2nd Inning Average Score: 155
Highest Score: 196-5
Lowest Score: 107-10
Highest Chased: 196-5
Lowest Defended: 126-9
Total Match: 29
Win 1st Batting: 11
Win 1st Bowling: 18

Dubai Cricket Stadium Weather

दुबई क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर मौसम का भी काफी प्रभाव दिखता है। क्योंकि दुबई का मौसम काफी गर्म रहता है लेकिन शाम को मौसम ठंडा होता है। दुबई में रात और दिन के मौसम में काफी अंतर है जिसका असर पिच पर भी दिखता है। अगर मौसम ज्यादा गर्म है तो पिच शुष्क और गर्म हो जाती है जिस वजह से स्पिनर को थोड़ी मदद मिल सकती है।

क्रिकेट न्यूज़पिच रिपोर्टपरडिक्शन, लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें।