DY Patil Stadium Pitch Report: डीवाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई, महारष्ट्र, इंडिया में स्थित है। इस स्टेडियम की क्षमता 45,300 है यानी कि 45300 दर्शक एक साथ बैठकर क्रिकेट मैच देख सकते है। इस स्टेडियम को डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी के नाम से भी जाना जाता है। आज इस स्टेडियम की महिला T20 मैच की डिटेल पिच रिपोर्ट देने वाला हूँ जिसमें की इस मैदान के सारे रिकॉर्ड दिए गए है। इसलिए मैच से पहले इस मैदान की पिच रिपोर्ट को एक बार जरूर अच्छे से देख लें।
DY Patil Stadium Pitch Report in Hindi
डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच दक्षिण अफ़्रीकी मिट्टी और रेत के मिश्रण से बनी है जोकि अच्छा उछाल और गति प्रदान करती है, जिससे कि बल्लेबाजों को रन बनाने में आसानी होती है। वहीं अगर गेंदबाज़ी की बात की जाए तो इस मैदान पर पेसर और स्पिनर दोनों ही गेंदबाज को अच्छे विकेट मिलते है।
DY Patil Stadium Pitch Report – Batting or Bowling Pitch
डीवाई पाटिल स्टेडियम में बैटिंग पिच देखने को मिलती है जहाँ पर बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलती है। इस मैदान पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 157 रन बना है और दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 159 रन बना है। 2024 में में इस मैदान पर 2 ही T20 मैच खेले गए है जिसमें कम ही स्कोर देखने को मिला है लेकिन इस पिच पर एक अच्छा स्कोर भी बनाया जा सकता है।
DY Patil Stadium Pitch Report – Highest and Lowest Score
डीवाई पाटिल स्टेडियम में उच्च्तम और न्यूनतम स्कोर कितना बन सकता है अब इसके बारे में भी जान लेते है। इस मैदान पर अभी तक का उच्चतम स्कोर 187 रन बना है जिसे इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीम ने बनाया है। वहीं न्यूनतम स्कोर 141 रन बना है जिसे ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया के खिलाफ बनाया है।
DY Patil Stadium Pitch Report – Win 1st Batting or Bowling
डीवाई पाटिल स्टेडियम में पहले बैटिंग या बॉलिंग करने वाली टीम में से कौन सी टीम ज्यादा मैच जीतती है इसके बारे में भी पता होना बहुत जरूरी है। जिससे कि मैच को काफी हद तक पहले ही परडिक्ट किया जा सकता है। इस मैदान पर अभी तक 4 महिला T20 इंटरनेशनल मैच खेले गए है जिसमें से 3 मैच पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम ने जीते है वहीं एक मैच ड्रॉ हो गया था जिसका फैसला सुपर ओवर से हुआ था। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने एक भी मैच नहीं जीता है।
DY Patil Stadium Stats, Women T20I Records
Location: Navi Mumbai, Maharashtra, India
Capacity: 45300
1s Inning Average Score: 157
2nd Inning Average Score: 159
Highest Score: 187-1
Lowest Score: 141-10
Highest Chased: 173-1
Total Match: 4
Win 1st Bowl: 3
Super Over: 1
ये भी पढ़ें:
- The Gabba Brisbane Pitch Report: द गाबा ब्रिस्बेन पिच रिपोर्ट, बल्लेबाज या गेंदबाज किसी उड़ेंगी धज्जियां
- आईपीएल 2024 के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी
- Hagley Oval Pitch Report: जानिए हेगले ओवल स्टेडियम पिच का मिजाज, बल्लेबाज या गेंदबाज कौन करेगा इस मैदान पर राज
- IPL Ka Baap Kaun Hai: IPL का बाप कौन है MI, GT या फिर CSK
- India Ka Match Kab Hai: जानिए इंडिया का मैच कब है, कितने बजे है, किसके साथ है
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।