Eden Gardens Pitch Report: ईडन गार्डन्स एक क्रिकेट स्टेडियम है जहां पर ODI, Test, T20I और IPL सभी फॉर्मेट के क्रिकेट मैच खेले जाते है। यह स्टेडियम कोलकाता,वेस्ट बंगाल, भारत मे स्थित है। ईडन गार्डन्स स्टेडियम कैपेसिटी की बात की जाए तो यहां पर 68000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच देख सकते है। इस मैदान पर आईपीएल 2025 सीजन 18 के मैच शुरू हो रहे है तो ईडन गार्डन्स की पिच के बारे में डिटेल में जान लेते है।
Eden Gardens Pitch Report in Hindi
ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर वैसे तो कई पिच है लेकिन इसकी मुख्य पिच काली कपास मिट्टी से बनी है जिसे ब्लैक सॉइल पिच कहा जाता है। इस तरह की पिच गेंद को अच्छा उछाल प्रदान करती है जो बल्लेबाजों को रन बनाने में बहुत मदद करती है। अगर गेंदबाज़ी की बात की जाए तो इस पिच पर शुरू में तेज गेंदबाज़ों को मदद मिलती है। लेकिन जैसे जैसे गेंद पुरानी होती जाती है स्पिनर को मदद मिलने लगती है और वो अच्छे विकेट भी निकालते है। अगर पिछले 10 मैच को देखा जाए तो पेसर को 57% और स्पिनर को 43% विकेट मिले है।
Eden Gardens Pitch Report – Batting or Bowling

ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच बैटिंग है यानी कि बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलती है और उनके लिए रन बनाना आसान है। इस पिच पर ज्यादातर एक अच्छा स्कोर ही देखने को मिलती है। यहां पर छोटे स्कोर बहुत ही कम बनते है वो भी तभी बनेंगे अगर शुरू में ही गेंदबाज विकेट निकाल लें। जिससे कि टीम दबाव में आ जाती है और पूरी टीम बहुत जल्दी आउट हो जाती है। अगर एवरेज स्कोर की बात की जाए तो आईपीएल में पहली पारी का औसत स्कोर 166 रन और दुसरी पारी का औसत स्कोर 153 रन है।
Eden Gardens Pitch Report – Highest and Lowest Score
ईडन गार्डन्स की पिच के बारे में तो जान लिया है अब ये भी देख लेते है कि इस मैदान पर ज्यादा से ज्यादा और कम से कम कितना स्कोर बन सकता है। इस मैदान पर आईपीएल में अभी तक का उच्च्तम स्कोर 262 रन बना है जिसे पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बनाया है। वहीं सबसे कम स्कोर 49 रन बना है जिसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बनाया है।
Eden Gardens Pitch Report – Win 1st Batting or Bowling
ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी या गेंदबाज़ी करने वाली टीम में से किसने ज्यादा मैच जीते है। अब इसके बारे में भी जान लेते है क्योंकि इससे पता चल सकता है कि किस टीम के जीतने के ज्यादा चान्सेस है। इस मैदान पर आईपीएल के 95 मैच खेले गए है जिसमें से 40% मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 58% मैच पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम ने जीते है।
Eden Gardens IPL Records
Location: Kolkata, West Bengal, India
Capacity: 68000
1s Inning Average Score: 166
2nd Inning Average Score: 153
Highest Score: 262-2
Lowest Score: 49-10
Match Played: 95
Win 1st Batting: 40%
Win 1st Bowling: 58%
Highest Chased: 262-2
Lowest Defended: 103-6
ये भी पढ़ें:
- Hagley Oval Pitch Report: जानिए हेगले ओवल स्टेडियम पिच का मिजाज, बल्लेबाज या गेंदबाज कौन करेगा इस मैदान पर राज
- Cartama Oval Pitch Report: जानिए कार्टामा ओवल पिच का पूरा हाल,बल्लेबाज या गेंदबाज कौन करेगा कमाल
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।