Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Stadium Pitch Report: जानिए भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट, कैसा है पिच हाल, बल्लेबाज या फिर गेंदबाज कौन मारेगा बाज़ी

Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Stadium Pitch Report: भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ इंडिया में है। इस स्टेडियम को पहले सिर्फ Ekana Cricket Stadium के नाम से जाना जाता था। 2018 में इकाना स्टेडियम के साथ भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई भी जुड़ गया। इस स्टेडियम में एक साथ 50000 लोग मैच देख सकते गई।

Ekana Stadium Pitch Report in Hindi

Ekana Stadium का डायमीटर 150 मीटर है और स्ट्रैट बाउंड्री 80 मीटर है। इस स्टेडियम की पिच दोमट मिट्टी से बनी है जो खेल के लिए एक सामान्य पिच प्रदान करती है। किसी भी मैच को अच्छे से समझना है कि उस मैच में क्या हो सकता है तो  उसके लिए पिच रिपोर्ट को अच्छे से समझ लीजिए। पिच रिपोर्ट मैच का पूरा हाल बता देती है कि मैच में क्या सकता है। Ekana Stadium की डिटेल पिच रिपोर्ट मैं यहां पर देने वाला हूँ अच्छे से देख लीजिए।

Ekana Stadium Pitch Report – Batting or Bowling Pitch

Ekana Stadium की पिच को देखा जाए तो यह एक बॉलिंग फ्रेंडली पिच है जहाँ पर बल्लेबाजों को बनाने में काफी दिक्कत होती है। वैसे इस स्टेडियम पर कुछ हाई स्कोरिंग मैच भी देखे गए है। इस पिच पर पेसर को पेसर को स्पिनर के मुकाबले अच्छी मदद मिलती है। लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है स्पिनर को भी थोड़ी सी मदद मिलती है और वो भी विकेट अच्छे  विकेट निकाल लेते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ekana Stadium Pitch Report – High and Low Score

इकना स्टेडियम के ऊपर कितना स्कोट बन सकता है ये जानना भी बहुत जरूरी है क्योंकि इससे एक आईडिया हो जाता है कि की ज्यादा से ज्यादा स्कोर कितना बन सकता है और एवरेज स्कोर कितना है। इस पिच पर अभी तक 9 वनडे मैच खेले गए है जिसमें पहली इंनिग का एवरेज स्कोर 221 बना है और दूसरी इंनिग का एवरेज स्कोर 213 रन है। Ekana Stadium पर उच्चतम स्कोर 311 रन बना है जिसे साउथ अफ्रीका के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 वर्ल्ड कप में बनाया है। इस पिच पर सबसे कम स्कोर 177 रन है जो इसी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बाद में बल्लेबाजी करते हुए बनाया है।

Ekana Stadium Pitch Report – 1st batting or Bowling Win Chance’s

Ekana Stadium में पहले बैटिंग या फिर बॉलिंग करने वाली टीम में से कौन ज्यादा मैच जीतता है, ये जानना भी बहुत ज्यादा जरूरी है। क्योंकि इससे आप पहले ही परडिक्ट कर पाओगे की  आज कौन सी टीम जितने वाली है। इस मैदान पर 9 वनडे मैच खेले गाए है जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 2 और बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 7 मैच जीते है। इससे इतना पता चल गया कि इस मैदान पर चेस करना बहुत आसान है।

Ekana Stadium Stats and ODI Match Records

Location: Lucknow
Capacity: 50000
1s Inning Average Score: 221
2nd Inning Average Score: 213
Highest Score: 311-7
Lowest Score: 177-10
Highest Chased: 253-5
Lowest Defended: 247-9
Total Match: 9
Win Batting First: 2
Win Bowling First: 7
Wicket by Pacers: 57
Wicket by Spinners: 45

Ekana Stadium Weather

Ekana Stadium में मौसम का भी काफी प्रभाव पड़ता है। ज्यादा गर्मियों में पिच शुष्क और गरम हो सकती है जिसकी वजह से बल्लेबाजों और स्पिन गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती है। वहीं सर्दियों में पिच ठंडी हो जाती है और तेज गेंदबाज़ों को अच्छी मदद मिलती है। मैच से पहले मौसम कैसा है जरूर देख लें।

क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन, लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें।