इकाना स्टेडियम पिच रिपोर्ट, बल्लेबाज या गेंदबाज किसका होगा बोलबाला – Ekana Stadium Pitch Report

Ekana Stadium Pitch Report in Hindi

इकाना स्टेडियम की पिच कैसी है आज हम इसके बारे में जानने वाले है। अगर आप भी Dream11 टीम बनाकर खेलते है तो मैच से पहले पिच रिपोर्ट के बारे में जानना बहुत ज्यादा जरुरी हो जाता है। क्योंकि पिच रिपोर्ट से पिच के बारे में बहुत सारे स्टेटस और रिकॉर्ड पता चल जाते है। जिससे पिच के बारे में सब कुछ पता चल जाता है और टीम बनाना भी आसान हो जाता है। अभी यहां पर आईपीएल के मैच खेले जा रहे है उसी की पिच रिपोर्ट सभी रिकॉर्ड के साथ दे रहा हूँ

Ekana Stadium Pitch Report in Hindi – Batting or Bowling Pitch

इकाना स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज किसे ज्यादा मदद मिलती है सबसे पहले इसके बारे में ही जान लेते है। क्योंकि इससे टीम में खिलाड़ियों को सलेक्ट करने में काफी मदद मिलती है और एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन बनाया जा सकता है। इकाना स्टेडियम की लेटेस्ट पिच रिपोर्ट को देखा जाए तो बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिल रही है है और एक अच्छा स्कोर बनाया जा सकता है। वैसे इस पिच पर पहले कई बार छोटे स्कोर भी देखने को मिले है।

Ekana Stadium Pitch Report in Hindi – Pace or Spin

Ekana Stadium Pitch Report: जानिए इकाना स्टेडियम की पिच पर बरसेंगे रन या विकेट की लगेगीं झड़ियाँ
Ekana Stadium

इकाना स्टेडियम की पिच पर पेसर या स्पिनर कौन से गेंदबाज को ज्यादा मदद मिलती है इसके बारे में भी पता होना बहुत जरूरी है। क्योंकि इससे टीम में गेंदबाज़ों को सलेक्ट करने में बहुत मदद मिलती है। इस पिच पर पेसर और स्पिनर दोनों ही गेंदबाज को अच्छी मदद मिलती है और वे अच्छे विकेट भी निकालते है। इसलिए जो भी टीम में गेंदबाज अच्छा कर सकते है या अच्छी फॉर्म में चल रहे हो उन्हें जरूर सलेक्ट करें। अगर पिछले 10 मैच को देखा जाए तो पेसर ने 56% और स्पिनर ने 44% विकेट लिए है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ekana Stadium Pitch Report in Hindi – Win 1st Batting or Bowling

इकाना की पिच पर पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने वलए टीम में से कौन सी टीम ज्यादा मैच जीतती है। अगर इसके बारे में भी पता चल जाए तो जितने वाली टीम के फेवर में जा सकते है। क्योंकि ज्यादातर पिच पर वैसा ही होता है जैसा रिकॉर्ड कहते है। इकाना के स्टेडियम पर 10 आईपीएल मैच खेले गए है जिसमें से 6 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 4 मैच पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम ने जीते है।

Ekana Stadium Pitch Report in Hindi – Highest and Lowest Score

इकाना के स्टेडियम पर ज्यादा से ज्यादा और कम से कम कितना स्कोर बना है ये भी जान है। क्योंकि इससे भी एक आईडिया हो जाता है कि आज के मैच में कितना स्कोर बन सकता है। आईपीएल में इस स्टेडियम पर अभी तक उच्च्तम स्कोर 199 रन बना है जिसे लखनऊ सुपर जाइंट्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ बनाया है। वहीं न्यूनतम स्कोर 108 रन बना है जिसे लखनऊ सुपर जाइंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बनाया है।

ये भी पढ़ें:

क्रिकेट न्यूज़पिच रिपोर्टपरडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।