Emirates Old Trafford Manchester Stadium Pitch Report: जानिए एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड मैनचेस्टर स्टेडियम की पिच का मिज़ाज़, बल्लेबाज या गेंदबाज किसका होगा दबदबा

Emirates Old Trafford Manchester Stadium Pitch Report: एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम मैनचेस्टर इंग्लैड में स्थित है। इस स्टेडियम की कैपेसिटी डोमेस्टिक मैच में 19000 और इंटरनेशनल मैच में 26000 रहती है। क्या आपको भी मैच से पहले सही और सटीक पिच रिपोर्ट की तलाश रहती है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है। आज इस स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट देने वाला हूँ जिसमें आपको सभी जरूरी रिकॉर्ड्स मिल जाएंगे।

Emirates Old Trafford Manchester Stadium Pitch Report in Hindi

एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में कौन से गेंदबाज़ों का जलवा अधिक रहता है सबसे पहले यही जान लेते है। इस पिच पर पेसर और स्पिनर दोनों को ही अच्छी मदद मिलती है। अगर पिछले 10 मैच को देखा जाए तो 54% विकेट पेसर ने और 46% विकेट स्पिनर ने लिए है।

Emirates Old Trafford Manchester Stadium Pitch Report – Bowling or Batting Pitch

एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में संतुलित पिच देखने को मिलती है यानी कि बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही मदद मिलती है। लेकिन इस पिच पर बड़े और छोटे दोनों ही स्कोर देखने को मिलते है। इस मैदान पर T20 ब्लास्ट में पहली पारी का औसत स्कोर 154 रन और दुसरी पारी का औसत स्कोर 134 रन है। T20 इंटरनेशनल मैच में पहली पारी का औसत स्कोर 154 रन और दुसरी पारी का औसत स्कोर 117 रन है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर द द हंड्रेड लीग के मैचों की बात की जाए तो एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में पहली पारी का एवरेज स्कोर 133 रन और दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 116 रन है। वहीं महिला मैच में पहली पारी का एवरेज स्कोर 124 रन और दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 114 रन है।

Emirates Old Trafford Manchester Stadium Pitch Report – Lowest and Highest Score

T20 Blast: एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम पर कम से कम और ज्यादा से ज्यादा कितना स्कोर बन सकता है अब ये भी जान लेते है क्योंकि इससे पिच के बारे में काफी कुछ पता चल जाता है। T20 ब्लास्ट में अभी तक का उच्च्तम स्कोर 231 रन बना है जिसे लंकाशायर ने यॉर्कशायर के खिलाफ बनाया है और न्यूनतम स्कोर 53 रन बना है जिसे वॉर्सेस्टरशायर ने लंकाशायर के खिलाफ बनाया है।

T20I: T20 इंटरनेशनल मैच में अभी तक का उच्चतम स्कोर 199 रन बना है जिसे इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया है। वहीं सबसे कम स्कोर 103 रन बना है जिसे न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया है।

The Hundred Mens: एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम स्टेडियम में द हंड्रेड लीग में अभी तक का उच्च्तम स्कोर 193 रन बना है जिसे ट्रेंट रॉकेट्स ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ बनाया है। वहीं सबसे कम स्कोर 83 रन बना है जिसे नॉर्दर्न सुपरचार्जेस ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ बनाया है।

The Hundred Womens: एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम स्टेडियम में महिला द हंड्रेड लीग में अभी तक का उच्च्तम स्कोर 163 रन बना है जिसे ओवल इनविंसिबल्स महिला ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स महिला के खिलाफ बनाया है। वहीं सबसे कम स्कोर 76 रन बना है जिसे मैनचेस्टर ओरिजिनल्स महिला ने ट्रेंट रॉकेट्स महिला के खिलाफ बनाया है।

Emirates Old Trafford Manchester Stadium Pitch Report – Win 1st Bowl or Bat

एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में पहले बैटिंग या बॉलिंग करने वाली टीम में से किस ने ज्यादा मैच जीते है इसके बारे में भी पता होना बहुत जरूरी है। इस मैदान पर इंग्लिश T20 ब्लास्ट के 68 मैच खेले गए है जिसमें से 57% मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 32% मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते है। इस मैदान पर 9 T20 इंटरनेशनल मैच खेले गए है जिसमें से 3 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 6 मैच पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम ने जीते है।

Emirates Old Trafford Manchester Stadium Stats, English T20 Blast Records

Location: Manchester, England
1s Inning Average Score: 151
2nd Inning Average Score: 134
Highest Score: 231-4
Lowest Score: 53-10
Highest Chased: 194-5
Lowest Defended: 124-5
Total Match: 68
Win 1st Batting: 57%
Win 1st Bowling: 32%

Emirates Old Trafford Manchester Stadium T20I Records

1s Inning Average Score: 154
2nd Inning Average Score: 117
Highest Score: 199-5
Lowest Score: 103-10
Highest Chased: 199-5
Lowest Defended: 190-4
Match: 9
Win 1st Batting: 3
Win 1st Bowling: 6

Emirates Old Trafford Manchester Stadium Women T20I Records

1s Inning Average Score: 150
2nd Inning Average Score: 122
Highest Score: 150-3
Lowest Score: 122-6
Highest Chased:
Lowest Defended: 150-3
Match: 1
Win 1st Batting: 1
Win 1st Bowling: 0

Emirates Old Trafford Manchester Stadium The Hundred Records

1st Inning Average Score: 133
2nd Inning Average Score: 116
Highest Score: 193-2
Lowest Score: 83-10
Highest Chased: 193-2
Lowest Defended: 142-6
Match: 15
Win 1st Batting: 7
Win 1st Bowling: 8

Emirates Old Trafford Manchester Stadium The Hundred Women Records

1s Inning Average Score: 124
2nd Inning Average Score: 119
Highest Score: 163-2
Lowest Score: 76-10
Highest Chased: 131-5
Lowest Defended: 113-9
Match: 15
Win 1st Batting: 7
Win 1st Bowling: 8

ये भी पढ़ें:

क्रिकेट न्यूज़पिच रिपोर्टपरडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।