Great Barrier Reef Arena Pitch Report: जानिए ग्रेट बैरियर रीफ एरिना की लेटेस्ट पिच रिपोर्ट

Great Barrier Reef Arena Pitch Report: ग्रेट बैरियर रीफ एरिना खेल का एक मैदान है जो मकाय, ऑस्ट्रेलिया में है। इस मैदान को रे मिशेल ओवल और हेरुप पार्क के नाम से भी जाना जाता है। अगर इसकी क्षमता की बात की जाए तो यहां पर 10000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच का लुत्फ ले सकते है। आज इस मैदान की डिटेल पिच रिपोर्ट यहां पर देने वाला हूँ मैच से पहले जरूर अच्छे से देख लें।

Great Barrier Reef Arena Pitch Report in Hindi

ग्रेट बैरियर रीफ एरिना की पिच पर कौन से गेंदबाज अपना दबदबा कायम करने वाले है सबसे पहले इसके बारे में जान लेते है। इस मैदान पर पेसर को स्पिनर से बहुत अधिक मदद मिलती है और वे बहुत अच्छे विकेट भी निकालते है। वहीं स्पिनर की बात की जाए तो उन्हें यहां पर बहुत ही कम मदद मिलती है।

Great Barrier Reef Arena Batting or Bowling Pitch

ग्रेट बैरियर रीफ एरिना पर बैटिंग पिच देखने को मिलती है यानी कि बल्लेबाजों को गेंदबाज़ों के मुकाबले अच्छी मदद मिलती है।इस मैदान पर छोटे स्कोर देखने को नहीं मिलते है। अगर एवरेज स्कोर की बात की जाए तो इस मैदान पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 254 और दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 256 रन रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Great Barrier Reef Arena Highest and Lowest Score

इस मैदान पर कम और ज्यादा कितना आकर बन सकता है अब इसके बारे में भी जान लेते है। ग्रेट बैरियर रीफ एरिना पर महिला ODI मैच में उच्च्तम स्कोर 275 रन बना है जिसे ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया के खिलाफ बनाया है। वहीं सबसे कम स्कोर 225 रन बना है जिसे इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया है।

Great Barrier Reef Arena 1st Batting and Bowling Stats

ग्रेट बैरियर रीफ एरिना स्टेडियम पहले बैटिंग और गेंदबाज़ी करने वाली टीम के क्या स्टेटस रहते है अब ये भी देख लेते है। इस मैदान पर महिला ODI के 3 मैच खेले गए है और तीनों ही मैच पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम ने जीते है।

Great Barrier Reef Arena Women’s ODI Record

Location: Mackay, Australia
Capacity: 10000
1st Inning Average Score: 254
2nd Inning Average Score: 256
Highest Score: 275-5
Lowest Score: 225-8
Highest Chased: 275-5
Lowest Defended:
Match: 3
Win 1st Batting: 0
Win 1st Bowling: 3

ये भी पढ़ें: