Greenfield International Stadium Pitch Report – ODI Dream11 टीम बनाने से पहले देखे ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम पिच रिपोर्ट

Greenfield International Stadium Pitch Report: ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम तिरुवनंतपुरम केरला इंडिया में है। इस मैदान पर वर्ल्ड कप के मैच भी खेले जाने वाले है। वनडे वर्ल्डकप 2023 में Dream11 टीम बनाने की सोच रहे हो तो इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट को अच्छे से देख लो। क्योंकि पिच रिपोर्ट ही मैच को पूरा हाल बता देती है जिससे कि रैंक 1 लाना आसान हो जाता है।

पिच रिपोर्ट से मैच के बारे में काफी कुछ पता चल जाता है आज इस पिच पर बल्लेबाज या फिर गेंदबाज किसका बोलबाला रहने वाला है। इसके साथ ही ये भी पता चल जाता है कि स्पिनर या फिर पेसर किसको पिच ज्यादा स्पोर्ट करती है। अगर इतनी सारी जानकारी होगी तो Dream11 टीम बनाने में और ज्यादा आसानी होगी।

Greenfield International Stadium in Hindi

Greenfield International Stadium: ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच को बॉलिंग फ्रेंडली माना जाता है क्योंकि इस पिच पर बैटिंग करना मुश्किल रहता है। वैसे इस पिच पर एक बड़ा स्कोर भी देखने को मिला है। इस पिच पर स्पिनर को अच्छा खासा स्पोर्ट मिलता है और वो ज्यादा विकेट निकाल पाते है। वहीं तेज गेंदबाज़ों को इस पिच पर कम ही विकेट मिलते है। दूसरी इंनिग में स्पिनर को और ज्यादा स्पोर्ट मिलता है। अगर इस पिच पर बल्लेबाज थोड़ा टिक कर आराम से खेले तो बड़ा स्कोर बनाया जा सकता है लेकिन वह भी इतना आसान नहीं होने वाला है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Greenfield International Stadium Pitch Report
Greenfield International Stadium Pitch Report – ODI Dream11 टीम बनाने से पहले देखे ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम पिच रिपोर्ट/क्रेडिट:इंस्टाग्राम

Greenfield International Stadium Pitch Report – Highest and Lowest Score

ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम पर एवरेज स्कोर 181 रन है। अगर इस पिच पर सबसे ज्यादा स्कोर को देखा जाए तो 390 रन है जो इंडिया बनाम श्रीलंका मैच में बना है। वहीं सबसे कम स्कोर 73 रन है वह भी इंडिया बनाम श्रीलंका मैच में ही बना है। इस मैदान पर 250 के आसपास स्कोर देखने को मिल सकता है।

Greenfield International Stadium Pitch Report – Winning Possibility

इस मैदान पर कौन सी टीम ज्यादा मैच जीतती है पहले बल्लेबाजी करने वाली या बॉलिंग करने वाली, ये जानना भी बहुत जरूरी है क्योंकि इससे एक बेहतरीन Dream11 टीम बन सकती है। इस पिच पर पहले बैटिंग या फिर बॉलिंग करने वाली कोई भी टीम मैच जीत सकती है।

क्रिकेट न्यूज़ और सभी मैच की परडिक्शन, पिच रिपोर्ट यहां देखें – Cricket Plus