आईपीएल के 59वें मैच में Dream11 टीम बनाकर करोड़पति बनना कहते है तो दोनों टीम के बारे में अच्छी तरह से जान लीजिए। ऐसे कौन से खिलाड़ी है जो इस मैच शानदार परफॉरमेंस कर सकते है उन्हें ही अपनी टीम में रखना है। चेन्नई इस मैच को जीतकर सेमीफइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। वहीं दूसरी तरफ गुजरात भी इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेगी क्योंकि शायद अभी भी वो क्वालीफाइ कर सकती है।
आईपीएल मैच डिटेल्स
मैच – गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
तारीख – 10 मई 2024
समय – 7:30 PM
मैदान – नरेंद्र मोदी स्टेडियम
परफॉरमेंस और हेड 2 हेड
दोनों टीम की परफॉरमेंस को देखा जाए तो CSK अच्छी फॉर्म में चल रही है वहीं GT की परफॉर्मनस इस सीजन बहुत ही खराब रही है। अभी तक इस सीजन में GT ने 11 मैच खेले है जिसमें से सिर्फ 4 मैच जीते है और 7 मैच हारे है। वहीं CSK ने भी 11 मैच खेले है जिसमें से 6 मैच जीते है और 5 मैच हारे है।अगर हेड 2 हेड मैच की बात की जाए तो 6 मैच में से दोनों ही टीम मने 3-3 मैच जीते है। इस सीजन भी इनके बीच एक हेड 2 हेड खेला जा चुका है जिसे चेन्नई ने जीत लिया था।
बल्लेबाजी से ये धुरंदर करंगे कमाल
बल्लेबाजी में शुबमन गिल इस मैच में कुछ बड़ा कर सकते है क्योंकि यह मैच गुजरात के ही घरेलू मैदान पर खेला जा था है। इसके अलावा सबकी निगाहें ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, साई सुदर्शन और मिलर पर रहने वाली है। इस मैच में विकेट कीपिंग के लिए रिद्धिमान साहा को लिया है आप इसकी जगह धोनी को भी ले सकते है।
पिच रिपोर्ट: Narendra Modi Stadium Pitch Report: जानिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच का मिज़ाज़, बरसेंगे रन या उड़ेंगी धज्जियां
ऑल राउंडर में बैट और बल्ले से ये बजायेंगे बैंड
ऑल राउंडर में रविन्द्र जाडेजा सबके पंसदीदा रहने वाले है क्योंकि वो गेंदबाज़ी के साथ साथ बल्लेबाजी से भी दमखम दिखा सकते है। इसके अलावा मिचेल सेंटनेर भी एक अच्छी चॉइस हो सकते है। वहीं अगर दिल्ली के किसी टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज को ड्रॉप कर रहे है तो राहुल तेवतिया भी एक अच्छी पिक है। क्योंकि इस तरह के खिलाड़ी ही ट्रम्प पिक निकल के आटे है।
गेंदबाज़ी में ये उड़ाएंगे गिल्लियां
अब गेंदबाज़ी की बात करें तो राशिद खान, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल और तुषारा देशपाण्डे का सलेक्शन काफी आंच रहने वाला है। चेन्नई के दो टॉप गेंदबाज चोटिल है इसलिए इनके पास गेंदबाज़ी में ज्यादा ऑप्शन नहीं है। लेकिन अगर दीपक चाहर इस मैच में खेलते है तो वो आपके लिए एक ट्रम्प पिक निकल के आ सकते है।
गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स ड्रीम11 टीम
इस मैच के लिए एक परडिक्टेड ड्रीम11 टीम बनाई है जिसमें 7-4 का कॉम्बिनेशन बनाया है। इसमें कुछ बदलाव बदलाव करके इसे 6-5 का कॉम्बिनेशन बनाया जा सकता है। अजिंक्य रहाणे का सलेक्शन बहुत कम है ये टॉप में खेलने आते है और इस खिलाड़ी पर रिस्क लेकर इसे शामिल किया जा सकता है। क्योंकि अगर ये चल जाये तो 50 रन बनाकर आपको दे सकते है।

कप्तान एंव उपकप्तान किसे बनाएं
इस मैच में कप्तान एंव उपकप्तान के लिए शुबमन गिल,साई सुदर्शन, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रविन्द्र जाडेजा, राशिद खान, जोशुआ लिटल और तुषारा देशपांडे के साथ जा सकते है। ये वो खिलाड़ी है जो अच्छी फॉर्म में है और इनमें अच्छा करने की क्षमता भी है।
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।