GUJ-W vs BAN-W Dream11 Prediction: जानिए आज के मैच की डिटेल पिच रिपोर्ट, इस तरह से बनाएं Dream11 टीम, इस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान एंव उपकप्तान

GUJ-W vs BAN-W Dream11 Prediction: महिला प्रीमियर लीग का 13वां मैच गुजरात जाइंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आज शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। आज के मैच में बेहतरीन टीम बनाना चाहते है तो दोनों टीम की डिटेल को अच्छे देख लें। इसके साथ ही पिच रिपोर्ट देखना भी जरूरी है क्योंकि इससे पिच के बारे में काफी कुछ पता चल जाता है।

GUJ-W vs BAN-W Performance

सबसे पहले गुजरात जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की परफॉरमेंस को देख लेते है जिससे कि पता चल सके कि कौन सी टीम ज्यादा अच्छी फॉर्म में चल रही है। अभी तक इस सीजन में GUJ-W ने 4 मैच खेले है जिसमें से एक भी मैच नहीं जीत पाई है। वहीं BAN-W ने 5 मैच खेले है जिसमें से 3 मैच जीते है और 2 मैच हारे है।

GUJ-W vs BAN-W Head 2 Head

अब गुजरात जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हेड 2 हेड भी देख लेते है जिससे कि पता चल सके कि जब भी इनका आमना सामना होता है तो किस टीम ने ज्यादा मैच जीते है। अभी तक दोनों टीम के बीच में 3 हेड 2 हेड मैच खेले गए है जिसमें से 1 मैच GUJ-W ने और 2 मैच BAN-W ने जीते है। इस सीजन में भी इनके बीच में एक मैच खेला जा चुका है जिसे BAN-W ने ही जीता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

GUJ-W vs BAN-W Pitch Report in Hindi

गुजरात जाइंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच आज शाम को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन में यहां पर एक मैच खेला गया है जिसमें पहली पारी में 192 और दूसरी पारी में 163 रन बने है। इससे पहले इस मैदान पर 2023 वर्ल्ड कप के मैच खेले गए थे उसमें भी बैटिंग पिच ही देखने को मिली थी। अगर गेंदबाज़ी की बात की जाए इस मैदान पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही अच्छे विकेट मिलते है।

GUJ-W vs BAN-W Probable Playing 11

GUJ-W: बेथ मूनी, लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देयोल, फोबे लिचफील्ड, डायलन हेमलता, एशले गार्डनर, कैथरीन ब्राइस, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह।

BAN-W: सोफी डिवाइन, समृति मंधाना, सब्बिनेनी मेघना, ऋचा घोष, जॉर्जिया वेयरहैम, एलिस पैरी, सोफी मोलिनक्स, श्रेयंका पाटिल, सिमरन दिल बहादुर, शोभना आशा, रेणुका सिंह ठाकुर।

GUJ-W vs BAN-W Dream11 Team Prediction

आज के मैच के बारे में सब कुछ जान लिया है अब दोनों टीम की 22 खिलाड़ियों में से 11 सलेक्ट करनी है जो इस मैच में अच्छा प्रदर्शन कर सके। दोनों टीम के सभी रिकॉर्ड और पिच रिपोर्ट को देखते हुए एक प्रडिक्टेड Dream11 टीम बनाई है जिसमें की सभी ऐसे प्लेयर्स को शामिल किया है जो इस मैच में बहुत अच्छा कर सकते है।

GUJ-W vs BAN-W Dream11 Prediction: जानिए आज के मैच की डिटेल पिच रिपोर्ट, इस तरह से बनाएं Dream11 टीम, इस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान एंव उपकप्तान
GUJ-W vs BAN-W Dream11 Prediction: जानिए आज के मैच की डिटेल पिच रिपोर्ट, इस तरह से बनाएं Dream11 टीम, इस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान एंव उपकप्तान

विकेट कीपर: ऋचा घोष
बल्लेबाज: समृति मंधाना, सब्बिनेनी मेघना, लौरा वोल्वार्ड्ट
ऑल राउंडर: एलिस पैरी, सोफी डिवाइन, एशले गार्डनर
गेंदबाज: तनुजा कंवर, मेघना सिंह, शोभना आशा, जॉर्जिया वेयरहैम

GUJ-W vs BAN-W Captain and Vice Captain

आज के मैच के लिए टीम तो बना ली है अब ऐसे टॉप खिलाड़ी को कप्तान एंव उपकप्तान बनाना है जो इस मैच में सबसे ज्यादा पॉइंट दे सके। इसलिए इनका सलेक्शन बहुत ही ध्यान से और अच्छे से रिसर्च करके करना चाहिए। आज के मैच में समृति मंधाना, लौरा वोल्वार्ड्ट, एलिस पैरी, सोफी डिवाइन, एशले गार्डनर, तनुजा कंवर, मेघना सिंह और शोभना आशा को कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:

क्रिकेट न्यूज़पिच रिपोर्टपरडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।