एशिया ट्रॉफी में इंडिया की महिला टीम ने लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है। इस मैच में हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने कमल की बल्लेवाजी करते हुए एक पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया जिस तक पहुंचना UAE जैसी टीम के लिए नामुमकिन था। इस मैच में इंडिया ने लगभग एक तरफ जीत हासिल की है लेकिन UAE के महिला टीम ने शुरू में अच्छी गेंदबाज़ी करी और इंडिया को दबाब में डालने की पूरी कोशिश करी लेकिन वो नाकामयाब रही।
इंडिया महिला और UAE महिला के बीच में खेले गए मैच में इंडिया ने 78 रन से जीत हासिल करी। इस मैच में इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। लेकिन जब UAE की महिला टीम बलेबाजी करने आई तो वो सिर्फ 20 ओवर में 123 रन ही बना पाई। उनके सिर्फ 7 ही विकेट गिरे इससे पता चलता है कि वे भी अच्छा खेले, लेकिन उनके लगातार विकेट गिरते रहे जिससे कि वो दबाव में आ गए।
हमनप्रीत और ऋचा ने की शानदार बल्लेबाजी
इस मैच में स्मृति मंधाना का विकेट जल्दी ही गिर गया वो सिर्फ 13 रन ही बना पाई। उसके बाद हेमलता आयी लेकिन वो भी सिर्फ 2 रन बनाकर ही चली गयी। उसके बाद हमनप्रीत कौर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 7 चौकों एयर 1 छक्के की मदद से 66 तन बनाए। शेफाली ने भी अच्छा खेला लेकिन वो भी सिर्फ 37 रन ही बना पाई।
ऋचा घोष को बलेबाजी करने का मौका मिला और उसने इसक्त भरपूर फायदा उठाया। ऋचा ने नाबाद 64 रनों की पारी खेली जिसमें उसने 12 चौके और 1 छक्का लगाया। उसने ये रन सिर्फ 29 गेंदों में बनाए जिससे पता चलता है कि उसने एक तूफानी पारी खेली।