Headingley Stadium Pitch Report: जानिए हेडिंग्ले स्टेडियमकी पिच का मिजाज, बल्लेबाज या गेंदबाज किसका होगा राज़

Headingley Stadium Pitch Report: हेडिंग्ले स्टेडियम हेडिंग्ले, लीड्स इंग्लैंड में है। इस मैदान पर T20I, ODI और टेस्ट तीनों फॉरमेट के मैच खेले जाते है। अगर इसकी कैपेसिटी की बात की जाए हेडिंग्ले स्टेडियम में 18350 दर्शक एक साथ बैठकर मैच देख सकते है। इस मैदान पर अभी द हंड्रेड लीग के मैच खेले जा रहे है। अगर आपको भी मैच से पहले सही और सटीक पिच रिपोर्ट की तलाश रहती है तो इस पिच के सारे रिकॉर्ड आपको यहां पर मिलने वाले है।

Headingley Stadium Pitch Report in Hindi

हेडिंग्ले स्टेडियम पर पेसर या स्पिनर किन्हें ज्यादा विकेट मिलते है सबसे पहले इसके बारे में ही जान लेते है। इस मैदान पर पेसर और स्पिनर दोनों को ही अच्छे विकेट मिलते है। अगर पिछले 10 मैच को देखा जाए तो पेसर को 56% और स्पिनर को 44% विकेट मिले है।

Headingley Stadium Pitch Report – Batting or Bowling Pitch

हेडिंग्ले स्टेडियम पर हमें एक संतुलित पिच देखने को मिलती है यानी कि बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही मदद मिलती है। यहां पर हमने चीते और बड़े दोनों ही स्कोर देखने को मिल सकते है। हालांकि ज्यादातर एक एवरेजनस स्कोर ही देखने को मिलता है। अगर एवरेज स्कोर की बात की जाए तो हेडिंग्ले स्टेडियम पर द हुंडई लीग में फकी पारी का एवरेज स्कोर 153 रन और दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 144 रन है। वहीं महिला द हंड्रेड लिव में पहले पारी का एवरेज स्कोर 129 रन और दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 117 रन है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Headingley Stadium Pitch Report – Highest and Lowest Score

इस मैदान पर द हंड्रेड लीग में कितना स्कोर बन सकते है अब ये देख लेते है। हेडिंग्ले स्टेडियम पर अभी तक का उच्च्तम स्कोर 208 रन बना है जिसे मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने नॉर्दर्न सुपरचार्जेस टीम के खिलाफ बनाया है। वहीं सबसे कम स्कोर 119 रन बना है जिसे साउथर्न ब्रेव ने नॉर्दर्न सुपरचार्जेस टीम के खिलाफ बनाया है।

अगर महिला द हंड्रेड लीग की बात की जाए तो इसमें अभी तक का उच्च्तम स्कोर 169 रन बना है जिसे नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स महिला ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स महिला टीम ने बनाया है। वहीं सबसे कम स्कोर 94 रन बना है जिसे वेल्श फायर महिला बनाम नॉर्दर्न सुपरचार्ज महिला टीम के खिलाफ बनाया है।

Headingley Stadium  Stats, The Hundred Records

Location: Headingley, Leeds, England
Capacity: 18530
1s Inning Average Score: 153
2nd Inning Average Score: 144
Highest Score: 208-5
Lowest Score: 119-9
Highest Chased: 159-2
Lowest Defended: 135-8
Total Match: 16
Win 1st Batting: 8
Win 1st Bowling: 8

Headingley Stadium The Hundred Women Records

1s Inning Average Score: 129
2nd Inning Average Score: 117
Highest Score: 161-3
Lowest Score: 94-10
Highest Chased: 161-3
Lowest Defended: 109-8
Total Match: 16
Win 1st Batting: 10
Win 1st Bowling: 5
Tie Match: 1

ये भी पढ़ें: 

क्रिकेट न्यूज़पिच रिपोर्टपरडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।