Holkar Stadium Pitch Report: होलकर स्टेडियम मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में स्थित है। इस स्टेडियम की ऑनर मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन है और इसे पहले महारानी उषाराजे ट्रस्ट क्रिकेट ग्राउंड के नाम से भी जाना जाता था। होलकर स्टेडियम में एक साथ 30000 दर्शक बैठकर मैच देख सकते है। अगर आप इस स्टेडियम की डिटेल पिच रेपोरी ढूंढ़ रहे है तो बिल्कुल सही जगह पर आए है। यहाँ पर सभी स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट सभी रिकॉर्ड के साथ दी जाती है। आज T20 मैच की डिटेल पिच रिपोर्ट देने वाला हूँ, मैच से पहले एक बार जरूर देख लें।
Holkar Stadium Pitch Report in Hindi
होलकर स्टेडियम की पिच लाल और काली मिट्टी के मिश्रण से बनी है। लाल मिट्टी पिच की दृढ़ता को बनाये रखती है जोकि अच्छा उछाल और गति प्रदान करती है। जिससे कि बल्लेबाजों को रन बनाने में आसानी होती है। काली मिट्टी पिच में नमी को बनाए रखती है जिससे इस पिच पर स्पिन गेंदबाज़ों को भी अच्छी मदद मिलती हैं अब ये भी देख लेते है कि पेसर या स्पिनर किसे इस मैदान पर अच्छे विकेट मिलते है। होलकर स्टेडियम की पिच पर पेसर और स्पिनर दोनों को ही अच्छे विकेट मिलते है।
Holkar Stadium Pitch Report – Batting or Bowling Pitch
होलकर स्टेडियम में बैटिंग या बॉलिंग कौन सी पिच देखने को मिलती है अब इसके बारे में भी जान लेते है जिससे कि पिच को अच्छे से समझा जा सकता है। इस मैदान पर बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलती है यानी कि बल्लेबाज इस मैदान पर अच्छे रन बनाते है और एक बड़ा स्कोर भी बनाया जा सकता है। इस मैदान पर T20 मैच में पहली पारी का औसत स्कोर 243 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 175 रन बना है।
Holkar Stadium Pitch Report – Highest and Lowest Score
होलकर स्टेडियम में उच्च्तम और न्यूनतम स्कोर कितना बन सकता है इसके बारे में भी पता होना बहुत जरूरी है। क्योंकि इससे एक आईडिया हो जाता है कि इस मैदान पर कितना स्कोर देखने को मिल सकता है। अभी तक इस मैदान पर T20 इंटरनेशनल मैच में पहली पारी का उच्च्तम स्कोर 260 रन बना है जिसे इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया है और न्यूनतम स्कोर 172 रन बना है जिसे श्रीलंका ने इंडिया के खिलाफ बनाया है।
Holkar Stadium Pitch Report – Win 1st Batting or Bowling
होलकर स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी या गेंदबाज़ी में से क्या करना सही रहेगा। ये जानने के लिए इसका पता होना जरूरी है कि इस मैदान पर कितने मैच खेले गए है और पहले बैटिंग और बॉलिंग करने वाली टीम ने कितने मैच जीते है। इस मैदान पर अभी तक सिर्फ 2 ही T20 इंटरनेशनल मैच खेले गए है और दोनों ही मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है। इससे पता चलता है कि इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना ही सही रहेगा।
Holkar Stadium Stats, T20I Records
Location: Race Course Rd, New Palasia, Indore, Madhya Pradesh, India
Capacity: 30000
1s Inning Average Score: 243
2nd Inning Average Score: 175
Highest Score: 260-5
Lowest Score: 172-10
Highest Chased: 191-6
Lowest Defended: 227-3
Total Match: 2
Win 1st Bat: 2
Win 1st Bowl: 0
होलकर स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट यहां पर दे दी है इसमें सभी रिकॉर्ड भी दिए गए है। ऐसी ही और भी पिच रिपोर्ट और क्रिकेट की न्यूज़ के लिए इस वेबसाइट को फॉलो करते रहिए।
ये भी पढ़ें:
- Manuka Oval Pitch Report: जानिए मनुका ओवल पिच का कैसा है हाल, बल्लेबाज या गेंदबाज कौन करेगा कमाल
- R. Premadasa Stadium Pitch Report: जानिए आर. प्रेमदासा स्टेडियम में कैसा है पिच का मिजाज, बल्लेबाजों की उड़ेंगी धज्जियां या गेंदबाज़ों की होगी पिटाई
- Seddon Park Pitch Report: जानिए सेडॉन पार्क स्टेडियम की पिच कैसी है, बल्लेबाज या गेंदबाज किसका होगा जलवा
- IPL Ka Baap Kaun Hai: IPL का बाप कौन है MI, GT या फिर CSK
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।