Dream11 पर अगर सही तरीके से टीम बनाई तो जितना आसान हो जाता है। लेकिन बहुत से लोगों को टीम बनाने का सही तरीका नहीं पता, कि किस तरह से टीम बनाई जाए। ड्रीम11 एक प्रसिद्ध एप्लिकेशन है जिस पर हम टीम बनाकर खेलते है। और हमारे पास मौका होता है यहां पर 1 करोड़ जितने का। एक करोड़ देखकर हर कोई Dream11 पर बिना सोचे समझे खेलने लग जाता है।
अगर Dream11 पर टीम बनाकर खेलना चाहते हो तो पहले समझ लो की ये कैसे काम करता है। ड्रीम11 पर जितने के लिए आपको एक अच्छी टीम बनानी होगी जिससे कि आपके पॉइंट्स सबसे ज्यादा आए और आपकी रैंक 1 आ जाए। Dream11 पर बहुत सारी मेगा लीग और स्माल लीग चलती रहती है। लेकिन dream11 पर बड़ा प्राइज पॉपुलर लीग्स पर ही मिलता है।
Dream11 पर टीम बनाने का आसान तरीका है पहले खिलाड़ियों के बारे में अच्छे से जान लो कि कौन सा खिलाड़ी कैसा परफॉर्मेंस करता है और फिर उसके बाद ही टीम बनाओ। अगर बिना सोचे समझे टीम बनाओगे तो उसका कोई फायदा नहीं होगा। पिच रिपोर्ट के बारे में जान लो कि वहां पर ज्यादा स्कोर बनता है या कम स्कोर बनता है। पिच पर पेसर्स को ज्यादा विकेट मिलते है या स्पिनर्स को। ये सारी जानकारी पता होना बहुत जरूरी है, उसी के बाद टीम बनाएं।
Dream11 टीम बनाने के बाद कप्तान एंव उपकप्तान सही खिलाड़ी को बनाना भी जरूरी है। क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी दोगुना और डेढ़ गुना पॉइंट देते है और वही खिलाड़ी रैंक 1 पर आकर मोटा अमाउंट जीतता है। कप्तान एंव उपकप्तान के बार थोड़ा सा रिस्की भी बनाना पड़ता है। उससे रैंक 1 में आने के चान्सेस बढ़ जाते है। ऐसा ही टीम में भी कर सकते है एक या दो ऐसे खिलाड़ी भी अपनी टीम में रखो जिनका सेलक्शन कम जो। इस तरह से टीम बनाओगे तो जरूर रैंक 1 आएगी।
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।
Disclaimer: Dream11 पर टीम बनाकर खलेना बहुत आसान है इसकी लत भी लग सकती है। इस तरह के खेल में वितीय जोखिम भी शामिल है। इसलिए हमेशा समझदारी और स्वयं के रिस्क पर ही खेलें। इस पोस्ट को उद्देश्य सही जानकारी देना है।