SL vs IND का पहला वनडे मैच 2 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे खेला जाएगा। इससे पहले इनके बीच में 3 मैच की T20 सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव कप्तान थे और इंडिया ने तीनों ही मैच जीत लिए थे। लेकिन वनडे मैच में कप्तानी रोहित शर्मा करने वाले है। वनडे मैच में दोनों ही टीम के खिलाड़ियों में काफी बदलाव देखने को मिलने वाला है।
SL vs IND मैच में ऐसे टीम बनाएं Dream11 टीम परडिक्शन
इंडिया का श्रीलंका के खिलाफ प्रदर्शन हमेशा से बहुत अच्छा रहा है। रोहित और विराट दोनों ही इस मैच में खेलने वाले है और इनके रिकॉर्ड भी वनडे में श्रीलंका के खिलाफ बहुत अच्छे है। अगर पिछले 10 वनडे मैच को देखा जाए तो इंडिया ने 9 मैच और श्रीलंका ने सिर्फ 1 मैच जीता है। एशिया कप में इंडिया ने श्रीलंका को 50 रन पर ही समेट दिया था।
एशिया कप का वो मैच भी आर. प्रेमदास स्टेडियम में खेला गया था और उस मैच में मोहमद सिराज ने 6 विकेट लिए थे। 2 अगस्त को खेला जाने वाला वनडे मैच भी इसी मैदान पर खेला जाएगा। वहीं हार्दिक पंड्या ने भी इस मैच में 3 विकेट लिए थे। इस मैच में हार्दिक तो नहीं खेलने वाले है लेकिन मोहमद सिराज एक अहम खिलाड़ी होने वाले है।
अगर कप्तानी की बात की जाए तो मैच में मोहमद सिराज, रोहित शर्मा, विराट कोहली, पथुम निस्संका और शुबमन गिल जैसे खिलाड़ी बेस्ट रहने वाले है। इनमें से किसी को कप्तान एंव उप कप्तान बनाया जा सकता है। वैसे वनिन्दू हसरंगा भी अच्छी चॉइस है क्योंकि ये बॉलिंग एयर बैटिंग दोनों से पॉइंट दे सकते है। अगर इंडिया का टॉप ऑर्डर कम ही रन बना पाता है तो उस स्थिति में अक्सर पटेल भी काफी यहम हो सकते है।
SL vs IND मैच की पिच का हाल
श्रीलंका बनाम इंडिया मैच आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर पेसर और स्पिनर दोनों को ही अच्छी मदद मिलती है और वो अच्छी विकेट निकाल सकते है। अगर पिच की बात की जाए तो यहां पर संतुलित पिच देखने को मिलती है यानी कि दोनों को ही अच्छी मदद मिलती है। यहां पर उच्च्तम स्कोर 375 रन बना है।
इस पिच पर स्पिनर्स भी विकेट निकालते है तो क़वालटी स्पिनर्स को जरूर अपनी टीम में रखें। अब इस मैच की लिए एक टीम बना लेते है जिसमें ऐसे खिलाड़ियों को शामिल करना है जो अच्छे पॉइंट्स दे सकते है। इसके लिए एक प्रडिकटेड टीम बनाई है और ऐसे खिलाड़ियों को इस टीम में रखा है जिनमें अच्छा करने की क्षमता है।
