HUR vs STR Dream11 Prediction: होबार्ट हरिकेन्स बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स मैच 11 जनवरी को दोपहर 1 बजकर 45 पर खेला जाएगा। इस मैच की परफॉर्मेंस, हेड 2 हेड और डिटेल पिच रिपोर्ट देने वाला हूँ जिससे कि Dream11 टीम बनाने में बहुत मदद मिलती है। इसके साथ ही प्रेडिक्टेड Dream11 टीम और कप्तान एंव उपकप्तान के बारे में भी इस पोस्ट में बताया गया है।
HUR vs STR Performance
होबार्ट हरिकेन्स बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स की परर्फोमेंस को भी देख लेते है ताकि पता चल सके कौन सी टीम ज्यादा अच्छी फॉर्म में चल रही है। अभी तक इस सीजन में होबार्ट हरिकेन्स ने 8 मैच खेले हैं जिसमें से 3 मैच जीते है और 5 मैच हारे है वहीं एडिलेड स्ट्राइकर्स ने भी 8 मैच खेले है जिसमें से 3 मैच जीते है 4 मैच हारे है और एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।
HUR vs STR Head 2 Head
दोनों टीम के बीच में अभी तक 21 हेड 2 हेड मैच खेले गए है जिसमें से 8 मैच होबार्ट हरिकेन्स ने और 13 मैच एडिलेड स्ट्राइकर्स ने जीते है। इससे पता चलता है कि हेड 2 हेड मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स के रिकॉर्ड कुछ ज्यादा अच्छे है वहीं होबार्ट हरिकेन्स के रिकॉर्ड भी ठीक ही है। इस सीजन में भी इनके बीच एक मैच खेला जा चुका है जिसे एडिलेड स्ट्राइकर्स ने जीत लिया था।
HUR vs STR Pitch Report in Hindi
होबार्ट हरिकेन्स बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स मैच ब्लंडस्टोन एरीना स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट को अच्छे से देख लीजिए क्योंकि पिच रिपोर्ट से स्टेडियम के बारे में बहुत कुछ पता चल जाता है। जैसे कि पिच बैटिंग है या बॉलिंग, स्पिनर या पेसर किसे अच्छी मदद मिलती है। इसके साथ ही ये भी पता चल जाता है कि इस मैदान पर कितना स्कोर बन सकता है। ब्लंडस्टोन एरीना स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट देखने के लिए नीचे दी गयी पोस्ट पर क्लिक करें, इस पोस्ट में इस स्टेडियम के सारे रिकॉर्ड दिए गए है।
HUR vs STR Top Pick Player
इस मैच में बेन मैकडरमॉट, एलेक्स केरी, क्रिस लिन, मैथ्यू शॉर्ट, जेमी ओवरटन, कैमरून बॉयस, लॉयड पोप, क्रिस जॉर्डन और नाथन एलिस ऐसे खिलाड़ी है जोकि बहुत अच्छी फॉर्म में चल रहे है और इस मैच में भी अच्छा कर सकते है।
HUR vs STR Dream11 Prediction
HUR vs STR मैच की सारी डिटेल को इस पोस्ट में दे दिया है अगर अभी तक नहीं देखा तो अच्छे से देख लीजिए, क्योंकि इसी से Dream11 टीम बनाने में मदद मिलेगी। Dream11 टीम बनाते समय खिलाड़ियों का चयन बहुत ही ध्यान से करें। ऐसे खिलाड़ियों को सलेक्ट करें जोकि अच्छी फॉर्म में चल रहे है लेकिन इसके साथ ही ऐसे खिलाड़ी को भी टीम में शामिल करें जो कभी-कभी अच्छा परफॉर्म करते है। यहां पर एक प्रेडिक्टेड Dream11 दे रहा हूँ जोकि प्लेयर्स की परफॉर्मेंस को देखते हुए बनाई गई है।

HUR vs STR Captain and Vice Captain
होबार्ट हरिकेन्स बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स मैच के लिए एक प्रेडिक्टेड Dream11 टीम तो बना ली है अब ऐसे खिलाड़ी को कप्तान एंव उपकप्तान बनाएं जोकि इस मैच में सबसे ज्यादा परफॉर्मेंस कर सके। क्योंकि कप्तान एंव उपकप्तान ही सबसे ज्यादा पॉइंट्स देते है। इस मैच में बेन मैकडरमॉट, एलेक्स केरी, क्रिस लिन, मैथ्यू शॉर्ट, जेमी ओवरटन और क्रिस जॉर्डन को कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:
- Punjab Cricket Association Stadium Pitch Report: जानिए पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच का कैसा है हाल, बल्लेबाज या गेंदबाज कौन करेगा मैदान पर राज
- CM-W vs WB-W Dream11 Prediction: जानिए आज के मैच की सटीक जानकारी, परफॉर्मेंस, हेड 2 हेड, पिच रिपोर्ट, Dream11 परडिक्शन, कप्तान एंव उपकप्तान
- R. Premadasa Stadium Pitch Report: जानिए आर. प्रेमदासा स्टेडियम में कैसा है पिच का मिजाज, बल्लेबाजों की उड़ेंगी धज्जियां या गेंदबाज़ों की होगी पिटाई
- Hagley Oval Pitch Report: जानिए हेगले ओवल स्टेडियम पिच का मिजाज, बल्लेबाज या गेंदबाज कौन करेगा इस मैदान पर राज
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।
