IN-W vs AU-W Dream11 Prediction: इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला T20 मैच 7 जनवरी को शाम 7 बजे डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। ये इस सीरीज का दूसरा मैच है पहले मैच में इंडिया ने शानदार जीत हासिल की थी। इस मैच में कैसे बेहतरीन टीम बनाएं इसके लिए दोनों टीम की परफॉर्मेंस को अच्छे से देखना होगा तभी बेहतरीन टीम बन सकती है।
IN-W vs AU-W Performance
इस T20 सीरीज से पहले इंडिया और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खेली गई थी जिसमें की इंडिया एक भी मैच नहीं जीत पाई थी। लेकिन T20 के पहले ही मैच में इंडिया ने अच्छी वापसी की है और 9 विकेट से मैच को जीत है। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर T20 सीरीज पर कब्जा करने की पूरी कोशिश करेगी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया भी इस मैच को जीतकर सीरीज में बने रहने की पूरी कोशिश करेगी।
IN-W vs AU-W Pitch Report in Hindi
इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला T20 मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है लेकिन पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए और उस मैच को इंडिया ने 9 विकेट से जीत लिया। इस मैदान की डिटेल पिच रिपोर्ट देखने के लिए नीचे दी गयी पोस्ट पर क्लिक करें, जिसमे की इस मैदान के सारे रिकॉर्ड दिए गए है।
IN-W vs AU-W Dream11 Team Prediction
इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला मैच के लिए 22 खिलाड़ियों में से 11 ऐसी महिला खिलाड़ी को सलेक्ट करना है जोकि इस मैच में अच्छा परफॉर्मेंस कर सके। इसके लिए दोनों टीम की खिलाडियों की परफॉर्मेंस को देखते हुए एक प्रेडिक्टेड टीम यहां पर दे रहा हूँ।
IN-W vs AU-W Captain and Vice Captain
इस मैच के लिए Dream11 टीम तो बना ली है अब सही ख़िलाडो को कप्तान एंव उपकतान के लिए भी सलेक्ट करना जरूरी है जोकि इस मैच में बहुत अच्छा परफॉर्म कर सके। क्योंकि अगर Dream11 टीम बनाकर अच्छी रैंक लानी है तो सही खिलाड़ी का कप्तान होना बहुत जरूरी है। इस मैच में स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, ताहिला मकगार्थ, एशले गार्डनर और तितास संधू को कप्तान एंव उपकतान बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:
- The Gabba Brisbane Pitch Report: द गाबा ब्रिस्बेन पिच रिपोर्ट, बल्लेबाज या गेंदबाज किसी उड़ेंगी धज्जियां
- Hagley Oval Pitch Report: जानिए हेगले ओवल स्टेडियम पिच का मिजाज, बल्लेबाज या गेंदबाज कौन करेगा इस मैदान पर राज
- HEA vs HUR Dream11 Prediction: जानिए आज के मैच की डिटेल पिच रिपोर्ट, परफॉर्मेंस, हेड 2 हेड, Dream11 परडिक्शन, कप्तान एंव उपकप्तान
- India Ka Match Kab Hai: जानिए इंडिया का मैच कब है, कितने बजे है, किसके साथ है
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।