IND vs AFG 1st T20 Match Dream11 Prediction: इंडिया बनाम अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज शुरू हो रही है। इस सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को शाम 7 बजे पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम मोहाली में खेला जाएगा। इस मैच को लाइव जिओ सिनेमा, स्पोर्ट्स 18 और डीडी स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है।
IND vs AFG Performance
इंडिया और अफगानिस्तान के बीच खेला जाने वाला ये मैच इस T20 सीरीज का पहला मैच है। अगर दोनों टीम के पिछले 5 मैच को देखा जाए तो इंडिया ने 3 मैच और अफगानिस्तान ने 4 मैच जीते है। ये T20 सीरीज इंडिया में ही खेली जा रही है जिससे इंडिया को फायदा होने वाला है। वैसे भी इंडिया की टीम अफगानिस्तान के सामने एक मजबूत टीम मानी जाती है। वहीं अगर इनके हेड 2 मैच को देखा जाए तो इंडिया और अफगानिस्तान के बीच 4 T20 मैच खेले गए है जिसमें सभी मैच इंडिया ने ही जीते है।
IND vs AFG Pitch Report in Hindi
इंडिया बनाम अफगानिस्तान मैच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम मोहाली में खेला जाएगा और यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है जहां पर एक अच्छा स्कोर बनाया जा सकता है। मोहाली स्टेडियम की डिटेल पिच रेपोर्ट देखने के लिए नीचे दी गयी पोस्ट पर क्लिक करें जिसमें की इस स्टेडियम के सारे रिकॉर्डस को दीया गया है। इसमें आपको पता चल जाएगा कि इस मैदान पर कितना स्कोर बन सकता है और पेसर या स्पिनर किसे अच्छे विकेट मिलते है।
IND vs AFG Dream11 Team Prediction
इंडिया बनाम अफगनिस्तान मैच में Dream11 टीम बनाने से पहले दोंनो टीम की सारी डिटेल को अच्छे से देख लीजिए जिससे कि टीम बनाने में आसानी हो जाए। इस मैच में दोनों टीम के प्लेयर्स की परफॉर्मेंस को अच्छे से देख लें और जो खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में चल रहे है उन्हें ही अपनी टीम में शामिल करें। यहां पर एक प्रेडिक्टेड Dream11 टीम दे रहा हूँ जिसमें कि बेस्ट परफॉर्मेंस वाले खिलाड़ियों को ही शामिल किया है।

IND vs AFG Captain and Vice Captain Selection
इंडिया बनाम अफगानिस्तान मैच में किस खिलाड़ी को कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जाए समझ नहीं आ रहा है तो यहां पर कुछ बेस्ट परफॉर्मेंस वाले प्लेयर के नाम दे हूँ जोकि इस मैच में भी अच्छा कर सकते है। इस मैच में रोहित शर्मा, शुबमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रहमानुल्लाह गुरबाज़, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, नवीन-उल-हक और अर्शदीप सिंह को कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:
- SL vs ZIM Dream11 Prediction Today Match: जानिए आज के मैच की डिटेल पिच रिपोर्ट, टीम परफॉर्मेंस, हेड 2 हेड, Dream11 परडिक्शन, कप्तान एंव उपकप्तान
- HUR vs STR Dream11 Prediction: जानिए आज के T20 मैच की सटीक जानकारी, परफॉर्मेंस, हेड 2 हेड, पिच रिपोर्ट, Dream11 टीम, कप्तान एंव उपकप्तान – Australian Big Bash League 2024
- CM-W vs WB-W Dream11 Prediction: जानिए आज के मैच की सटीक जानकारी, परफॉर्मेंस, हेड 2 हेड, पिच रिपोर्ट, Dream11 परडिक्शन, कप्तान एंव उपकप्तान
- Kingsmead Durban Pitch Report: जानिए किंग्समीड डरबन की पिच का पूरा हाल, बल्लेबाज या गेंदबाज कौन होगा बेहाल
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।
