IND vs ENG T20 Match Pitch Report: T20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच इंडिया और इंग्लैंड के बीच में 27 जून को रात 8 बजे गुयाना नेशनल स्टेडियम खेला जाएगा। क्या आप भी मैच से पहले इस मैदान की पिच रिपोर्ट ढूंढ रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है। आज इस मैदान के बारे सब कुछ बताने वाला हूँ जिसकी मैच से पहले सभी को तलाश रहती है।
पिच बैटिंग है या बॉलिंग
Dream11 टीम बनाने से पहले सभी को यही जानना होता है कि गुयाना के स्टेडियम पर रन बन सकते है या फिर नहीं। क्योंकि इससे टीम में खिलाड़ियों को सलेक्ट करने में बहुत मदद मिलती है। इस मैदान की पिच संतुलित है यानी कि बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही मदद मिलती है। यहां पर पर बार एक छोटा स्कोर भी देखने को मिल जाता है। वैसे T20 मैच में यहां पर उच्च्तम स्कोर 193 रन ही बना है। इस पिच पर एवरेज स्कोर 146 रन है।
पिच पर पेसर या स्पिनर किन्हें अच्छी मदद मिलती है
गुयाना की पिच पर पेसर को स्पिनर से थोड़ी सी अधिक मदद मिलती है और वे अच्छे विकेट भी निकालते है। वहीं स्पिनर भी अच्छी विकेट निकाल लेते है। अगर पिछेल 10 मैच को देखा जाए जो यहां पर खेले गए है उसमें पेसर को 55% और स्पिनर को 45% विकेट मिले है।
गुयाना में कैसा रहेगा मौसम
इंडियन बनाम इंग्लैंड मैच के दौरान गुयाना को मौसम खराब रहने वाला है। मौसम की रिपोर्ट के अनुसार गुयाना में 93 प्रतिशत बारिश लगने को संभावना है। आसमान में बादल छाए रहेंगे और तापमान 23℃ के आसपास रहने वाला है।