IPL Ka Baap Kaun Hai: आईपीएल का बाप कौन है क्या आप इसके बारे में जानना चाहते है और गूगल पर इसके बारे में सर्च कर रहे है। IPL का बाप कौन है इसके बारे में बहुत सर्च किया जाता आई लेकिन शायद ही आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिली होगी। आज इस बारे में आपको सारी जानकारी मिलने वाली है इसके साथ ही ये भी पता चलेगा आईपीएल की कौन सी टीम में किसकी किसका बाप है। लेकिन इससे पहले आईपीएल के बारे में जो भी जरूरी जानकारी है वो जान लेते है।
IPL के बारे में जरूरी जानकारी
आईपीएल का पूरा नाम इंडियन प्रीमियर है जिसकी स्थापना 2007 में BCCI ने की थी। इस लीग में T20 मैच खेले जाते है और पहला सीजन 2008 में खेला गया था। IPL लीग हर साल खेली जाती है, इसमें 10 टीम हिस्सा लेती है। आईपीएल की सबसे सफल टीम मुम्बई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स है जिन्होंने 5-5 बार IPL का खिताब जीता है। गुजरात टाइटंस भी आईपीएल की एक मजबूत टीम क्योंकि GT ने अभी तक सिर्फ 2 आईपीएल सीजन खेले है जिसमें से एक मे खिताब जीता है दूसरे सीजन में फाइनल मैच खेला है। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली है उन्होंने 7263 रन बनाए है। वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल है उन्होंने 187 विकेट लिए है।
IPL Ka Baap Kaun Hai
IPL का बाप BCCI है क्योंकि 2007 में उसी ने आईपीएल लीग की स्थापना की थी। लेकिन अब कुछ लोग ये जानने के भी इछुक होंगे कि आईपीएल में ऐसी कौन सी टीम है जिसमे आईपीएल की बाप टीम कहा जा सकता है। आईपीएल के बाप तीन टीम को कहा जा सकता है जिसमें सबसे पहले नंबर मुम्बई इंडियंस है, दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स और तीसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस है। अब ये भी जान लेते है कि ये तीनों टीम ही आईपीएल के बाप क्यों है।
सबसे पहले ये जानते है कि मुंबई इंडियंस IPL की बाप क्यों है। मुंबई इंडियन्स आईपीएल की ऐसी टीम है जिसने सबसे पहले 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है। उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है। इसलिए इन दोनों टीम को आईपीएल के बाप कहा जा सकता है। गुजरात टाइटंस भी आईपीएल की बाप टीम है क्योंकि इस टीम ने अभी तक दो ही सीज़न खेले है जिसमें से एक मे IPL की ट्रॉफी अपने नाम की है और दूसरी बार फाइनल के लोए क्वालीफाइ भी किया है। इसलिए GT को भी आईपीएल के बाप कहा जा सकता है। अब ये भी जान लेते है कि कौन सी टीम किसकी बाप है।
गूगल पर ये सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है कि IPL का बाप कौन है, MI का बाप कौन है, CSK का बाप कौन है और GT का बाप कौन है। आईपीएल के बाप कौन है इसके बारे में तो हमने जान लिया है अब ये भी जान लेते है कि MI, CSK और GT का बाप कौन है।
MI Ka Baap Kaun Hai
MI का बाप इंडिया विन स्पोर्ट्स और रिलायंस इंडस्ट्री है यानी कि ये मुंबई इंडियंस की मालिक है। लेकिन कुछ लोग अब ये भी जानना चाहते होंगे कि मुंबई इंडियंस की बाप टीम कौन सी है जो इसे टक्कर दे सकती है। MI का बाप चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस को कहा जा सकता है क्योंकि MI के बाद CSK ऐसी टीम है जिसने 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। वहीं GT भी MI की बाप है क्योंकि जब से गुजरात टाइटंस की टीम आयी है तब से MI एक बार भी फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है। इसलिए CSK और GT ही MI की बाप है।
CSK Ka Baap Kaun Hai
CSK का बाप नारायणस्वामी श्रीनिवासन है यानी कि वो इस टीम के मालिक है। अब ये भी जान लेते है कि आईपीएल की टीम में CSK का बाप कौन है। CSK का बाप दो टीम को कहा जा सकता है।सबसे पहले CSK की बाप MI है क्योंकि मुंबई इंडियंस के बाद ही चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 बार आईपीएल के खिताब जीता है। इसके बाद CSK की बाप GT है गुजरात ने दो ही सीजन आईपीएल मैच खेला है क्योंकि ये एक नई टीम है और दोनों ही बार फाइनल के लिए क्वालीफाई भी किया है। गुजरात ने एक बार आईपीएल के खिताब भी जीता है इसलिए ये भी CSK की बाप टीम है।
GT Ka Baap Kaun Hai
GT का बाप सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स है वे एक कंपनी है जो इसकी मालिक है। अब ये भी जान लेते है कि आईपीएल में इसकी बाप टीम किसे कहा जा सकता है। गुजरात की बाप CSK है क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार गुजरात टाइटंस को फाइनल में हराया है, इसलिए CSK ही GT की बाप है। अब कुछ लोग ये भी सोच रहे होंगे कि MI GT की बाप क्यों नहीं है तो इतना जान लो कि जब से GT खेलने आयी है तब से MI ने एक भी बार फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं किया है।
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।
IPL Ka Baap Kaun Hai?
आईपीएल की बाप BCCI है इसकी स्थापना 2007 में हुई थी और इसका पहला सीजन 2008 में खेला गया था। अगर टीम में देखा जाए तो आईपीएल की बाप CSK, GT और MI है।
CSK Ka Baap Kaun Hai?
CSK की बाप गुजरात टाइटंस और मुम्बई इंडियंस है।
MI Ka Baap Kaun Hai?
MI का बाप चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस है।
GT Ka Baap Kaun Hai?
GT का बाप चेन्नई सुपर किंग्स है।