IRE-XI vs HUN Dream11 Prediction Today Match: आज के T10 मैच में किस तरह टॉप रैंक पर आया जा सकता है क्या अब भी जानना चाहते है तो इसके लिए सही तरीके से टीम को बनाना सीखना होगा और साथ ही ये भी जानना बहुत जरूरी है कि आज के मैच में किस खिलाड़ी को कप्तान बनाएं। क्योंकि टीम में कप्तान एंव उपकप्तान सही होना बहुत जरूरी है, तभी टॉप रैंक पर आ सकते है।
IRE-XI vs HUN Match Detail
League: Dream11 ECC T10
Match: Ireland-XI vs Hungary
Date: 7 October 2023
Time: 5:30 PM
Stadium: Cartama Oval, Spain
अगर आयरलैंड-XI और हंगरी की परफॉर्मेंस को देखा जाए तो दोनों ही टीम अच्छी फॉर्म में चल रही है। पिछले 5 मैच में से आयरलैंड-XI ने 4 मैच और हंगरी ने भी 4 ही मैच जीते है। हंगरी ने एक मैच आयरलैंड-XI के खिलाफ ही हारा है और उस मैच में आयरलैंड-XI ने 4.3 ओवर में ही मैच जीत लिया था। लेकिन हंगरी ने इस T10 में बहुत अच्छा परफॉर्मेंस दिया है और आज का मैच कोई भी टीम जीत सकती है।
IRE-XI vs HUN Pitch Report in Hindi
आयरलैंड-XI बनाम हंगरी मैच Cartama Oval स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर बैटिंग पिच देखने को मिलती है और एवरेज स्कोर 110 रन है। इस मैदान पर बड़े स्कोर भी।बनते है और 100 से नीचे छोटे स्कोर भी बनते है। क्योंकि ये T10 मैच है उस चक्कर में कई बार बड़ा स्कोर भी बन जाता है। इस पिच पर पेसर को स्पिनर से ज्यादा स्पोर्ट मिलता है और पेसर अच्छी विकेट भी निकालते है।
IRE-XI vs HUN Dream11 Team Captain and Vice Captain Selection
आज के मैच में किस प्लेयर को कप्तान बनाएं अगर समझ नहीं आ रहा तो कोई बात नहीं। मैं यहां पर कुछ प्लेयर के नाम देने वाला हूँ जो बेहतरीन परफॉर्मेंस कर रहे है और उन्हें आज के मैच में कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है। सीमस लिंच, ल्यूस डु प्लोय, टीम टेक्टर, और शेख रसिक बिन अहमद को कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है।
IRE-XI vs HUN Dream11 Team Prediction