ITA vs DEN Dream11 Prediction Today Match, आज के मैच में जाने किस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान नव उपकप्तान – Dream11 ECC T10

ITA vs DEN Dream11 Prediction Today Match: इटली बनाम डेनमार्क मैच आज शाम को 5:30 बजे कार्टामा ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में Dream11 टीम बनाने से पहले इस मैच के बारे में सारी डिटेल देख लो। जिसे देखकर एक बेहतरीन टीम बनाई जा सकती है।

Dream11 टीम बनाते समय अक्सर लोग गलती कर देते है जिससे कि वो बहुत ही कम किसी भी लीग जीत पाते है। इसलिए हमेशा मैच के बारे में अच्छे से रिसर्च करके ही टीम बनानी चाहिए। बेस्ट टीम बनाने के लिए पहले तो दोनों टीम की परफॉर्मेंस पता चाहिए जिससे कि दोनों टीम के बारे में पता चल सके कि कौन सी टीम अच्छी फॉर्म में चल रही है। इसके बाद पिच रिपोर्ट जरूर देखो क्योंकि पिच रिपोर्ट से पता चल जाता है कि आज के मैच में पिच कैसी रहने वाली है। अगर पिच के बारे में पूरी डिटेल मिल जाए तो बल्लेबाजों और गेंदबाज़ों को आसानी से सलेक्ट किया जा सकता है।

Join Whatsapp Channel

ITA vs DEN Team Performance

इटली और डेनमार्क की परफॉर्मेंस को देखा जाए तो दोनों ही टीम अच्छी फॉर्म में चल रही है। दोनों टीम के पास बेहतरीन खिलाड़ी है जो आज का मैच जीतने में सक्षम है। इस लीग में इटली ने अभी तक 4 मैच खेले है जिसमें से 3 मैच जीते है और एक मैच हार है, ये मैच इटली ने डेनमार्क के खिलाफ ही हारा है। वहीं डेनमार्क ने भी इस लीग में 4 मैच खेले है जिसमें से 3 मैच जीते है और एक मैच हारा है। पिछले मैच में डेनमार्क ने इटली के खिलाफ शानदार 9 विकेट से जीत हासिल की थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ITA vs DEN Pitch Report in Hindi

आज के मैच में जीतना है तो Cartama Oval पिच रिपोर्ट को ध्यान से देख लो और उसी के अनुसार अपनी टीम का सलेक्शन करना। इस मैदान पर बैटिंग पिच देखने को मिलती है जो बलेलबाजी करने के लिए अनुकूल है। इस मैदान पर एवरेज स्कोर 126 रन है। गेंदबाज़ी की बात जाए तो इस पिच पर पेसर को अच्छे विकेट मिलते है लेकिन जो क्वालिटी स्पिनर है वो भी विकेट निकाल लेते है। इस पिच रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए ही अपनी टीम बनाना।

ITA vs DEN Dream11 Team Prediction

ITA vs DEN मैच में जीत हासिल करनी है तो बेहतरीन टीम का सेलक्शन बहित जकरूरी है। दोनों टीम के 22 प्लयेर में से बेस्ट 11 का सलेक्शन करना है जिससे कि इस लीग को जीता जा सके। अगर वो 11 प्लयेर को अच्छे तरीके से सलेक्ट कर लिया तो जीत निश्चित है। अब इन 11 प्लेयर को कैसे सलेक्ट करना है नहीं पता है तो अच्छे से जान लो। पहले तो दोनों टीम की परफॉर्मेंस देख लो जिससे कि पता चल जाएगा कि कौन सी टीम ज्यादा मजबूत है।

उसके बाद पिच रिपोर्ट देखो जो मैंने बता दी है। क्योंकि पिच रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि बैटिंग पिच या या बॉलिंग पिच। उनकी के अनुसार बेस्ट 11 प्लेयर का सलेक्शन होगा। जैसा कि इस मैच में बैटिंग पिच है यानी किअच्छे बनेंगे और विकेट कम ही गिरेंगे और उसी के अनुसार टीम का सलेक्शन करना है।

ITA vs DEN Dream11 Team Captain and Vice Captain Selection

बेस्ट Dream11 सलेक्शन के साथ बेस्ट कप्तान एंव उपकप्तान का सलेक्शन भी बहुत ज्यादा जरूरी है। क्योंकि ये दोनों प्लेयर डेढ़ गुना और दोगुना पॉइंट देते है जिससे कि रैंक बहुत जल्दी ऊपर आती है। पहले 22 प्लेयर में से बेस्ट 11 को सलेक्ट करना है फिर उनमें से उन दो को सलेक्ट करना है जो बेहतरीन परफॉर्मेंस कर रहे हो ज्यादातर मैच में, जैसे कि आज के मैच में इन प्लेयर को कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है।

  • अमीर शरीफ
  • राजमानी सिंह संधू
  • लकी मालिक
  • ईशान करीमी
ITA vs DEN Dream11 Prediction Today Match
ITA vs DEN Dream11 Prediction Today Match, आज के मैच में जाने किस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान नव उपकप्तान – Dream11 ECC T10