JB Marks Oval Potchefstroom Pitch Report: जेबी मार्क्स ओवल पोटचेफस्ट्रूम स्टेडियम साउथ दक्षिण अफ्रीका में है। इस स्टेडियम को सेडगर्स पार्क (Sedgars Park) और सेनवेस पार्क (Senwes Park) के नाम से भी जाना जाता है। जेबी मार्क्स ओवल में एक साथ 18000 दर्शक मैच देख सकते है। अगर आपको महिला वनडे पिच की सटीक जानकारी चाहिए तो आप बिलकुल सही वेबसाइट पर आए है यहां पर सभी स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट मिल जाएगी।
JB Marks Oval Potchefstroom Pitch Report in Hindi
जेबी मार्क्स ओवल पोटचेफस्ट्रूम स्टेडियम में ये देखा जाए कि पेसर या स्पिनर को किसे अच्छे विकेट मिलते है तो जान लो इस पिच पर पेसर को अच्छी मदद मिलती है और वो स्पिनर से अधिक विकेट निकाल सकते है। वहीं स्पिनर भी इस पिच पर विकेट निकालते है इस बात को भी ध्यान में रखना।
JB Marks Oval Potchefstroom Pitch Report – Batting or Bowling Pitch
जेबी मार्क्स ओवल पोटचेफस्ट्रूम स्टेडियम की पिच एक बैलेंस्ड पिच है जहाँ पर बल्लेबाजों और गेंदबाज़ों दोनों को ही अच्छी मदद मिलती है। लेकिन कई बार इस स्टेडियम की पिच पर बहुत ही कम स्कोर भी देखने को मिले है। इस मैदान पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 196 रन और दुसरी पारी का एवरेज स्कोर 163 रन है।
JB Marks Oval Potchefstroom Pitch Report – Highest and Lowest Score
जेबी मार्क्स ओवल पोटचेफस्ट्रूम स्टेडियम में कम और ज्यादा कितना स्कोर बन सकता है इसके बारे में भी जानकारी होना बहुत जरूरी है। इस मैदान पर महिला वनडे मैच में अभी तक का उच्च्तम स्कोर 300 रन बना है जिसे इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया है और न्यूनतम स्कोर 63 रन बना है जिसे साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया है। इससे पता चलता है कि इस पिच पर ज्यादा और बहुत कम दोनों ही स्कोर देखने को मिलते है।
JB Marks Oval Potchefstroom Pitch Report – Win 1st Bat or Bowl
जेबी मार्क्स ओवल पोटचेफस्ट्रूम स्टेडियम में पहली पारी में बल्लेबाजी या गेंदबाज़ी करने वाली टीम में से कौन सी टीम ज्यादा मैच जीतती है अगर इसके बारे में भी सही जानकारी पता हो तो पहले ही ये जाना जा सकता है कि आज के मैच में कौन सी टीम जीत सकती है। इस मैदान पर अभी तक 13 महिला इंटरनेशनल वनडे मैच खेले गए है जिसमें से पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 मैच और गेंदबाजी करने वाली टीम ने 8 मैच जीते है।
JB Marks Oval Potchefstroom Stats, ODI Records
Location: Potchefstroom South Africa
Capacity: 18000
1s Inning Average Score: 196
2nd Inning Average Score: 163
Highest Score: 300-4
Lowest Score: 63-10
Highest Chased: 241-1
Lowest Defended: 225-7
Total Match: 13
Win 1st Batting: 5
Win 1st Bowling: 8
ये भी पढ़ें:
- Perth Stadium Pitch Report: पर्थ स्टेडियम में कौन मारेगा बाजी, बल्लेबाजों का चमकेगा बल्ला या गेंदबाज लगाएंगे विकेट की झड़ियाँ
- Eden Park Auckland Pitch Report: जानिए ईडन पार्क ऑकलैंड पिच का मिजाज, बरसेंगे रन या उड़ेंगी धज्जियां
- Buffalo Park East London Pitch Report: जानिए बफ़ेलो पार्क पूर्वी लंदन स्टेडियम की सटीक जानकारी, बल्लेबाज करेंगे कमाल या गेंदबाज मचाएंगे धमाल
- CSK Ka Baap Kaun Hai: जानिए चेन्नई सुपर किंग्स का बाप कौन है
- Sharjah Cricket Stadium Pitch Report: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।