JSK vs MICT Dream11 Prediction: जानिए आज के T20 मैच में कैसे बनाएं टीम, किस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान एंव उपकप्तान – SA20 League 2024

JSK vs MICT Dream11 Prediction: जॉबर्ग सुपर किंग्स बनाम एमआई केप टाउन मैच 13 जनवरी को शाम 5 बजे वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लाइव स्पोर्ट्स 18 और जिओ सिनेमा पर देखा जा सकता है। अगर किसी भी मैच में Dream11 टीम बनाकर अच्छी रैंक लानी है तो उस मैच के बारे में अच्छी तरह से रिसर्च करके ही टीम बनाएं।

JSK vs MICT Performance

जॉबर्ग सुपर किंग्स बनाम एमआई केप टाउन की परफॉर्मेंस को देखा जाए तो दोनों ही टीम ने अभी तक इस सीजन में 1-1 मैच खेला है। जॉबर्ग सुपर किंग्स का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था वहीं एमआई केप टाउन उस मैच को हार गई थी। अगर दोनों टीम के पिछले 5 मैच को देखा जाए तो जॉबर्ग सुपर किंग्स ने 4 मैच और एमआई केप टाउन ने एक भी मैच नहीं जीता है।

JSK vs MICT Head 2 Head

जॉबर्ग सुपर किंग्स बनाम एमआई केप टाउन के हेड 2 हेड रिकॉर्ड को भी देख लेते है ताकि पता चल सके कि एक दूसरे के खिलाफ इनका कैसा प्रदर्शन रहता है। अभी तक दोनों टीम के बीच सिर्फ दो हेड 2 हेड मैच खेले गए है और दोनों ही टीम ने 1-1 मैच जीता है। SA20 लीग 2023 ।के ही शुरू हुई थी और इस इस लीग का दूसरा सीजन है। इसलिए दोनों टीम के बीच कम ही हेड 2 हेड मैच खेले गए है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

JSK vs MICT Pitch Report in Hindi

जॉबर्ग सुपर किंग्स बनाम एमआई केप टाउन मैच वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इस स्टेडियम में बैटिंग पिच देखने को मिलती है यानी कि बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलती है और एक अच्छा स्कोर इस मैदान पर बनाया जा सकता है। इस स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट देखनी है तो उस पोस्ट का लिंक नीचे दे दिया है। उस पर क्लिक कर वांडरर्स स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट देख सकते है जिसमें की सारे रिकॉर्ड दिए गए है।

JSK vs MICT Top Pick Player Performance

फाफ डु प्लेसिस: फाफ डु प्लेसिस बेहतरीन बल्लेबाज है और एक बड़ा आकर बनाने की क्षमता भी रखते है। एमआई केप टाउन के खिलाफ रिकॉर्ड कुछ अच्छे नहीं है, 2 मैच में सिर्फ 8 रन बनाए है। लेकिन इस मैदान पर रिकॉर्ड बहुत अच्छे है 7 मैच में 311 रन बनाए है जिसमें एक शतक और 3 अर्दश्तक शामिल है।

रीज़ा हेंड्रिक्स: रीज़ा हेंड्रिक्स भी वैसे तो अच्छे बल्लेबाज है लेकिन एमआई केप टाउन के खिलाफ इनके भी रिकॉर्ड बहुत खराब है 2 मैच में सिर्फ रन बनाए है। इस मैदान पर रिकॉर्ड बहुत अच्छे है 15 मैच में 467 रन बनाए है जिसमें 1 शतक और 3 अर्दश्तक शामिल है।

ल्यूस डु प्लोय: ल्यूस डु प्लोय अच्छे बल्लेबाज है, एमआई केप टाउन के खिलाफ 2 मैच में 102 रन बनाए है। वहीं इस मैदान पर 5 मैच में 167 रन बनाए है जिसमें 2 अर्दश्तक शामिल है और उच्च्तम 81 रन है।

गेराल्ड कोएत्ज़ी: गेराल्ड कोएत्ज़ी अपनी शानदार गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते है। एमआई केप टाउन के खिफ 2 मैच में 5 विकेट लिए है। वहीं इस मैदान पर 6 मैच 10 विकेट लिए है और 2 बार 3 विकेट भी ले चुके है।

नांदरे बर्गर: नांदरे बर्गर भी अच्छे गेंदबाज है, इन्होंने एमआई केप टाउन के खिलाफ एक भी मैच नहीं खेला है लेकिन इस मैदान पर 4 मैच में 3 विकेट लिए है।

इमरान ताहिर: इमरान एक ऐसे गेंदबाज है जो हर मैच में विकेट निकालने में सक्षम है। एमआई केप टाउन के खिलाफ इमरान ने अभी तक कोई मैच नहीं खेला है लेकिन इस मैदान पर 2 मैच में 5 विकेट लिए है।

एरोन फांगिसो: एरोन भी अच्छी गेंदबाज़ी करवा लेते है ज्यादातर ये हर मैच में विकेट निकाल ही लेते है और कई बार 4-4 विकेट भी के चुके है। एमआई केप टाउन के खिलाफ एक मैच खेला है जिसमें इन्हें कोई विकेट नहीं मिली थी। इस मैदान पर 8 मैच में 9 विकेट लिए है।

रासी वैन डेर डुसेन: रासी वैन अच्छे बल्लेबाज है और अच्छे रन भी बना सकते है। जॉबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ 2 मैच में सिर्फ 34 रन बनाए है। लेकिन इस मैदान पर रिकॉर्ड काफी अच्छे है 13 मैच में 446 रन बनाए है जिसमें 3 अर्दश्तक शामिल है और उच्च्तम 96 रन बनाए है।

रयान रिकेलटन: रयान भी कभी-कभी अच्छी पारी खेल लेते है जैसा कि उन्होंने पिछले मैच में 84 रनों की शानदार पारी खेली। जॉबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ 1 मैच में 21 रन बनाए है। इस मैदान पर 6 मैच में 113 रन बनाए है और उचचतम 45 रन है।

लियाम लिविंगस्टोन: लियाम एक ऐसे प्लेयर है जो कभी भी बैटिंग और बॉलिंग से अच्छा परफॉर्म कर सकते है। इस मैदान पर एक मैच में 21 रन बनाए है और कोई विकेट नहीं लिया है।

सैम कुरेन: सैम कुरेन बल्ले से तो कभी-कभी ही अच्छा प्रदर्शन कर पाते है लेकिन गेंदबाज़ी अच्छी करते है। जॉबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ 2 मैच में 2 विकेट लिए है और इस मैदान पर एक मैच में 2 विकेट लिए है।

कागिसो रबाडा: कागिसो रबाडा एक बेहतरीन और शानदार गेंदबाज है जोकि हर मैच में विकेट निकालने की क्षमता रखते है। जॉबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ 2 मैच में 2 विकेट लिए है। इस मैदान पर 10 मैच में 11 विकेट लिए है और एक बार 3 वीकेट भी ले चुके है।

JSK vs MICT Dream11 Team Prediction

जॉबर्ग सुपर किंग्स बनाम एमआई केप टाउन मैच में टीम बनाने से पहले जो भी जानकारी ऊपर दी है वो अच्छे से देख लो फिर उसके बाद ही अपनी Dream11 टीम बनाएं। इस डिटेल के साथ आप खुद भी बेहतरी टीम बना सकते है। लेकिन फिर भी यहां पर एक परडिक्टेड Dream11 टीम दे रहा हूं।

JSK vs MICT Dream11 Prediction: जानिए आज के T20 मैच में कैसे बनाएं टीम, किस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान एंव उपकप्तान - SA20 League 2024
JSK vs MICT Dream11 Prediction: जानिए आज के T20 मैच में कैसे बनाएं टीम, किस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान एंव उपकप्तान – SA20 League 2024

JSK vs MICT Dream11 Captain and Vice Captain

कप्तान एंव उपकप्तान का सलेक्शन हमेशा ही अच्छी तरह से रिसर्च करने में बाद ही करें। क्योंकि यही दो खिलाड़ी सबसे ज्यादा पॉइंट भी देते है।  इनका सलेक्शन करने के पहले एक बार पिच रिपोर्ट को भी अच्छे से जरूर देख लें इस मैच में फाफ डु प्लेसिस, रीज़ा हेंड्रिक्स, गेराल्ड कोएत्ज़ी, इमरान ताहिर, रासी वैन डेर डुसेन, सैम कुरेन, कागिसो रबाडा और लियाम लिविंगस्टोन को कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है। लियाम लिविंगस्टोन थोड़ा सा रिस्की हो सकते है।

ये भी पढ़ें:

क्रिकेट न्यूज़पिच रिपोर्टपरडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।