KAR vs LAH Dream11 Prediction: जानिए आज के मैच की सटीक जानकारी, परफॉरमेंस, हेड 2 हेड, Dream11 टीम, कप्तान एंव उपकप्तान

KAR vs LAH Dream11 Prediction: पाकिस्तान सुपर लीग का 26वां मैच कराची किंग्स और लाहौर कलंदर के बीच में 9 मार्च को शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। इस मैच में अगर Dream11 टीम बनाने की सोच रहे हो तो दोनों टीम के बारे में अच्छे से जान लीजिए। इसके साथ ही पिच रिपोर्ट को भी जरूर देख लें जिससे कि टीम बनाने में आसानी होती है।

KAR vs LAH Performance

दोनों टीम की परफॉरमेंस को देखा जाए तो कराची किंग्स की परफॉरमेंस अभी तक कुछ खास नहीं रही है और लाहौर कलंदर तो बहुत ज्यादा खराब फॉर्म में चल रही है। अभी तक इस सीजन में KAR ने 8 मैच खेले है जिसमें से 3 मैच जीते है और 5 हारे है। वहीं LAH ने भी 8 मैच खेले है जिसमें से 1 मैच जीता है, 6 मैच हारे है और 1 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।

KAR vs LAH Head 2 Head

अब कराची किंग्स और लाहौर कलंदर के हेड 2 हेड भी देख लेते है इससे भी दोनों टीम के बारे में काफी कुछ पता चल जाता है। दोनों टीम के पिछले 10 हेड 2 हेड मैच को देखा जाए तो 7 मैच KAR ने और 3 मैच LAH ने जीते है। इस सीजन में भी इनके बीच में एक मैच खेला गया है जिसे कराची किंग्स ने ही जीता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

KAR vs LAH Pitch Report in Hindi

कराची किंग्स बनाम लाहौर कलंदर मैच नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर बैटिंग पिच देखने को मिलती है यानी की एक अच्छा स्कोर बनाया जा सकता है। इस सीजन में KAR ने इस मैदान पर 3 मैच खेले है जिसमें से एक भी मैच नहीं जीता है वहीं LAH का यहां पर ये पहला मैच है। कराची किंग्स ने तीनों ही मैच 160 से ऊपर ही स्कोर बनाया है। नेशनल स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट देखने के लिए निकजे दी गयी पोस्ट पर क्लिक करें, इसमें इस स्टेडियम के सभी रिकॉर्ड दिए गए है।

National Stadium Karachi Pitch Report: जानिए नेशनल स्टेडियम कराची पिच का हाल, बल्लेबाज या गेंदबाज कौन होगा बेहाल

KAR vs LAH Dream11 Team Prediction

कराची किंग्स बनाम लाहौर कलंदर मैच में Dream11 टीम बनाने से पहले दोनों टीम की परफ़ॉर्मेन्स और पिच रिपोर्ट को अच्छे से देख लीजिए जोकि आपको इसी पोस्ट में मिल जाएगी। इस मैच के लिए सभी रिकॉर्ड को देखते हुए एक परडिक्टेड Dream11 टीम बनाई है जिसे आप भी देख सकते है।

KAR vs LAH Dream11 Prediction: जानिए आज के मैच की सटीक जानकारी, परफॉरमेंस, हेड 2 हेड, Dream11 टीम, कप्तान एंव उपकप्तान
KAR vs LAH Dream11 Prediction: जानिए आज के मैच की सटीक जानकारी, परफॉरमेंस, हेड 2 हेड, Dream11 टीम, कप्तान एंव उपकप्तान

विकेट कीपर: साहिबज़ादा फरहान
बल्लेबाज: जेम्स विंस, रासी वेन डूर-डूसेन, कीरोन पोलार्ड
ऑल राउंडर: शोएब मलिक, डेविड विज, अहसन हफ़ीज़
गेंदबाज: शाइन अफरीदी, हसन अली, ज़मान खान, मीर हमजा

KAR vs LAH Captain and Vice Captain

इस मैच के लिए Dream11 टीम तो बना ली है अब सही खिलाड़ी को कप्तान एंव उपकप्तान बनाना है जो असीसीजे पॉइंट्स दे सके। सभी खिलाड़ियों के रिकॉर्डस को देखते हुए इस मैच में कुछ टॉप प्लेयर को सलेक्ट किया है जो भजत अच्छा कर सकते है। KAR vs LAH मैच में साहिबज़ादा फरहान, रासी वेन डूर-डूसेन, कीरोन पोलार्ड, डेविड विज, शाइन अफरीदी, हसन अली और ज़मान खान को कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:

क्रिकेट न्यूज़पिच रिपोर्टपरडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।