KFL vs JK Dream11 Prediction: लंका प्रीमियर लीग का 11वां मैच कैंडी फाल्कन्स और जाफना किंग्स के बीच में 9 जुलाई को शाम 3 बजे खेला जाएगा। इस मैच में बेहतरीन टीम बनाना चाहते है तो यहां पर दोनों टीम की सारी जानकारी देने वाला हूँ जिससे कि Dream11 टीम बनाना आसान हो जाएगा। इसके साथ ही पिच रिपोर्ट और परडिक्टेड ड्रीम11 टीम भी देने वाला हूँ।
KFL vs JK परफॉरमेंस
कैंडी फाल्कन्स और जाफना किंग्स की परफॉरमेंस को देखा जाए तो JK ने 4 मैच खेले है जिसमें से 3 मैच जीते है और 1 मैच हारा है। वहीं KFL ने भी 4 मैच खेले है जिसमें से 1 मैच जीता है और 3 मैच हारे है। जाफना किंग्स पॉइंट टेबल पर टॉप पर बनी हुई है और कैंडी फाल्कन्स पॉइंट टेबल पर सबसे नीचे है।
KFL vs JK हेड 2 हेड
कैंडी फाल्कन्स और जाफना किंग्स के हेड 2 हेड रिकॉर्ड को देखा जाए तो पिछले 10 हेड 2 हेड मैच में से 6 मैच KFL ने और 4 मैच JK ने जीते है। लेकिन अभी KFL बहुत खराब फॉर्म में चल रही है इस बात को भी ध्यान में रखते हुए अपनी टीम बनाएं।
KFL vs JK पिच रिपोर्ट
कैंडी फाल्कन्स बनाम जाफना किंग्स मैच रंगरी दांबुल्ला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी है और एक अच्छा स्कोर बनाया जा सकता है। अगर एवरेज स्कोर की बात की जाए तो 193 रन है। गेंदबाज़ी में पेसर को स्पिनर ने अधिक मदद मिलती है और वो एक अच्छा स्कोर बना सकते है। इस मैदान पर लंका प्रीमियर लीग के 5 मैच खेले गए है जिसमें से 3 मैच पहले गेंदबाज़ी और 2 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है।
KFL और JK टीम के टॉप खिलाड़ी जिन्होंने 2024 में बहुत अच्छा कर रहे
दिनेश चांदीमल, आंद्रे फ्लेचर, एंजेलो मैथ्यूस, वनिन्दू हसरंगा, पथुम निस्संका, अविष्का फर्नान्डो, अज़्मतुल्लाह उमरजई, फिन एलन और प्रमोद मदुशन ऐसे खिलाड़ी है जो बहुत अच्छा कर रहे है। कमिन्दू मेंडिस, दासुन शनाका, चरित असलंका और अशीथ फर्नान्डो जैसे खिलाड़ी डिफरेंशियल निकल के आ सकते है।
KFL vs JK ड्रीम11 टीम

KFL vs JK कप्तान एंव उपकप्तान
अगर कप्तान एंव उपकप्तान की बात की जाए तो एंजेलो मैथ्यूस, वनिन्दू हसरंगा, दिनेश चांदीमल, पथुम निस्संका, अज़्मतुल्लाह उमरजई और अविष्का फर्नान्डो को बना सकते है।
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।
ये भी पढ़ें:
- Salem Cricket Foundation Stadium Pitch Report: सलेम क्रिकेट फाउंडेशन स्टेडियम पिच रिपोर्ट
- Church Street Park Pitch Report: जानिए चर्च स्ट्रीट पार्क मैदान पर किसका होगा राज, बल्लेबाज या गेंदबाज कौन करेगा कमाल
- Grand Prairie Stadium Pitch Report: जानिए ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम की पिच का हाल, बल्लेबाज या गेंदबाज कौन ढायेगा कहर
- Harare Sports Club Pitch Report: जानिए हरारे स्पोर्ट्स क्लब पिच का मिजाज, बल्लेबाजों का चलेगा बल्ला या गेंदबाज करेंगे हल्ला
