Kingsmead Durban Pitch Report: किंग्समीड डरबन स्टेडियम डरबन साउथ अफ्रीका में है। इस स्टेडियम की क्षमता ( Capacity) 25000 दर्शकों की है। इस स्टेडियम को हॉलीवुडबेट्स किंग्समीड स्टेडियम (Hollywoodbets Kingsmead Stadium) के नाम से भी जाना है। आज इस स्टेडियम की T20 इंटरनेशनल और SA20 लीग की डिटेल पिच रिपोर्ट देने वाला हूँ इसलिए मैच से पहले एक बार जरूर देख लें।
Kingsmead Durban Pitch Report in Hindi
किंग्समीड डरबन स्टेडियम की पिच दोमट मिट्टी से बनी है और उसके ऊपर हरी घास है इस तरह की पिच गति और उछाल को संतुलित करती है। इस पिच पर बल्लेबाजों और तेज गेंदबाज़ों को भी अच्छी मदद करती है। इस पिच पर पेसर को स्पिनर के मुकाबले अच्छे विकेट मिलते है, वहीं स्पिनर को इस पिच पर बहुत कम ही विकेट मिलते है।
Kingsmead Durban Pitch Report – Batting or Bowling
किंग्समीड डरबन की पिच बल्लेबाजों के लिए बहुत अच्छी है वो इस मैदान पर एक बड़ा स्कोर भी बना सकते है। इस पिच पर ज्यादातर समय स्कोर 150 से ऊपर ही बनता है बहुत ही कम चान्सेस है कि एक छोटा स्कोर देखने को मिले। इस मैदान पर 2 बार 200 से ऊपर और 2 बार 100 से नीचे भी स्कोर बना है। किंग्समीड डरबन स्टेडियम पर T20 मैच में पहली पारी का औसतन स्कोर 152 रन और दूसरी पारी का औसतन स्कोर 132 रन है। वहीं SA20 लीग में पहली पारी औसत स्कोर 166 रन और दूसरी पारी औसत स्कोर 152 रन बना है।
Kingsmead Durban Pitch Report – High and Low Score
किंग्समीड डरबन स्टेडियम पर T20 इंटरनेशनल मैच में आभी तक उच्चतम स्कोर 226 रन बना है जिसे ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया है और न्यूनतम स्कोर 73 रन बना है जिसे केन्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया है। वहीं इस मैदान पर SA20 लीग में अभी तक उच्च्तम स्कोर 216 रन बना है जिसे डरबन सुपर जाइंट्स ने पार्ल रॉयल्स के खिलाफ बनाया है और न्यूनतम स्कोर 80 रन बना है जिसे डरबन सुपर जायंट्स ने प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ बनाया है।
Kingsmead Durban Pitch Report – Win 1st Bat or Bowl
किंग्समीड डरबन स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी या गेंदबाज़ी, कौन सी टीम ज्यादा मैच जीतती है इसके बारे में पता हो तो काफी हद तक मैच को परडिक्ट किया जा सकता है कि आज के मैच में क्या होने वाला है। किंग्समीड डरबन में 17 T20 इंटरनेशनल मैच खेले गए है जिसमें से 8 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने, 8 मैच पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने जीते है और एक मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ है। वहीं अगर SA20 लीग की बात की जाए तो किंग्समीड डरबन में 7 मैच खेले गए है जिसमें से 3 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाले ने जीते है और 4 ही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते है।
Kingsmead Durban Stats, T20 Records
Location: Durban, South Africa
Capacity: 25000
1s Inning Average Score: 152
2nd Inning Average Score: 132
Highest Score: 226-6
Lowest Score: 73-10
Highest Chased: 191-5
Total Match: 17
Win 1st Batting: 8
Win 1st Bowling: 8
Super Over: 1
Kingsmead Durban Pitch Report – SA20 League Records
1s Inning Average Score: 166
2nd Inning Average Score: 152
Highest Score: 216-4
Lowest Score: 80-10
Highest Chased: 169-5
Lowest Defended: 190-6
Total Match: 7
Win 1st Batting: 3
Win 1st Bowling: 4
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।
ये भी पढ़ें:
- Sylhet International Cricket Stadium Pitch Report: जानिए सिलहट इंटरनेशनल स्टेडियम पिच का मिजाज, बरसेंगे रन या उड़ेंगी धज्जियां
- Sheikh Zayed Stadium Pitch Report: जानिए शेख ज़ायद स्टेडियम पिच का मिजाज, बल्लेबाज या गेंदबाज किसका होगा राज़
- Sharjah Cricket Stadium Pitch Report: जानिए शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पिच का मिजाज, बल्लेबाज या गेंदबाज कौन करेगा कमाल
- Today Match Pitch Report: आज के मैच की पिच रिपोर्ट