KKR vs GT Dream11 Prediction: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच 21 अप्रैल को शाम 7 बजकर 30 मिनट पर ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा, यह स्टेडियम कोलकाता का होम ग्राउंड है जहां पर वह अच्छा कर सकती है। कोलकाता अपना पिछला मैच हार कर आई है वहीं गुजरात जीत कर आई है। अगर पॉइंट टेबल की बात की जाए तो गुजरात नंबर एक पर है और कोलकाता छठे नंबर पर है।
KKR vs GT Performance
सबसे पहले दोनों टीम की परफॉरमेंस को देख लेते है जिससे कि पता चल सके कि इस आईपीएल दोनों का कैसा हाल रहा है। कोलकाता ने अभी तक 7 मैच खेले है जिसमें से 3 मैच जीते है और 4 मैच हारे है। वहीं गुजरात ने भी 7 मैच खेले है जिसमें से उसने 5 मैच जीते है और 2 मैच हारे है। इससे पता चलता है कि गुजरात की फॉर्म बहुत अच्छी है लेकिन ये मैच कोलकाता के में ही हो रहा है जिससे कि उन्हें कुछ फायदा मिल सकता है।
KKR vs GT Head 2 Head Records
दोनों टीम की परफॉर्मंस देखने के बाद अब इनके हेड 2 हेड रिकॉर्ड भी देख लेते है जिससे कि पता चल सके जब भी इनका आमना सामना होता है तो किस टीम ने ज्यादा अच्छा किया है। अभी तक दोनों टीम के बीच में 3 मैच खेले गए है जिसमें से 1 मैच कोलकाता ने और 2 मैच गुजरात ने जीते है।
KKR vs GT Pitch Report
कोलकाता बनाम गुजरात मैच ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलती है और एक अच्छा स्कोर देखने को मिल सकता है। अगर गेंदबाज़ी की बात की जाए तो पेसर को अच्छी मदद मिलती है और वो अच्छे विकेट निकाल सकते है। लेकिन स्पिनर भी गेम में आ सकते है इसलिए क़वालटी स्पिनर्स को अपनी टीम में जरूर रखें।
KKR vs GT Dream11 Team Prediction
इस मैच के लिए एक बेस्ट टीम यहां पर दे रहा हूँ जो कि एक सेफ टीम है। अगर रिस्की टीम बनाना चाहते है तो कुछ बड़े खिलाड़ियों को ड्रॉप करके भी जा सकते है और मिडिल ऑर्डर से खिलाड़ियों को स्लेट कर सकते है। इस मैच में कप्तानी के लिए दोनों टीम के टॉप ऑर्डर में से किसी भी सलेक्ट कर सकते है।
