LKN vs DC पिच रिपोर्ट: इकाना स्टेडियम में कैसी रहेगी पिच, बल्लेबाज या गेंदबाज किसका होगा बोलबाला

आईपीएल का अगले मैच LKN और DC के बीच में इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर आप किसी भी फैंटेसी एप्लिकेशन पर टीम बनाकर खेलते है तो मैच से पहले पिच रिपोर्ट जानना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है। क्योंकि इससे टीम बनाने में काफी मदद मिलती है और पिच के बारे में भी काफी कुछ पता चल जाता है। इकाना स्टेडियम लखनऊ सुपर जाइंट्स का घरेलू मैदान है।

इकाना के स्टेडियम में आईपीएल 2024 के अभी 2 मैच खेले गए है और ये दोनों ही मैच LKN ने ही जीते है। लखनऊ ने इन दोनों ही मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बहुत अच्छा स्कोर भी बनाया है। पहला मैच लखनऊ ने पंजाब के साथ खेला था, उस मैच LKN ने 8 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए और पंजाब 5 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 178 रन ही बना पाई। वहीं दूसरा मैच गुजरात के खिलाफ खेला, उस मैच में LKN ने 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। लेकिन गुजरात 130 रन पर ही ऑल आउट हो गयी।

इस रिकॉर्ड्स से पता चलता है अगर लखनऊ पहले बल्लेबाजी करती है तो एक अच्छा स्कोर देखने को मिल सकता है। लेकिन इसके विपरीत अगर दिल्ली पहले बल्लेबाजी करती है तो कुछ भी हो सकता है। क्योंकि इस मैदान पर बड़े और छोटे दोनों स्कोर देखने को मिलते है। लखनऊ ने इस मैदान पर आईपीएल के 8 मैच खेले गए है जिसमें से 6 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है और 2 मैच पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम ने जीते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इन 8 मैच में से 5 मैच लखनऊ ने ही जीते है इससे पता चलता है कि इस मैच में भी ज्यादा जीतने के चान्सेस लखनऊ के ही है। अगर गेंदबाज़ी को बात की जाए तो पिछले 10 मैच में 56% विकेट पेसर ने और 44% विकेट स्पिनर ने लिए है। इससे पता चलता है कि इस स्टेडियम पर पेसर को स्पिनर से अधिक मदद मिलती है लेकिन स्पिनर भी अच्छे विकेट निकाल लेते है।