LKN vs GT Dream11 Prediction: जानिए आज के मैच की डिटेल पिच रिपोर्ट, परफॉरमेंस, हेड 2 हेड, Dream11 टीम, कप्तान एंव उपकप्तान

LKN vs GT Dream11 Prediction: आईपीएल 2024 के 21वां मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच में 7 अप्रैल को अहम 7:30 बजे खेला जाएगा। अगर इस मैच में टीम बनाने की सोच रहे है तो सबसे पहले दोनों टीम की परफॉरमेंस और हेड 2 हेड को अच्छे देख लें। उसके पिच पिच रिपोर्ट को देखना भी बहुत जरूरी है तभी एक परफेक्ट टीम बनाई जा सकती है।

LKN vs GT Performance

सबसे पहले लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस की परफॉरमेंस को देख लेते  है जिससे पता चल सके कि कौन सी टीम ज्यादा अच्छी फॉर्म में चल रही है। अभी तक इस सीजन में LKN ने 3 मैच खेले है जिसमें से 2 मैच जीते है और 1 मैच हारा है। वहीं GT ने 4 मैच खेले है जिसमें से 2 मैच जीते है और 2 मैच हारे है।

LKN vs GT Head 2 Head

लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस के हेड 2 हेड रिकॉर्ड भी देख लेते है जिससे पता चल सके कि जब भी इनका आमना सामना होता है तो कौन सी टीम ने ज्यादा मैच जीते है। इनके बीच में 4 हेड 2 हेड मैच खेले गए है और चारों ही मैच GT ने ही जीते है। इससे पता चलता है कि GT के हेड 2 हेड रिकॉर्ड LKN के खिलाफ बहुत अच्छे है। वैसे दोनों टीम के पास अच्छे खिलाड़ी है जो मैच को जीतने की क्षमता रखते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LKN vs GT Pitch Report in Hindi

लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर सन्तुलित पिच देखने को मिलती है यानी कि बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही अच्छी मदद मिलती है। लेकिन पिछले मैच में इस मैदान पर 198 रनों के एक अच्छा स्कोर देखने को मिला था जिसे LKN ने ही बनाया था और पंजाब सिर्फ 178 रन ही बना पाई थी। इकाना क्रिकेट स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट देखना चाहते है तो उसके ऊपर मैंने एल्ग से पोस्ट लिखी है। उस पोस्ट का लिंक यहां पर दे रहा हूँ जिसमें की आपको इस स्टेडियम के सभी रिकॉर्ड मिल जाएंगे।

Ekana Stadium Pitch Report: जानिए इकाना स्टेडियम की पिच पर बरसेंगे रन या विकेट की लगेगीं झड़ियाँ

LKN vs GT Probable Playing 11

LKN: केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, मयंक यादव, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, मणिमारन सिद्धार्थ।

GT: डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, शुबमन गिल, विजय शंकर, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, राहुल तेवतिया राशिद खान, उमेश अहमद, नूर अहमद, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा।

LKN vs GT Dream11 Team Prediction

इस मैच के बारे में अच्छी तरह से सब कुछ जानने के बाद एक ऐसी टीम बनानी है। जिसमें दोनों टीम के 22 खिलाड़ियों में से 11 ऐसे खिलाड़ी टीम में शामिल करने है जो अच्छा कर सकते है। लेकिन ग्रैंड लीग की टीम में ऐसे खिलाड़ी कप भी शामिल कर सकते है जिसका सलेक्शन कम हो क्योंकि ऐसे खिलाड़ी भी कई बार अच्छे पॉइंट्स दे जाते है। इस मैच के लिए एक परडिक्टेड Dream11 टीम बनाई है जिसमें ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया है जिनमें अच्छा करने की क्षमता है।

LKN vs GT Dream11 Prediction: जानिए आज के मैच की डिटेल पिच रिपोर्ट, परफॉरमेंस, हेड 2 हेड, Dream11 टीम, कप्तान एंव उपकप्तान
LKN vs GT Dream11 Prediction: जानिए आज के मैच की डिटेल पिच रिपोर्ट, परफॉरमेंस, हेड 2 हेड, Dream11 टीम, कप्तान एंव उपकप्तान

विकेट कीपर: केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, रिद्धिमान साहा
बल्लेबाज: शुबमन गिल, साई सुदर्शन
गेंदबाज: मोहित शर्मा, नूर अहमद, राशिद खान, मयंक यादव
ऑल राउंडर: मार्कस स्टोइनिस

LKN vs GT Captain and Vice Captain

लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच के लिए टीम तो बना ली है अब जरूरी है कि सही खिलाड़ी को ही कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जाए जो इस मैच में बहुत अच्छा कर सकता है। ऐसे ही कुछ टॉप प्लेयर्स के नाम यहां पर दे रहा हूँ जो इस मैच में सबसे ज्यादा पॉइंट्स दे सकते है। LKN vs GT मैच में केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, शुबमन गिल, साई सुदर्शन, मतोहित शर्मा, राशिद खान, मयंक यादव और मार्कस स्टोइनिस को कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है।

Lucknow Super Giants Squad

बल्लेबाज: केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, देवदत्त पडिक्कल, एश्टन टर्नर।
ऑल-राउंडर: आयुष बडोनी, के.  गौतम, दीपक हुडा, क्रुणाल पंड्या, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, प्रेरक मनकंद, युद्धवीर सिंह, डेविड विली, अर्शीन कुलकर्णी, मोहम्मद अरशद खान।
गेंदबाज: मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, यश ठाकुर रवि बिश्नोई, अमित मिश्रा, नवीन उल हक, एम.  सिद्धार्थ, शिवम मावी, मणिमारन सिद्धार्थ।

Gujrat Titans Squad

बल्लेबाज: शुबमन गिल, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, रॉबिन मिंज।
ऑल-राउंडर: अभिनव मनोहर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, शारुख खान।
गेंदबाज: जोशुआ लिटिल, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे, नूर अहमद, साई किशोर, मोहित शर्मा, जयंत यादव, राशिद खान, उमेश यादव, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन।

ये भी पढ़ें:

क्रिकेट न्यूज़पिच रिपोर्टपरडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।