LKN vs MI ड्रीम11 परडिक्शन, जानिए इकाना स्टेडियम की पिच का मिजाज, ऐसे बनाएं आज के मैच के ड्रीम11 टीम

आईपीएल का 48वां मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुम्बई इंडियंस के बीच 30 अप्रैल को शाम 7:30 बजे इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में बेहतरीन टीम बनाना चाहते है तो दोनों टीम के बारे में अच्छी तरह से जान लें जिससे कि टीम बनाना काफी आसान हो जाता है। एक टीम टॉप खिलाड़ियों को पिक और ड्राप करके भी बनानी चाहिए जिससे कि टॉप रैंक में आने के चान्सेस बहुत ज्यादा बढ़ जाते है।

परफॉरमेंस
दोनों ही टीम की परफॉरमेंस को देखा जाए तो लखनऊ सुपर जाइंट्स तो अच्छी फॉर्म में चल रही है लेकिन मुम्बई इंडियंस बहुत ही खराब फॉर्म में चल रही है। अभी तक इस सीजन में LKN ने 9 मैच खेले है जिसमें से 5 मैच जीते है और 4 मैच हारे है। वहीं MI ने भी 9 मैच खेले है जिसमें से 3 मैच जीते है और 6 मैच हारे है। अगर MI ये मैच हार जाती है तो शायद वो सेमीफाइनल की रेस से बाहर भी हो सकती है।

हेड 2 हेड
पिछले 4 हेड 2 हेड मैच में से LKN ने 3 और MI ने सिर्फ एक मैच जीता है। वैसे भी LKN की फॉर्म MI के मुकाबले बहुत अच्छी है। ये मैच लखनऊ के घरेलू मैदान पर खेला जा रहा है जिसका बेनिफिट उन्हें मिल सकता है। पॉइंट टेबल में LKN नंबर 5 पर और MI नंबर 9 पर बनी हुई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इकाना स्टेडियम लखनऊ की पिच का हाल
इकाना की पिच पर बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलती है यानी कि बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलती है और एक अच्छा स्कोर बनाया जा सकता है। वहीं अगर गेंदबाज़ी की बात की जाए तो तो पेसर को स्पिनर से थोड़ी सी अधिक मदद मिलती है लेकिन स्पिनर भी अच्छे विकेट निकालते है। इस सीजन में यहां पर 65 मैच खेले गुई है जिसमें से 3 मैच चेज़ है।

Dream11 परडिक्शन
इस मैच में टीम बनाने के लिए एक टीम तो टॉप खिलाड़ियों के साथ बना लीजिए जोकि यहां पर भी दी जा रही है। इसके अलावा एक आप ऐसे खिलाड़ी को भी अपनी टीम में रख सकते है जो कभी कभी अच्छा करता हो क्योंकि ऐसा खिलाड़ी अगर चल जाये तो कॉम्पिटिशन काफी कम हो जाएगा। एक टीम सिर्फ टॉप आर्डर का साथ भी बना सकते है क्योंकि कई बार टॉप ऑर्डर ही मैच को जीता देता है।

LKN vs MI ड्रीम11 परडिक्शन, जानिए इकाना स्टेडियम की पिच का मिजाज, ऐसे बनाएं आज के मैच के ड्रीम11 टीम
LKN vs MI ड्रीम11 परडिक्शन, जानिए इकाना स्टेडियम की पिच का मिजाज, ऐसे बनाएं आज के मैच के ड्रीम11 टीम

विकेट कीपर: क्विंटन डी कोक, लोकेश राहुल, निकोलस पूरण, ईशान किशन
बल्लेबाज: तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव
ऑल राउंडर: मार्कस स्टोइनिस
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, ल्युक वुड, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर

कप्तान एंव उपकप्तान
इस मैच के लिए बेहतरीन टीम बनाने के साथ जरुरी है कि सही खिलाड़ी को ही कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जाए। इस मैच के लिए ऐसे ही कुछ टॉप खिलाड़ियों के नाम दे रहा हूँ जो सबसे ज्यादा पॉइंट्स दे सकते है। LKN vs MI मैच में क्विंटन डी कोक, लोकेश राहुल, निकोलस पूरण, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और यश ठाकुर को कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है।