Lord’s Cricket Ground Pitch Report: लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड लंदन इंग्लैड में स्थित है। इस मैदान पर ODI, टेस्ट, T20I तीनों फॉर्मेट के क्रिकेट मैच खेले जाते है। अगर इसकी कैपेसिटी की बात की जाए तो लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में 31000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच देख सकते है। आज इस स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट सभी रिकॉर्ड के साथ देने वाला हूँ, मैच से पहले एक बार जरूर अच्छे से देख लें।
Lord’s Cricket Ground Pitch Report in Hindi
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर पेसर या स्पिनर किन गेंदबाज़ों को पिच जायद फेवर करने वाली है सबसे पहले उसी के बारे में जान लेते है। इस मैदान पर पेसर को स्पिनर से अधिक मिलती है यानी कि इस पिच पर तेज गेंदबाज़ों का बोलबाला रहने वाला है। अगर पिछले 10 मैच को देखा जाए तो लंदन क्रिकेट ग्राउंड पर पेसर ने 60 प्रतिशत और स्पिनर ने 40 प्रतिशत विकेट लिए है।
Lord’s Cricket Ground Pitch Report – Batting or Bowling Pitch

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर हमें बोलिंग देखने को मिलती है यानी कि यहाँ पर गेंदबाज़ों को बल्लेबाजों से अधिक मदद मिलती है और बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी दिक्कत आती है। इस मैदान पर बड़े स्कोर बहुत ही कम देखने को मिलते है। अगर एवरेज स्कोर को देखा जाए तो लंदन क्रिकेट ग्राउंड पर द हंड्रेड लीग के मैच में 140 रन पहली पारी में और 127 रन दूसरी पारी में है। वहीं द हंड्रेड महिला लीग में पहली पारी का एवरेज स्कोर 122 रन और दूसरी पारी का एवरेज आकर 109 रन है।
Lord’s Cricket Ground Pitch Report – Highest and Lowest Score
इस मैदान पर द हंड्रेड लीग में अभी तक का उच्च्तम और न्यूनतम स्कोर कितना बना इसका पता होना भी बहुत जरूरी है जिससे कि पिच को समझने में बहुत मदद मिलती है। द हंड्रेड लीग में अभी तक का उच्च्तम स्कोर 195 रन बना है जिसे लंदन स्पिरिट ने ट्रेंट रॉकेट्स के खिलाफ बनाया है। इस मैच में ट्रेंट रॉकेट्स ने 193 रन बना दिये थे। वहीं सबसे कम स्कोर 80 रन बना है जिसे लंदन स्पिरिट ने ओवल इन्विंसीबल्स के खिलाफ बनाया है।
अगर द हंड्रेड महिला लेग के मैच की बात की जाए तो लंदन स्पिरिट क्रिकेट ग्राउंड लार अभी तक उच्च्तम स्कोर 176 रन बना है जिसे लंदन स्पिरिट महिला ने ओवल इन्विंसीबल्स महिला के खिलाफ बनाया है। वहीं सबसे कम स्कोर 80 रन बना है जिसे लंदन स्पिरिट ने ओवल इन्विंसीबल्स के खिलाफ बनाया है।
Lord’s Cricket Ground Pitch Report – Win 1st Batting or Bowling
इस मैदान पर पहले बैटिंग या बॉलिंग करने वाली टीम में से किसने ज्यादा मैच जीते है अब ये भी जान ही लेते है। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर द हंड्रेड लीग के अभी तक 19 मैच खेले गए है जिसमें से 12 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली वाली टीम ने जीते है और 7 मैच पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम ने जीते है। वहीं द हंड्रेड महिला लीग के भी 10 मैच खेले गए है जिसमें से 6 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 12 मैच पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम ने जीते है, इसमें 1 मैच टाई हो गया था।
Lord’s Cricket Ground Stats, The Hundred League Record’s
Stadium: Lord’s Cricket Ground
Location: London, England
Capacity: 31000
1st Inning Average Score: 140
1st Inning Average Score: 127
Highest Score: 195-4
Lowest Score: 80-10
Highest Chased: 140-9
Lowest Defended: 123-4
Total Match: 19
Win 1st Batting: 12
Win 1st Bowling: 7
Lord’s Cricket Ground The Hundred Women League Record’s
1st Inning Average Score: 122
1st Inning Average Score: 109
Highest Score: 176-5
Lowest Score: 80-10
Highest Chased: 151-4
Lowest Defended: 121-6
Total Match: 19
Win 1st Batting: 6
Win 1st Bowling: 12
Tie Match: 1
ये भी पढ़ें:
- TIO Stadium Pitch Report: जानिए टीआईओ स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, बल्लेबाज या गेंदबाज किसका होगा राज
- Trent Bridge Nottingham Pitch Report: ट्रेंट ब्रिज नॉटिंघम के मैदान की लेटेड पिच रिपोर्ट
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।