M Chinnaswamy Stadium Pitch Report: जानिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पिच की सटीक जानकारी, बल्लेबाजों की उड़ेंगी धज्जियां या फिर गेंदबाज़ों की होगी पिटाई

M Chinnaswamy Stadium Pitch Report: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरू में है। इस स्टेडियम का नाम बीसीसीआई के प्रेसिडेंट मंगलम चिन्नास्वामी मुदलियार के नाम पर रखा गया है। M Chinnaswamy Stadium 1974 में बना था और यहां पर 40000 दर्शक एक साथ मैच देख सकते है। इस मैदान पर तीनों फॉरमेट के क्रिकेट मैच खेल जाते है। लेकिन आज हम सिर्फ ODI मैच के बारे में ही बात करेंगे और उसकी डिटेल पिच रिपोर्ट बताने वाले है। आज NZ vs SL का मैच भी इसी मैदान पर खेला जाएगा। मैच से पहले अच्छे से इस मैदान की पिच रिपोर्ट को देख लीजिए।

M Chinnaswamy Stadium Pitch Report in Hindi

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की मुख्य पिच चिकनी मिट्टी से बनी है जो अच्छा उछाल और गति प्रदान करती है। अगर टीम के पास अच्छे बल्लेबाज है तो एक बड़ा स्कोर भी बनाया जा सकता है। अगर किसी भी मैच को अच्छे से समझना है तो उस मैच की पिच रिपोर्ट को अच्छे से समझ लें। क्योंकि पिच रिपोर्ट मैच के बारे में काफी कुछ बता देती है। इस वेबसाइट पर क्रिकेट से जुड़ी सारी न्यूज़ और सभी स्टेडियम की अप टू डेट पिच रिपोर्ट मिलती है जिससे कि आपको ताजा जानकारी ही मिलती है। सबसे पहले क्रिकेट न्यूज़ और पिच रिपोर्ट के लिए नोटिफिकेशन को ऑन कर लीजिए।

M Chinnaswamy Stadium Pitch Report – Batting or Bowling

M Chinnaswamy Stadium की पिच बैटिंग है या फिर बॉलिंग, क्या आप भी ये जानना चाहते है तो जान लो इस मैदान पर बैटिंग पिच देखने को मिलती है यानी कि यहां पर एक बड़ा स्कोर बनाया जा सकता है। हालांकि इस मैदान पर विकेट भी अच्छे गिर जाते है लेकिन यह एक बैटिंग पिच है और अगर एक मजबूत टीम सामने है तो 300 या 350 भी स्कोर बनाया जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

M Chinnaswamy Stadium Pitch Report – Pace or Spin

M Chinnaswamy Stadium Pitch Report
M Chinnaswamy Stadium Pitch Report: जानिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पिच की सटीक जानकारी, बल्लेबाजों की उड़ेंगी धज्जियां या फिर गेंदबाज़ों की होगी पिटाई

इस मैदान पर स्पिनर या फिर पेसर कौन से गेंदबाज ज्यादा विकेट निकाल पाते है ये जानना काफी जरुरी है। क्योंकि इससे पहले ही पता चल जाएगा कि आज के मैच में कौन ज्यादा विकेट लेने वाला है। इसका सबसे ज्यादा बेनिफिट उन लोगो को होता है जो Dream11 की टीम बनाकर खेलते है। क्योंकि अगर उन्हें ये पता चल जाए कि पिच पेसर या स्पिनर किन्हें ज्यादा मदद करती है तो वे उसी तरह ही प्लेयर का सलेक्शन कर सकते है। M Chinnaswamy Stadium पर पेसर को काफी अच्छी मदद मिलती है और स्पिनर को बाद में थोड़ी बहुत मदद मिलती है। स्पिनर भी इस पिच पर थोड़े बहुत विकेट निकाल ही लेते है।

M Chinnaswamy Stadium Pitch Report – Highest and Lowest Score

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर कितना स्कोर बनाया जा सकता है ये हर कोई जानना चाहता है और वहीं इस पिच पर कम से कम स्कोर कितना बन सकता है ये जानना भी बहुत जरूरी है। इस मैदान पर अभी तक का उच्चतम स्कोर 383 रन बना है जिसे इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया है और इस पिच पर सबसे कम स्कोर 166 रन है उसे भी इंडिया ने ही इंग्लैंड के खिलाफ बनाया है।

M Chinnaswamy Stadium Pitch Report – Win 1st Batting or Bowling

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी या बॉलिंग करने वाली टीम में से कौन सी टीम ज्यादा मैच जीतती है अगर ये पता चल जाए तो मैच को पहले ही काफी हद तक परडिक्ट किया जा सकता है। वैसे तो क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है लेकिन फिर भी ज्यादातर समय वैसा ही होता है जोकि रिकॉर्ड कहते है। इस मैदान पर 18 इंटरनेशनल वनडे मैच खेले गए है जिसमें से 9 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 7 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है, वहीं एक मैच ड्रॉ भी हुआ है।

M Chinnaswamy Stadium Stats, ODI Records

Location: Bengaluru, Karnataka
Capacity: 40000
1s Inning Average Score: 288
2nd Inning Average Score: 246
Highest Score: 383-6
Lowest Score: 166-4
Highest Chased: 329-7
Lowest Defended: 324-6
Total Match: 18
Win 1st Batting: 9
Win 1st Bowling: 8
Tie: 1

M Chinnaswamy Stadium Pitch Report Weather

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर मौसम का भी असर दिखता है जैसा कि गर्मियों में पिच शुष्क हो सकती है जिससे कि स्पिनर को थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है। वहीं गर्मियों में पिच ठंडी होने की वजह से तेज हो जाती है जो तेज गेंदबाज़ों को ज्यादा मदद मिलती है।

क्रिकेट न्यूज़पिच रिपोर्टपरडिक्शन, लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें।