M. Chinnaswamy Stadium Pitch Report: एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलुरू, कर्नाटक (भारत) में है। इस स्टेडियम में 40000 दर्शक एक साथ मैच देख सकते है। चिन्नास्वामी स्टेडियम पर T20, ODI और टेस्ट तीनो फॉर्मेट के क्रिकेट मैच खेले जाते है। इस स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट सभी रिकॉर्ड के साथ इस पोस्ट में दी गयी है, मैच से पहले जरूर अच्छे से देख लें।
M. Chinnaswamy Stadium Pitch Report in Hindi
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच तीन परतों से बनी है जिसमें पहली परत लाल मिट्टी और रेत से, दूसरी परत काली कपास मिट्टी से और तीसरी परत चिकनी मिट्टी से बनी है। इस तरह की पिच अच्छा उछाल और गति प्रदान करती है जिससे बल्लेबाजों और तेज गेंदबाज़ों को अच्छी मदद मिलती है। इस पिच पर तेज गेंदबाज़ों को अच्छे विकेट मिलते है। अगर पिछले 10 मैच को देखा जाए तो 62% विकेट पेसर को और 38% विकेट स्पिनर को मिले है।
M. Chinnaswamy Stadium Pitch Report – Batting or Bowling
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बैटिंग पिच है जहां पर अच्छे रन बनाए जा सकते है। इस पिच पर बड़ा स्कोर बनाया जा सकता है लेकिन कई बार छोटे स्कोर भी देखने को मिलते है। इस पिच पर पहली इंनिग का एवरेज स्कोर 155 और दुसरी इंनिग का एवरेज स्कोर 146 रन है। वहीं आईपीएल में पहली पारी का औसत स्कोर 169 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 150 रन है।
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में महिला आईपीएल मैच की बात की जाए तो यहां पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 154 रन और दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 148 रन है। वहीं अगर महिला T20 इंटरनेशनल मैच को देखा जाए तो पहली पारी का औसत स्कोर 133 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 117 रन है। यहां पर महिला वनडे मैच का एवरेज स्कोर 222 रन है।
M. Chinnaswamy Stadium Pitch Report – Highest and Lowest Score

T20I: एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभी तक का उच्चतम स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 202 रन बना है जिसे इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया है और सबसे कम स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना है जिसे वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया है।
IPL: इस मैदान पर आईपीएल में अभी तक का उच्च्तम स्कोर 287 रन बना है जिसे सनराइज हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बनाया है। वहीं अगर सबसे कम स्कोर की बात की जाए तो 82 रन बना है जिसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ बनाया है।
Women IPL: एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर महिला प्रीमियर लीग में अभी तक का उच्च्तम स्कोर 198 रन बना है जिसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यूपी वारियर्स के खिलाफ बनाया है और न्यूनतम स्कोर 107 रन बना है जिसे गुजरात जाइंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बनाया है।
Women T20: महिला T20 इंटरनेशनल मैच में इस मैदान पर उच्च्तम स्कोर 163 रन बना है जिसे इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ बनाया है और न्यूनतम स्कोर 91 रन बना है जिसे बांग्लादेश ने इंडिया के खिलाफ बनाया है। ये दोनों स्कोर एक ही मैच में बने है।
Women ODI: इस मैदान पर महिला ODI मैच में अभी तक का उच्च्तम स्कोर 325 रन बना है जिसे इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया है और सबसे कम स्कोर 114 रन बना है जिसे इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया है।
M. Chinnaswamy Stadium Pitch Report – 1st Bat or Bowl Win
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले बैटिंग या बॉलिंग करने वाली टीम में से कौन सी टीम ज्यादा मैच जीतती है। अगर इसके बारे में भी पता चल जाए तो मैच को पहले ही परडिक्ट किया जा सकता है कि आज के मैच में कौन सी टीम जीत सकती है। अभी तक इस स्टेडियम में 8 T20 इंटरनेशनल मैच खेले गए है जिसमें से 3 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने और 5 मैच पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने जीते है। वहीं इस मैदान पर आईपीएल के 97 मैच खेले गए है जिसमें से 41% मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने और 53% मैच पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने जीते है।
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर महिला प्रीमियर लीग के 16 मैच खेले गए है जिसमें से 31% मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 69% मैच पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम ने जीते है। वहीं 8 महिला T20 इंटरनेशनल मैच खेले गए है जिसमें से 4 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 4 ही मैच पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम ने जीते है। यहां पर 13 महिला वनडे मैच खेले गए है जिसमें से 6 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 7 मैच पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम ने जीते है।
M. Chinnaswamy Stadium Stats, T20 International Records
Location: Bengaluru, Karnataka (India)
Capacity: 40000
1s Inning Average Score: 155
2nd Inning Average Score: 146
Highest Score: 202-6
Lowest Score: 122-9
Highest Chased: 194-3
Lowest Defended: 146-7
Total Match: 8
Win Batting First: 3
Win Bowling First: 5
M. Chinnaswamy Stadium Pitch Report – IPL Records
1s Inning Average Score: 169
2nd Inning Average Score: 149
Highest Score: 287-3
Lowest Score: 82-10
Highest Chased: 213-9
Lowest Defended: 106-2
Total Match: 97
Win Batting First: 41%
Win Bowling First: 53%
Pacer: 62%
Spinner: 38%
M. Chinnaswamy Stadium Pitch Report – WPL Records
1s Inning Average Score: 154
2nd Inning Average Score: 148
Highest Score: 198-3
Lowest Score: 107-7
Highest Chased: 173-6
Lowest Defended: 157-6
Total Match: 16
Win Batting First: 31%
Win Bowling First: 69%
M. Chinnaswamy Stadium Pitch Report – Women T20I Records
1s Inning Average Score: 133
2nd Inning Average Score: 117
Highest Score: 163-5
Lowest Score: 91-5
Highest Chased: 139-4
Lowest Defended: 114-7
Total Match: 8
Win Batting First: 4
Win Bowling First: 4
M. Chinnaswamy Stadium Pitch Report – Women ODI Records
Average Score: 222
Highest Score: 325-3
Lowest Score: 114-10
Highest Chased: 221-2
Lowest Defended: 142-10
Total Match: 13
Win Batting First: 6
Win Bowling First: 7
M. Chinnaswamy Stadium Weather

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर बारिश, गर्मी और सर्दी सभी का अलग असर दिखता है। इसलिए मैच से पहले मौसम को भी जरूर देखें। अगर शाम के समय ड्यू आती है गेंदबाज़ों को दिक्कत आ सकती है और मैच चेस होने के ज्यादा चान्सेस रहते है।
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के महत्वपूर्ण स्टैट्स
- एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की स्थापना 1969 में हुई थी और इस स्टेडियम में अब 40000 दर्शक एक साथ मैच देख सकते है।
- एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की मालिक कर्नाटक सरकार है और इसे कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ऑपरेट करती है।
- इस स्टेडियम पर महिला और पुरुष तीनों फॉरमेट (T20, ODI Test) के क्रिकेट मैच खेले जाते है।
- एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहला इंटरनेशनल T20 मैच 25 दिसंबर 2022 को इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया था।
- पहला इंटरनेशनल महिला T20 मैच 30 नवंबर 2014 को इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच में खेला गया था।
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।
ये भी पढ़ें:
- Eden Gardens Pitch Report: जानिए मैच से पहले ईडन गार्डन्स पिच का पूरा हाल, बल्लेबाज बरसाएंगे रन या गेंदबाज उड़ाएंगे गिल्लियां
- Rawalpindi Cricket Stadium Pitch Report: जानिए रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पिच का मिजाज, बल्लेबाज या गेंदबाज कौन करेगा मैदान पर राज
- Dubai Cricket Stadium Pitch Report: मैच से पहले जानें दुबई क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट, गेंदबाज या बल्लेबाज कौन होगा ज्यादा आक्रामक
- IPL Ka Baap Kaun Hai: IPL का बाप कौन है MI, GT या फिर CSK