MA Chidambaram Stadium Pitch Report: वर्ल्ड कप का 11वां मैच न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश मैच 13 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे इसी स्टेडियम पर खेला जाएगा। न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश मैच में कैसी रहेगी पिच, बॉलर्स या फिर बल्लेबाज कौन दिखायेगा अपना जलवा ये सब मैच से पहले जान लीजिए।
किसी भी मैच को समझना है कि आज के मैच में क्या होने वाला है तो उस मैदान की पिच रिपोर्ट को देख लीजिए। मैच के बारे में काफी कुछ पता चल जाएगा। इसलिए पिच रिपोर्ट का पता होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। एम ए चिदम्बरम में वर्ल्ड कप का एक मैच खेला जा चुका है जिसमें कम स्कोर का मैच देखने को मिला था।
MA Chidambaram Stadium Pitch Report in Hindi
न्यूज़ीलैंड बनाम बांग्लादेश मैच में क्या हो सकता है इस स्टेडियम में कितने रन बन सकते है, पेसर और स्पिनर किसे ज्यादा विकेट मिल सकती है। ये सब जानेंगे इस मैदान पर खेले गए पिछले 10 मैच से की इस मैदान पर पिछले 10 मैच में कितना स्कोर बना है और कितने विकेट गिरे है। इस मैदान पर खेले गए 4 मैच में तो दोनों ही टीम के 10-10 विकेट गिरे है 2 मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के 8 से 10 विकेट गिरे है। बाकी बचे मैच में दोनों टीम के एक ही अच्छे विकेट गिरे है।
इससे पता चलता है कि इस पिच पर विकेट तो ठीक ठाक गिरते है वैसे बांग्लादेश टीम न्यूज़ीलैंड के सामने कमजोर जरूर है लेकिन बांग्लादेश के बॉलिंग अटैक काफी अच्छा है और जब भी दोनों का आमना सामना हुआ है तो भले ही न्यूज़ीलैंड ही ज्यादा समय जीती है लेकिन उनके अच्छे विकेट भी गिरे है।
अब ये भी जान लेते है कि इन 10 मैच में कितना स्कोर बनता था। पिछले मैच को देखा जाए तो MA Chidambaram Stadium में ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया के सामने 10 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए थे। और उस मैच को इंडिया ने 41 ओवर में जीता था। इससे पता चलता है कि पिच काफी स्लो है बल्लेबाजी करने थोड़ा मुश्किल है। ज्यादातर मैच में 250 के आसपास ही स्कोर देखने को मिला है। इस मैदान पर अभी उच्चतम स्कोर 299 है।
अगर न्यूज़ीलैंड बाद में बल्लेबाजी करती है तो हो सकता है कि न्यूज़ीलैंड का टॉप आर्डर ही मैच जीता दे क्योंकि न्यूज़ीलैंड बहुत अच्छी फॉर्म में चल रही है। वहीं न्यूज़ीलैंड पहले बल्लेबाजी करती है तब तो उनके 5 से 7 विकेट जरूर गिरेंगे हो सकता है इससे ज्यादा भी गिर जाए।
अब बात आती है कि पेसर और स्पिनर को एमए चिदंबरम स्टेडियम में कितने विकेट गिरते है। पिछले 10 मैच को देखा जाए तो पेसर को 88 और स्पिनर को 53 विकेट मिले है। यानी कि ये पिच पेसर को अच्छा स्पोर्ट करती है।
इतना सब कुछ MA Chidambaram Stadium के बारे में जान लिया है तो अब ये भी जान लेते है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम या बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादा मैच जीतती है। इस मैदान पर कोई भी टीम मैच जीत सकती है चाहे वो पहले बल्लेबाजी करे या बाद में, बस टीम मजबूत होनी चाहिए।