Mahinda Rajapaksa International Cricket Stadium Pitch Report: महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम सोरियावेवा श्रीलंका में स्थित है। इस स्टेडियम में 35000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच देख सकते है। आज इस स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट सभी रिकॉर्ड के साथ बताने वाला हूँ मैच से पहले अच्छे से देख लें।
Mahinda Rajapaksa International Cricket Stadium Pitch Report in Hindi
महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर पेसर या स्पिनर किन्हें अच्छी मदद मिलती है सबसे पहले यही जान लेते है। इस मैदान पर पेसर और स्पिनर दोनों ही गेंदबाज को अच्छी मदद मिलती है और वे अच्छे विकेट भी निकालते है लेकिन स्पिमेर को थोड़ी सी अधिक मदद मिलती है। अगर पिछले 10 मैच को देखा जाए तो पेसर ने 49% और स्पिनर ने 51% विकेट लिए है।
Mahinda Rajapaksa International Cricket Stadium Pitch Report – Batting or Bowling
महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर संतुलित पिच देखने को मिलती है यानी को बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही मदद मिलती है। इस मैदान पर बड़े और छोटे दोनों ही स्कोर देखने को मिले है। अगर एवरेज स्कोर की बात की जाए इस मैदान पर महिला वनडे इंटरनेशनल मैच का एवरेज स्कोर 201 रन है।
Mahinda Rajapaksa International Cricket Stadium Pitch Report – Highest and Lowest Score
महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पर कम और ज्यादा कितना स्कोर बना है ये भी देख लेते है। इस मैदान पर महिला वनडे इंटरनेशनल मैच में अभी तक का उच्च्तम स्कोर 331 रन बना है जिसे इंग्लैड की महिला टीम ने श्रीलंका की महिला टीम के खिलाफ बनाया है और सबसे कम स्कोर 92 रन बना है जिसे वेस्टइंडीज की महिला टीम ने श्रीलंका की महिला टीम के खिलाफ बनाया है।
Mahinda Rajapaksa International Cricket Stadium Pitch Report – ODI Records
Location: Sooriyawewa Sri Lanka
Capacity: 35000
Average Score: 201
Highest Score: 331-7
Lowest Score: 92-10
Highest Chased: 198-4
Lowest Defended: 331-7
Total Match: 4
Win 1st Batting: 1
Win 1st Bowling: 3