Manuka Oval Pitch Report: मनुका ओवल स्टेडियम कैनबरा ग्रिफ़िथ ऑस्ट्रेलिया में है। इस स्टेडियम में 13550 दर्शक एक साथ बैठ कर मैच देख सकते है लेकिन ओवरऑल क्षमता (Capacity) 16000 दर्शकों की है। इस स्टेडियम पर क्रिकेट के अलावा भी कई खेल खेले जाए है। मनुका ओवल फील्ड का साइज 167.5X138.2 मीटर है। आज इस स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट यहां पर दे रहा हूँ मैच से पहले जरूर देख लें।
Manuka Oval Pitch Report in Hindi
मनुका ओवल स्टेडियम में पेसर या स्पिनर किसे अधिक विकेट मिलते है क्या आप इसके बारे में भी सर्च कर रहे है तो मैं आपको बता दूँ इस पिच पर पेसर को अच्छी मदद मिलती है और वो स्पिनर की बजाय अधिक विकेट निकालते है। लेकिन इस बात को भी ध्यान में रखें कि स्पिनर भी इस पिच पर विकेट निकालते है।
Manuka Oval Pitch Report – Batting or Bowling Pitch
मनुका ओवल स्टेडियम में बैटिंग पिच देखने को मिलती है जहाँ पर बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलती है और अच्छे रन बनाए जा सकते है। इस मैदान पर बीबीएल लीग में 3 बार 200 से ऊपर स्कोर बना है और इस मैदान पर ज्यादातर स्कोर 150 से ऊपर ही देखने को मिलते है। इस मैदान पर BBL में पहली पारी का औसत स्कोर 166 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 139 रन है। अगर वनडे मैच की बात की जाए तो पहली पारी में एवरेज स्कोर 325 रन और दूसरी में एवरेज स्कोर 248 रन बना है।
Manuka Oval Pitch Report – Highest and Lowest Score
मनुका ओवल स्टेडियम में अभी तक का उच्चतम स्कोर 219 रन बना है जिसे सिडनी थंडर ने मेलबॉर्न स्टार्स के खिलाफ बनाया है और न्यूनतम स्कोर 80 रन बना है जिसे मेलबॉर्न रेनेगेड्स ने सिडनी थंडर के खिलाफ बनाया है। इस मैदान पर 100 से नीचे सिर्फ 2 ही बार स्कोर बना है।
वनडे इंटरनेशनल मैच में इस मैदान पर अभी तक का उच्च्तम स्कोर 411 रन बना है जिसे साउथ अफ्रीका ने इंडिया के खिलाफ बनाया है और न्यूनतम स्कोर 162 रन बना है जिसे अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ बनाया है।
Manuka Oval Pitch Report – Win 1st Bat or Bowl
मनुका ओवल स्टेडियम में पहले बैटिंग या बॉलिंग करने वाली टीम में से कौन कि टीम ज्यादा मैच जीतती है अगर इसके बारे में भी पता चल जाये तो मैच को काफी हद तक परडिक्ट किया जा सकता है। इस मैदान पर 23 मैच खेले गए है जिसमें से 7 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने और 12 मैच पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने जीते है। 4 मैच का फैसला DLS मेथड से हुआ है जिसमें से 3 मैच पहले बैटिंग और 1 मैच पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने जीता है।
मनुका ओवल स्टेडियम पर वनडे इंटरनेशनल मैच में पहले बैटिंग या फिर बॉलिंग में से क्या करना सही रहेगा ये भी जान लेते है। अभी तक इस मैदान पर 10 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए है जिसमें से 8 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और सिर्फ 2 मैच पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने जीते है।
Manuka Oval Stadium Stats, T20 BBL Records
Location: Griffith Australia
Overall Capacity: 16000
Seating Capacity: 13550
1s Inning Average Score: 166
2nd Inning Average Score: 139
Highest Score: 219-7
Lowest Score: 80-10
Highest Chased: 180-6
Lowest Defended: 159-6
Total Match: 23
Win 1st Batting: 7
Win 1st Bowling: 12
DLS Method: 4
Manuka Oval Stadium Pitch Report – ODI Records
1s Inning Average Score: 325
2nd Inning Average Score: 248
Highest Score: 411-4
Lowest Score: 162-10
Highest Chased: 164-3
Lowest Defended: 267-10
Total Match: 10
Win 1st Batting: 8
Win 1st Bowling: 2
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।
ये भी पढ़ें:
- Shere Bangla National Stadium Pitch Report: जानिए शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम पिच का मिजाज, बरसेंगे रन या उड़ेंगी धज्जियां
- Holkar Stadium Pitch Report: जानिए होलकर स्टेडियम पिच का मिजाज, रनों की होगी बारिश या विकेट की लगेगी झड़ियाँ
- सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन पिच रिपोर्ट, बनेंगे अच्छे रन या उड़ेंगी विकेट: SuperSport Park Centurion Pitch Report in Hindi
- R. Premadasa Stadium Pitch Report: जानिए आर. प्रेमदासा स्टेडियम में कैसा है पिच का मिजाज, बल्लेबाजों की उड़ेंगी धज्जियां या गेंदबाज़ों की होगी पिटाई
- IPL Ka Baap Kaun Hai: IPL का बाप कौन है MI, GT या फिर CSK