McLean Park Pitch Report: मैकलीन पार्क स्टेडियम नेपियर, न्यूजीलैंड में है। इस स्टेडियम में 19700 दर्शक एक साथ मैच देख सकते है। आज T20, वनडे और सुपर समेश लीग मैच की डिटेल पिच रिपोर्ट देने वाला हूँ जिसमें की इस स्टेडियम के सारे रिकॉर्ड्स दिए गए है।
McLean Park Pitch Report in Hindi
मैकलीन पार्क स्टेडियम में पेसर को स्पिनर के मुकाबले अच्छी मदद मिलती है, और उन्हें अच्छे विकेट भी मिलते है। वहीं स्पिनर को भी इस पिच विकेट मिलते है लेकिन पेसर से कम ही मिलते है। पिछले 10 मैच को देखा जाए तो पेसर को 61% और स्पिनर को 39% विकेट मिले है।
McLean Park Pitch Report – Batting or Bowling Pitch
मैकलीन पार्क स्टेडियम में बैलेंस्ड पिच है जहाँ पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही अच्छी मदद मिलती है। इस मैदान पर कई बार 200 से नीचे और 300 से ऊपर भी स्कोर बने है। मैकलीन पार्क स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 257 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 207 रन है।
T20: अगर T20 मैच की बात की जाए तो मैकलीन पार्क में बैटिंग पिच देखने को मिलती है। अभी तक इस स्टेडियम में जितने भी T20 मैच खेले गए है सबमें 140 से ऊपर ही स्कोर बना है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 178 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 143 रन है।
Super Smash T20: सुपर समेश लीग में भी इस मैदान पर बैटिंग पिच देखने को मिलती है जहां पर एक अच्छा स्कोर बनाया जा सकता है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 193 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 146 रन बना है। इससे पता चलता है कि इस पिच पर अच्छे रन ही देखने को मिलते खासकर पहली पारी में स्कोर अच्छा बनता है।
McLean Park Pitch Report – Highest and Lowest Score
मैकलीन पार्क स्टेडियम ज्यादा से ज्यादा और कम से कम स्कोर कितना बन सकता है अब इसके बारे में भी जान लेते है। इस मैदान पर अभी तक का उच्चतम स्कोर 373 रन बना है जिसे न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया है और न्यूनतम स्कोर 156 रन बना है जिसे इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया है।
T20: मैकलीन पार्क में T20 मैच में अभी तक का उच्च्तम स्कोर 241 रन बना है जिसे इंग्लैड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया है और न्यूनतम स्कोर 141 रन बना है जिसे बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया है।
Super Smash T20: सुपर समेश लीग में इस मैदान पर उच्च्तम और न्यूनतम स्कोर कितना बना है अब ये भी देख लेते है। अभी तक का उच्च्तम स्कोर 230 रन बना है जिसे नॉर्दर्न ब्रेव ने सेंट्रल स्टैग्स के खिलाफ बनाया है और न्यूनतम स्कोर भी ऐसी मैच में 99 रन बना है जिसे सेंट्रल स्टैग्स ने नॉर्दर्न ब्रेव के खिलाफ बनाया है।
McLean Park Pitch Report – Win 1st Batting or Bowling
मैकलीन पार्क स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी या गेंदबाज़ी करे वाली टीम में से कौन सी टीम ने ज्यादा मैच जीते है इसकी जानकारी भी यहां पर दे रहा हूँ, ताकि आप इस मैदान की पिच को और अच्छे से समझ सके। मैकलीन पार्क स्टेडियम में अभी तक 34 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए है जिसमें से 14 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 18 मैच गेंदबाज़ी करने वाली टीम ने जीते है, 2 मैच ड्रॉ हो गए थे।
T20: अभी तक मैकलीन पार्क में सिर्फ 5 ही T20 इंटरनेशनल मैच खेले गए है जिसमें से 2 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 2 ही मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है, वहीं एक मैच ड्रॉ हो गया था।
Super Smash T20: मैकलीन पार्क में सुपर समेश लीग के 10 मैच खेले गए है जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 मैच और पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम सिर्फ दो ही मैच जीते है। इससे पता चलता है कि सुपर समेश लीग में टॉस जितने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद करती है।
McLean Park Stadium Stats, ODI Records
Location: Napier, New Zealand
Capacity: 19700
1s Inning Average Score: 257
2nd Inning Average Score: 207
Highest Score: 373-8
Lowest Score: 156-3
Highest Chased: 289-3
Lowest Defended: 157-10
Total Match: 34
Win 1st Batting: 14
Win 1st Bowling: 18
Tie: 2
McLean Park Stadium Pitch Report – T20 Records
1s Inning Average Score: 178
2nd Inning Average Score: 143
Highest Score: 241-3
Lowest Score: 141-8
Highest Chased: 177-6
Lowest Defended: 173-5
Total Match: 5
Win 1st Batting: 2
Win 1st Bowling: 2
Tie: 1
McLean Park Stadium Pitch Report – Super Smash League Records
1s Inning Average Score: 193
2nd Inning Average Score: 146
Highest Score: 230-5
Lowest Score: 99-10
Highest Chased: 186-5
Lowest Defended: 164-8
Total Match: 10
Win 1st Batting: 8
Win 1st Bowling: 2
ये भी पढ़ें:
- The Gabba Brisbane Pitch Report: द गाबा ब्रिस्बेन पिच रिपोर्ट, बल्लेबाज या गेंदबाज किसी उड़ेंगी धज्जियां
- India Ka Match Kab Hai: जानिए इंडिया का मैच कब है, कितने बजे है, किसके साथ है
- IPL Ka Baap Kaun Hai: IPL का बाप कौन है MI, GT या फिर CSK
- CSK Ka Baap Kaun Hai: जानिए चेन्नई सुपर किंग्स का बाप कौन है
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।