Merchant Taylors School Ground Pitch Report: मर्चेंट टेलर्स स्कूल ग्राउंड नॉर्थवुड इंग्लैंड में स्थित है। इस मैदान पर अभी इंग्लिश T20 ब्लास्ट के मैच चल रहे है। अगर आपको भी मैच से पहले सही और सटीक पिच रिपोर्ट की तलाश रहती है जिसमें की सभी रिकॉर्ड डिटेल में दिए गए हो तो आप सही पोस्ट पर आए है। आज हम इस स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट यहां पर देने वाले है, मैच से पहले अच्छे से जरूर देख लें।
Merchant Taylors School Ground Pitch Report in Hindi
मर्चेंट टेलर्स स्कूल ग्राउंड पर सबसे पहले गेंदबाज़ी के बारे में जान लेते है कि यहाँ पर कौन से गेंदबाज़ों को ज्यादा मदद मिलती है। इस मैदान पर पेसर और स्पिनर दोनों ही गेंदबाज़ों को लगभग समान ही मदद मिलती है ऐसा यहां के रिकॉर्ड बताते है। अगर पिछले 10 मैचों को देखा जाए तो पेसर को 54% और स्पिनर को 46% विकेट मिले है।
Merchant Taylors School Ground Pitch Report – Batting or Bowling
मर्चेंट टेलर्स स्कूल ग्राउंड की पिच पर बल्लेबाजों को गेंदबाज़ों के मुकाबले अच्छी मदद मिलती है यानी कि ये एक बैटिंग पिच है और यहां पर अच्छा स्कोर बनाया जा सकता है। अगर एवरेज स्कोर को देखा जाए तो यहां पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 171 रन और दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 172 रन है।
Merchant Taylors School Ground Pitch Report – Highest and Lowest Score
मर्चेंट टेलर्स स्कूल ग्राउंड पर कम से कम और ज्यादा से ज्यादा कितना स्कोर बना सकता है इस बारे में भी पता होना जरूरी है। क्योंकि इससे एक आईडिया हो जाता है कि आज के मैच में कितना स्कोर बन सकता है। इस मैदान पर अभी तक का उच्च्तम स्कोर 238 रन बना है जिसे ग्लैमरगन ने मिडिलसेक्स के खिलाफ बनाया है। वहीं सबसे कम स्कोर 124 रन बना है जिसे मिडिलसेक्स ने ग्लैमरगन के खिलाफ बनाया है।
Merchant Taylors School Ground Stats, English T20 Blast Record’s
Location: Northwood, England
1s Inning Average Score: 181
2nd Inning Average Score: 172
Highest Score: 238-3
Lowest Score: 124-9
Highest Chased: 128-5
Lowest Defended: 181-9
Total Match: 3
Win 1st Batting: 0
Win 1st Bowling: 3
ये भी पढ़ें:
- Emirates Old Trafford Manchester Stadium Pitch Report: जानिए एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड मैनचेस्टर स्टेडियम की पिच का मिज़ाज़, बल्लेबाज या गेंदबाज किसका होगा दबदबा
- Grand Prairie Stadium Pitch Report: जानिए ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम की पिच का हाल, बल्लेबाज या गेंदबाज कौन ढायेगा कहर
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।