MI Playing 11: आईपीएल सीजन 18 का आगाज 22 मार्च 2025 से हो रहा है। सभी टीम ने अपनी तैयारी कर ली है लेकिन हम बात करने वाले है कि मुम्बई इंडियन अपने पहले मैच में किन खिलाड़ियों को मौका दे सकती है और हमें कैसी प्लेइंग 11 दिखने को मिलने वाली है।
सबसे पहले बात करते है मुम्बई इंडियन के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जो चोटिल थे और चैंपियंस लीग से भी बाहर रहे थे। अभी तक उनकी वापसी को लेकर MI की तरफ से भी कोई स्टेटमेंट नहीं आया है और बुमराह ने भी इसके बारे में अभी तक कोई ऑफिसियल अनाउंसमेन्ट नहीं किया है। जिससे लगता है कि वो शुरू के कुछ मैच मिस कर सकते है।
मुम्बई इंडियंस का पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला जाने वाला है। इस मैच में रोहित शर्मा ओपनिंग करने वाले है और उसके साथ रियान रिकल्टन या विल जैक्स दिख सकते है। मुम्बई के पास यही ओपिंग चॉइस है और जहां तक है रियान रिकल्टन ही रोहित के साथ ओपनिंग करते हुए दिखने वाले है। उसके बाद हमें तिलक, सूर्या और हार्दिक पांड्या नज़र आ सकते है।
ऑल राउंडर में मिचेल सेंटनेर भी खेलने वाले है, इनका खेलना भी लगभग तय है। गेंदबाज़ी सेक्शन में ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर और मुजीब उर रहमान खेलने वाले है। क्योंकि यही इनके टॉप गए गेंदबाज है। वैसे मुम्बई इंडियन ने कुछ नए खिलाड़ियों को भी अपनी टीम में शामिल किया है जिन्हें खेलने का मौका मिल सकता है।
इस बार हमें रोबिन मिंज भी खेलते हुए दिख सकते है जो विकेट कीपिंग के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी करते है। इसके अलावा बेवॉन जैकब भी अच्छे बल्लेबाज है इन्हें भी पहले मैच में मौका मिल सकता है। मुम्बई के पास ऑल राउंडर सेक्शन में कॉर्बिन बोसच बेहतरीन गेंदबाज़ी करते है इसके रीसेंट रिकॉर्ड भी बहुत अच्छे है। अगर बुमराह नहीं खेलते है तो उनकी जगह इन्हे शायद मौका मिल सकता है क्योंकि ये एक तेज गेंदबाज है।
अगर मुम्बई इंडियंस की प्लेइंग 11 की बात की जाए तो वो कुछ इस तरह हो सकती है:
MI Playing 11: रोहित शर्मा, रियान रिकल्टन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, विल जैक्स, नमन धीर, ट्रेंट बोल्ट, मुजीब उर रहमान, दीपक चाहर और मिचेल सेंटनेर।
ये भी पढ़ें:
- Eden Gardens Pitch Report: जानिए मैच से पहले ईडन गार्डन्स पिच का पूरा हाल, बल्लेबाज बरसाएंगे रन या गेंदबाज उड़ाएंगे गिल्लियां
- IPL Ka Baap Kaun Hai: IPL का बाप कौन है MI, GT या फिर CSK
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।