MI-W vs BAN-W Dream11 Prediction: महिला प्रीमियर लीग का प्ले ऑफ मैच मुम्बई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आज शाम को 7:30 बजे खेला जाएगा। इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वो दिल्ली कैपिटल्स के साथ फाइनल खेलने वाली है। इस मैच में अगर Dream11 टीम बनाने की सोच रहे हो तो दोनों की परफॉरमेंस, हेड 2 हेड और पिच रिपोर्ट को अच्छे से देख लें। इस मैच को लाइव स्पोर्ट्स 18 और जिओ सिनेमा पर देख सकते है।
MI-W vs BAN-W Performance
मुम्बई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की परफॉरमेंस को देखा को देखा जाए तो दोनों ही टीम अच्छी फॉर्म में चल रही है। अभी तक इस सीजन में MI-W ने 8 मैच खेले है जिसमें से 5 मैच जीते है और 3 मैच हारे है। वहीं BAN-W ने भी 8 मैच खेले है जिसमें से 4 मैच जीते है और 4 मैच हारे है। दोनों टीम के पास फाइनल की टिकट पाने का ये आखिरी मौका है क्योंकि जो भी टीम हारेगी वो बाहर जाएगी।
MI-W vs BAN-W Head 2 Head
मुम्बई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हेड 2 हेड भी देख लेते है जिससे कि पता चल सके कि जब भी इनका आमना सामना होता है तो किस टीम ने ज्यादा मैच जीते है। अभी तक दोनों टीम का 4 बार आमना सामना हुआ है जिसमें से 3 मैच MI-W ने और 1 मैच BAN-W ने जीता है। इस सीजन में भी 2 बार इनका आमना सामना हो चुका है और दोनों ही टीम ने 1-1 मैच जीता है।
MI-W vs BAN-W Pitch Report in Hindi
मुम्बई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। शुरू में तो इस मैदान पर बैटिंग पिच देखने को मिली, लेकिन पिछले 2 मैच में बॉलिंग पिच देखने को मिली है। मुम्बई ने इस मैदान पर 4 मैच खेले जिसमें से 2 मैच जीते और 2 मैच हारे है। बैंगलोर ने 3 मैच खेले है जिसमें से 1 मैच जीता और 2 मैच हारे है। अरुण जेटली स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट देखने के लिए नीचे दी गयी पोस्ट पर क्लिक करें।
MI-W vs BAN-W Probable Playing 11
MI-W: हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया, नताली साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, हरमनप्रीत कौर, सजीवन साजना, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, शबनिम इस्माइल, साईका इशाक।
BAN-W: सोफी डिवाइन, समृति मंधाना, सब्बिनेनी मेघना, ऋचा घोष, जॉर्जिया वेयरहैम, एलिस पैरी, सोफी मोलिनक्स, श्रेयंका पाटिल, सिमरन दिल बहादुर, शोभना आशा, रेणुका सिंह ठाकुर।
MI-W vs BAN-W Dream11 Team Prediction
मुम्बई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की सारी डिटेल देखने के बाद अब बेहतरीन Dream11 टीम बनानी है जिसमें ऐसे खिलाड़ी शामिल करने है जो इस मैच में अच्छा कर सके। दोनों टीम के सभी रिकॉर्ड्स को देखते हुए एक प्रडिक्टेड Dream11 टीम बनाई है।

विकेट कीपर: ऋचा घोष
बल्लेबाज: समृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, सजीवन साजना
ऑल राउंडर: एलिस पैरी, सोफी मोलिनक्स, सोफी डिवाइन, हेले मैथ्यूज, अमेलिया केर
गेंदबाज: पूजा वस्त्राकर, साईका इशाक
अगर यास्तिका भाटिया खेलती है तो उसे अपनी टीम में जरूर शामिल करें। इसके अलावा नताली को ड्रॉप किया है वो भी अच्छी ऑल राउंडर है उसे भी शामिल कर सकते है। बंगलोर के पास गेंदबाज़ी में भी कुछ अच्छे ऑप्शन है उन्हें भी ट्राय कर सकते है।
MI-W vs BAN-W Captain and Vice Captain
आज के मैच के लिए Dream11 टीम तो बना ली है अब ऐसे खिलाड़ी को कप्तान एवं उपकप्तान बनाना है जोकि इस मैच में बहुत अच्छा कर सके। इसके लिए कुछ टॉप प्लेयर्स के नाम यहां पर दे रहा हूँ जो इस मैच में सबसे ज्यादा पॉइंट्स दे सकते है। MI-W vs BAN-W मैच में समृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, एलिस पैरी, सोफी डिवाइन, हेले मैथ्यूज और अमेलिया केर को कप्तान एंव उपकप्तान बना सकते है।
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।
