MI-W vs GUJ-W Dream11 Prediction: मुम्बई इंडियंस बनाम गुजरात जाइंट्स मैच 9 फरवरी को शाम 7:30 बजे अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में टीम बनाने से पहले दोनों टीम के बारे में ये जरूरी जानकारी जान लो साथ ही पिच रिपोर्ट को भी अच्छे से देख लें। इस मैच को स्पोर्ट्स 18 और जिओ सिनेमा पर लाइव देख सकते है।
MI-W vs GUJ-W Performance
दोनों टीम की परफॉरमेंस को देखा जाए तो मुम्बई इंडियंस बहुत अच्छी फॉर्म में चल रही है और गुजरात जाइंट्स बहुत ही खराब फॉर्म में चल रही है। अभी तक इस सीजन में MI-W ने 6 मैच खेले है जिसमें से 4 मैच जीते है और 2 मैच हारे है। वहीं GUJ-W ने 5 मैच खेले है जिसमें से एक मैच जीता है और 4 मैच हारे है। लेकिन गुजरात ने पिछले मैच में शानदार जीत हासिल की है और उनकी इस मैच भी अच्छा करने की पूरी कोशिश रहेगी।
MI-W vs GUJ-W Head 2 Head
अब मुम्बई इंडियंस और गुजरात जाइंट्स की परफॉरमेंस को भी देख लेते है जिससे कि पता चल सके कि जब भी इनका आमना सामना होता है तब कौन सी टीम ज्यादा अच्छा परफॉर्म करती है। अभी तक दोनों टीम के बीच में 3 हेड 2 हेड मैच खेले गए है और तीनों ही मैच मुम्बई इंडियंस ने ही जीते है। इस मैच में गुजरात मुम्बई को कड़ी टक्कर दे सकती है जैसा कि उनका पिछले।मैच में परफॉरमेंस रहा है।
MI-W vs GUJ-W Pitch Report in Hindi
मुम्बई इंडियंस बनाम गुजरात जाइंट्स महिला मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान की पिच पर अच्छे रन बनाए जा सकते है जैसा कि हमने पिछले मैच में देखा है। मैच से पहले पिच रिपोर्ट को जरूर अच्छे से देख लेना चाहिए क्योंकि इससे पिच के बारे में काफी कुछ पता चल जाता है। अरुण जेटली स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट देखने के लिए नीचे दी गयी पोस्ट पर पर क्लिक करें, इसमें इस स्टेडियम के सभी रिकॉर्ड दिए गए है।
MI-W vs GUJ-W Probable Playing 11
MI-W: हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया, नताली साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, सजीवन साजना, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, शबनिम इस्माइल, साईका इशाक।
GUJ-W: बेथ मूनी, लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देयोल, फोबे लिचफील्ड, डायलन हेमलता, एशले गार्डनर, कैथरीन ब्राइस, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह।
MI-W vs GUJ-W Dream11 Team Prediction
इस मैच जी सारी जानकारी और पिच रिपोर्ट को देखने के बाद दोनों टीम की 22 खिलाड़ियों में से 11 ऐसी सलेक्ट करने है जो बहुत अच्छा परफार्म कर सके। दोनों टीम के सभी रिकॉर्ड को देखते हुए एक परडिक्टेड Dream11 टीम बनाई है जो इस मैच में बहुत अच्छा कर सकते है। इस टीम में अगर कुछ बदलाव करना हो तो मुम्बई की किसी ऑल राउंडर को ड्रॉप करके जा सकते है या फिर गुजरात की मेघना को भी टीम में शामिल किया जा सकता है। ऐसे कुछ छोटे मोटे बदलाव करके एक।यूनिक टीम बनाई जा सकती है।

विकेट कीपर: बेथ मूनी, यास्तिका भाटिया
बल्लेबाज: लौरा वोल्वार्ड्ट
ऑल राउंडर: हेले मैथ्यूज, नताली साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, एशले गार्डनर
गेंदबाज: शबनिम इस्माइल, साईका इशाक, तनुजा कंवर, कैथरीन ब्राइस
MI-W vs GUJ-W Captain and Vice Captain
मुम्बई इंडियंस बनाम गुजरात जाइंट्स मैच के लिए Dream11 टीम बनाने के बाद सही खिलाड़ी को कप्तान एंव उपकप्तान बनाना भी जरूरी है जो इस मैच में बहुत अच्छा परफॉर्म कर सके। ऐसी ही कुछ टॉप प्लेयर्स के नाम यहां पर दे रहा हूँ जो बहुत अच्छा कर सकती है। MI-W vs GUJ-W मैच में बेथ मूनी, यास्तिका भाटिया, लौरा वोल्वार्ड्ट, हेले मैथ्यूज, नताली साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, एशले गार्डनर, तनुजा कंवर और साईका इशाक को कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:
- National Stadium Karachi Pitch Report: जानिए नेशनल स्टेडियम कराची पिच का हाल, बल्लेबाज या गेंदबाज कौन होगा बेहाल
- Sharjah Cricket Stadium Pitch Report: जानिए शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पिच का मिजाज, बल्लेबाज या गेंदबाज कौन करेगा कमाल
- Sylhet International Cricket Stadium Pitch Report: जानिए सिलहट इंटरनेशनल स्टेडियम पिच का मिजाज, बरसेंगे रन या उड़ेंगी धज्जियां
- IPL Ka Baap Kaun Hai: IPL का बाप कौन है MI, GT या फिर CSK
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।
