MICT vs PC Dream11 Prediction: एमआई केप टाउन बनाम प्रिटोरिया कैपिटल्स मैच 3 फरवरी को शाम 5 बजे न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में टीम बनाने से पहले दोनों टीम की परफॉर्मेंस और पिच रिपोर्ट को अच्छे से देख लें, जोकि इस पोस्ट में दी जा रही है उसी के बाद अपनी Dream11 टीम बनाएं।
MICT vs PC Performance
एमआई केप टाउन और प्रिटोरिया कैपिटल्स की परफॉर्मेंस को देखा जाए तो MICT की फॉर्म PC से थोड़ी सी अच्छी है। अभी तक इस सीजन में MICT ने 9 मैच खेले है जिसमें से 3 मैच जीते है और 6 मैच हारे है। वहीं PC ने भी 9 मैच खेले है जिसमें से 2 मैच जीते है, 6 मैच हारे है और एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।
MICT vs PC Head 2 Head
दोनों टीम के हेड 2 हेड रिकॉर्ड्स को देखा जाए तो अभी तक इनके बीच में 3 हेड 2 हेड मैच खेले गए है जिसमें से 1 मैच MICT ने और 2 मैच PC ने जीते हैं इस सीजन में भी एक बार इनका आमना सामना हुआ है और उस मैच को MICT ने जीत लिया था। ये मैच एक हाई स्कोरिंग मैच था जिसमें MICT ने 248 रन बनाए थे और PC 214 रन ही बना पाई थी।
MICT vs PC Pitch Report in Hindi
एमआई केप टाउन बनाम प्रिटोरिया कैपिटल्स मैच न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट को अच्छे से देख लें जिससे कि पिच के बारे में काफी कुछ पता चल जाता है। इस पिच पर बैटिंग या बॉलिंग, पेसर या स्पिनर किसे अच्छे विकेट मिलते है, ये सब पिच रिपोर्ट से ही पता चल चलता है। न्यूलैंड्स स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट देखने के लिए नीचे दी गयी पोस्ट पर क्लिक करें जिसमें इस स्टेडियम के सभी रिकॉर्ड्स को डिटेल में बताया गया है।
MICT vs PC Probable Playing 11
MICT: रासी वैन डेर-डुसेन, रयान रिकेलटन, लियाम लिविंगस्टन, सैम कुरेन, कीरोन पोलार्ड, डेवाल्ड ब्रेविस, डेलानो पोटगीटर, जॉर्ज लिंडे, थॉमस काबर, नुवान तुषारा, कगिसो रबाडा।
PC: फिलिप साल्ट, विल जैक्स, काइल वेरिन, रिले रोसौव, कॉलिन इंग्राम, कॉलिन एकरमैन, कॉर्बिन बॉश, वेन पार्नेल, ईथन बॉश, आदिल रशीद, डेरिन डुपाविलॉन।
MICT vs PC Dream11 Team Prediction
Dream11 टीम बनाने से पहले सभी डिटेल और पिच रिपोर्ट को अच्छे से देख लें, फिर उसी के बाद Dream11 टीम बनाएं। इस मैच के लिए एक प्रडिक्टेड Dream11 बनाई है जिसमें सभी ऐसे प्लेयर्स को शामिल किया है जो इस मैच में भी अच्छा कर सकते है।

विकेट कीपर: काइल वेरिन, रयान रिकेलटन
बल्लेबाज: रासी वैन डेर-डुसेन, रिले रोसौव
ऑल राउंडर: सैम कुरेन, विल जैक्स
गेंदबाज: आदिल रशीद, डेरिन डुपाविलॉन, डेरिन डुपाविलॉन, नुवान तुषारा, कगिसो रबाडा
MICT vs PC Captain and Vice Captain
Dream11 टीम बनाने के बाद जरूरी है सही खिलाड़ी को कप्तान एंव उपकप्तान बनाना, जो इस मैच में सबसे अच्छा परफॉर्म कर सके। क्योंकि यही दो खिलाड़ी सबसे ज्यादा पॉइंट्स देते है इसलिए इनका सलेक्शन बहुत ही ध्यान से करना चाहिए। MICT vs PC मैच में रयान रिकेलटन, नुवान तुषारा, कगिसो रबाडा, विल जैक्स, रिले रोसौव और वेन पार्नेल को कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:
- VIP vs GUL Dream11 Prediction: जानिए आज के मैच की डिटेल पिच रिपोर्ट, परफॉर्मेंस, हेड 2 हेड, Dream11 टीम, कप्तान एंव उपकप्तान
- Sheikh Zayed Stadium Pitch Report: जानिए शेख ज़ायद स्टेडियम पिच का मिजाज, बल्लेबाज या गेंदबाज किसका होगा राज़
- Today Match Pitch Report: आज के मैच की पिच रिपोर्ट
- CSK Ka Baap Kaun Hai: जानिए चेन्नई सुपर किंग्स का बाप कौन है
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।
