MUL vs PES Dream11 Prediction: जानिए आज के मैच की पूरी जानकारी, ऐसे बनाएं Dream11 टीम, इस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान एंव उपकप्तान

MUL vs PES Dream11 Prediction: पाकिस्तान सुपर लीग का पहला सेमीफइनल मैच मुल्तान सुल्तांस और पेशावर जाल्मी के बीच में 14 मार्च को रात 9:30 बजे नेशनल स्टेडियम कराची में खेला जाएगा। इस मैच में जो भी टीम जीतेगी उसे फाइनल का टिकट मिल जाएगा। इस मैच में Dream11 टीम बनाने से पहले दोनों टीम के बारे में अच्छी तरह से जान लीजिए, उसके बाद ही टीम बनाएं।

MUL vs PES Performance

मुल्तान सुल्तांस और पेशावर जाल्मी की परफॉर्मनस को देखा जाए तो दोनों ही टीम बहुत अच्छी फॉर्म में चल रही है। अभी तक इस सीजन में MUL ने 10 मैच खेले है जिसमें से 7 मैच जीते है और 3 मैच हारे है। वहीं PES ने भी 10 मैच खेले है जिसमें से 6 मैच जीते है, 3 मैच हारे और एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।

MUL vs PES Head 2 Head

मुल्तान सुल्तांस और पेशावर जाल्मी के हेड 2 हेड रिकॉर्ड देखना भी बहुत जरूरी है क्योंकि इससे दोनों टीम के बारे में काफी कुछ पता चल जाता है। अगर पिछले 10 हेड 2 हेड मैच को देखा जाए तो 7 मैच मुल्तान सुल्तांस ने और 3 मैच पेशावर जाल्मी ने जीते है। इससे पता चलता है MUL के PES के खिलाफ रिकॉर्ड बहुत अच्छे है। इस सीजन में इनके बीच दो मैच खेले गए है और दोनों ही मैच PES ने ही जीते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस मैच में मुल्तान सुल्तांस पिछले दोनों मैच में हुई हार का बदला पेशावर जाल्मी से जरूर लेना चाहेगी। वहीं पेशावर जाल्मी की भी पूरी कोशिश रहेगी कि इस मैच में जीतकर फाइनल तक पहुंचा जाए। दोनों ही टीम के पास अच्छी बॉलिंग और बैटिंग है जिससे कि इस मैच में कुछ भी हो सकता है। दोनों ही टीम जीतने के लिए एड़ी चोटी का जौर लगाने वाली है।

MUL vs PES Pitch Report in Hindi

मुल्तान सुल्तांस बनाम पेशावर जाल्मी मैच नेशनल स्टेडियम कराची में खेला जाएगा। इस मैदान पर बैटिंग पिच देखने को मिलती है यानी कि एक बड़ा स्कोर बनाया जा सकता है। इस सीजन में MUL ने इस मैदान पर 2 मैच खेले है और दोनों ही मैच जीते है। वहीं PES ने एक मैच खेला है, उसने भी इस मैच में जीत हासिल की है। नेशनल स्टेडियम कराची की डिटेल पिच रिपोर्ट देखना चाहते है तो नीचे दी गयी पोस्ट पर क्लिक करें, इसमें इस स्टेडियम के सभी रिकॉर्ड दिए गए है।

National Stadium Karachi Pitch Report: जानिए नेशनल स्टेडियम कराची पिच का हाल, बल्लेबाज या गेंदबाज कौन होगा बेहाल

MUL vs PES Dream11 Team Prediction

मुल्तान सुल्तांस बनाम पेशावर जाल्मी की सभी डिटेल और पिच रिपोर्ट को अच्छे से देख लीजिए। उसके बाद दोनों टीम के 22 खिलाड़ियों में से 11 ऐसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना है जो इस मैच में बहुत अच्छा कर सके। इसके लिए टीम में कम सलेक्शन वाले प्लेयर्स को भी शामिल किया जा सकता है क्योंकि ऐसे प्लेयर कभी भी अच्छे पॉइंट्स दे सकते है। इस मैच के लिए एक परडिक्टेड Dream11 टीम बनाई है जिसमें ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया है जिनमें अच्छा करने की क्षमता है।

MUL vs PES Dream11 Prediction: जानिए आज के मैच की पूरी जानकारी, ऐसे बनाएं Dream11 टीम, इस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान एंव उपकप्तान
MUL vs PES Dream11 Prediction: जानिए आज के मैच की पूरी जानकारी, ऐसे बनाएं Dream11 टीम, इस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान एंव उपकप्तान

विकेट कीपर: मोहम्मद रिजवान, उस्मान खान
बल्लेबाज: बाबर आज़म, जोहन्सन चार्ल्स
ऑल राउंडर: सैम आयूब, क्रिस जॉर्डन, अमीर जमाल
गेंदबाज: उसमा मीर, ल्युक वुड, मोहम्मद अली, डेविड विल्ली

इस टीम में 7 और 4 का कॉम्बिनेशन बनाया है लेकिन 6 या 5 के कॉम्बिनेशन के साथ भी जा सकते है। अगर टीम में बदलाव करना हो तो मुल्तान के इफ़्तिख़ार अहमद और अब्बास अफरीदी को शामिल किया जा सकता है। वहीं पेशावर के हसीबुल्लाह, रोवमन पॉवेल, नवीन उल हक, मेहरान मुमताज को ले सकते है।

MUL vs PES Captain and Vice Captain

पहले सेमीफइनल मैच के लिए Dream11 टीम तो बना ली है अब कप्तान एंव उपकप्तान बनाने से पहले अच्छी तरह से रिसर्च कर लें। एक ऐसे खिलाड़ी को सलेक्ट करना है जो बहुत अच्छा परफॉर्म कर सके। ऐसे ही कुछ टॉप प्लेयर्स के नाम यहां पर दे रहा हूँ जो इस मैच में सबसे ज्यादा पॉइंट्स दे सकते है। MUL vs PES मैच में मोहम्मद रिजवान, उस्मान खान, बाबर आज़म, सैम आयूब, क्रिस जॉर्डन, उसमा मीर, ल्युक वुड, मोहम्मद अली और डेविड विल्ली को कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है।

क्रिकेट न्यूज़पिच रिपोर्टपरडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।