MUL vs PES Pitch Report: सेमीफइनल मैच में नेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच का कैसा रहेगा मिज़ाज़, मैच से पहले जानिए

MUL vs PES Pitch Report: पकिस्तान प्रीमियर लीग का पहला क्वालिफायर मैच नेशनल क्रिकेट स्टेडियम कराची में खेला जाने वाला है। मैच से पहले अगर आप भी इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट तलाश कर है है तो यहां पर आपको MUL vs PES मैच की डिटेल पिच रिपोर्ट देने वाला हूँ। जिससे कि आपको पता चल जाएगा कि नेशनल स्टेडियम कराची की पिच पर क्या हो सकता है।

नेशनल क्रिकेट स्टेडियम कराची की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज कौन किस पर पड़ने वाला है भारी सबसे पहले इसके बारे में ही जान लेते है। 2024 में PSL लीग के इस मैदान पर अभी तक 7 मैच खेले गए है जिसमें उच्च्तम स्कोर 189 रन बना है जिसे मुल्तान सुल्तान ने ही बनाया है। इस मैदान पर मुल्तान ने 2 मैच खेले है दूसरे मैच में 185 रन बनाए है। न्यूनतम स्कोर इस सीजन में 106 रन बना है जिसे क्वेटा ग्लैडिएटरस ने बनाया है।

इससे पता चलता है कि इस मैदान पर बैटिंग पिच देखने को मिलती है यानी कि बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलती है और एक बड़ा स्कोर बनाया जा सकता जा सकता है। बहुत कम चान्सेस है कि इस मैदान पर एक छोटा स्कोर देखने को मिले। गेंदबाज़ी की बात की जाए तो इस मैदान पर पेसर और स्पिनर दोनों ही गेंदबाज अच्छे विकेट निकालते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस मैदान पर पहले बैटिंग या बॉलिंग क्या करना सही रहेगा इसके बार में भी जान लेते है। नेशनल स्टेडियम कराची में 2024 में 7 मैच खेले गए है जिसमें से 3 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 4 मैच पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम ने जीते है। जिससे पता चलता है कि मैच तो कोई भी टीम जीत सकती है।

नेशनल स्टेडियम कराची में मुल्तान ने 2 और पेशावर ने 1 मैच खेला है। दोनों टीम ने पहले बल्लेबाजी की है और मैच को जीत भी है। वैसे इस सीजन में PES दो बार MUL को धूल चटा चुकी है। अब देखना है कि क्या MUL इस मैच को जीतकर बदला ले पायेगा या नहीं। इस मैच को जो भी टीम जीतेगी उसे फाइनल का टिकट मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें: MUL vs PES Dream11 Prediction: जानिए आज के मैच की पूरी जानकारी, ऐसे बनाएं Dream11 टीम, इस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान एंव उपकप्तान

क्रिकेट न्यूज़पिच रिपोर्टपरडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।