Narendra Modi Stadium Pitch Report: जानिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच का मिज़ाज़, बरसेंगे रन या उड़ेंगी धज्जियां

Narendra Modi Stadium Pitch Report: नरेंद्र मोदी स्टेडियम गुजरात के अहमदाबाद में स्थित है। इस स्टेडियम को मोटेरा स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है और इसका पुराना नाम सरदार पटेल स्टेडियम है। यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है, यहां पर 132000 दर्शक एक साथ क्रिकेट मैच देख सकते है। आज इस स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट देने वाला हूँ इसमें आपको सारे रिकॉर्ड मिल जाएंगे।

Narendra Modi Stadium Pitch Report in Hindi

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ब्लैक सॉइल और मिक्स्ड सॉइल दो तरह की पिचें देखने को मिलती है। ब्लैक सॉइल पिच काली मिट्टी से बनी होती है जो पिच में नमी बनाए रखती है और कम उछाल प्रदान करती है। इस पिच पर बाद में स्पिनर्स को अच्छा टर्न मिलता है जिससे कि उन्हें विकेट निकालने में थोड़ी मदद मिल सकती है। वहीं मिक्स्ड सॉइल पिच काली और लाल मिट्टी के मिश्रण से बनी होती है। दोनों ही पिच पर पेसर को स्पिनर से अधिक मदद मिलती है। अगर पिछले 10 मैच को देखा जाए तो 57% विकेट पेसर ने और 43% विकेट स्पिनर ने लिए है।

Narendra Modi Stadium Pitch Report – Batting or Bowling

Narendra Modi Stadium Pitch Report: जानिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच का मिज़ाज़, बरसेंगे रन या उड़ेंगी धज्जियां
Narendra Modi Stadium Pitch Report: जानिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच का मिज़ाज़, बरसेंगे रन या उड़ेंगी धज्जियां

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बैटिंग फ्रेंडली पिच देखने को मिलती है यानी कि बल्लेबाजों को बहुत अच्छी मदद मिलती है और एक बड़ा स्कोर आसानी से बनाया जा सकता है। इस मैदान पर ज्यादातर एक अच्छा स्कोर ही देखने को मिलता है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 200 से ऊपर स्कोर काफी बार बने है और चेस भी हुए है। इस मैदान पर आईपीएल में पहली पारी का औसत स्कोर 171 रन और दुसरी पारी का औसत स्कोर 158 रन है। वहीं ODI मैच में पहली पारी का औसत स्कोर 249 और दुसरी पारी का औसत स्कोर 222 रन है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Narendra Modi Stadium Pitch Report – Highest and Lowest Score

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर कम और ज्यादा कितना स्कोर बन सकता है इसके बारे में भी पता होना बहुत जरूरी है, जिससे कि पिच को ज्यादा अच्छे से समझा सकता है। इस मैदान पर आईपीएल में उच्च्तम स्कोर 233 रन बना है जिसे गुजरात ने मुम्बई इंडियंस के खिलाफ बनाया है और न्यूनत्तम स्कोर 123 रन बना है जिसे पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ बनाया है।

अगर ODI मैच की बात की जाए तो इस मैदान पर अभी तक का उच्च्तम स्कोर 365 रन बना है जिसे साउथ अफ्रीका ने इंडिया के खिलाफ बनाया है। वहीं सबसे कम स्कोर 85 रन बना है जिसे जिम्बाब्वे ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया है।

Narendra Modi Stadium Pitch Report – 1st Win Batting or Bowling Pitch

नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी या गेंदबाज़ी करने वाली टीम में से किसने ज्यादा मैच जीते है अब इसके बारे में भी जान लेते है। क्योंकि इससे काफी हद तक पता चल जाता है कि आज के मैच में किस टीम के जीतने के चान्सेस ज्यादा है। इस मैदान पर आईपीएल के 21 मैच खेले गए है जिसमें से 10 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 11 मैच पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम ने जीते है।

इस मैदान पर 2022 से लेकर अभी तक 8 ODI मैच खेले गए है जिसमें से 3 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 5 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है।

Narendra Modi Stadium Stats, IPL Records

Location: Ahmedabad, Gujarat, India
Capacity: 1320000
1s Inning Average Score: 171
2nd Inning Average Score: 158
Highest Score: 233-9
Lowest Score: 123-9
Highest Chased: 207-7
Lowest Defended: 168-7
Total Match: 21
Win 1st Batting: 10
Win 1st Bowling: 11

Narendra Modi Stadium Stats, ODI Records

1s Inning Average Score: 249
2nd Inning Average Score: 222
Highest Score: 365-2
Lowest Score: 85-10
Highest Chased: 319-7
Lowest Defended: 219-9
Total Match (2022-25): 8
Win 1st Bat: 3
Win 1st Bowl: 5

ये भी पढ़ें:

क्रिकेट न्यूज़पिच रिपोर्टपरडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।