National Cricket Center Grainville Pitch Report: नेशनल क्रिकेट सेंटर ग्रेनविले स्टेडियम सेंट सेवियर, जर्सी में स्थित है। अभी इस मैदान पर जेर्सी लिबरेशन महिला T10 सीरीज चल रही है। अगर आपको भी मैच से पहले इस मैदान की सटीक और सही पिच रिपोर्ट चाहिए तो वो आपको यहां पर मिल जाएगी, मैच से पहले एक बार जरूर अच्छे से देख लें।
National Cricket Center Grainville Pitch Report in Hindi
नेशनल क्रिकेट सेंटर ग्रेनविले स्टेडियम पर पेसर या स्पिनर किसे ज्यादा मदद मिलती है सबसे पहले इसके बारे में ही जान लेते है। इस मैदान पर पेसर को स्पिनर के मुकाबले बहुत अच्छी मदद मिलती है। अगर पिछले 10 मैच को देखा जाए तो यहां पर पेसर को 70% और स्पिनर को सिर्फ 30% विकेट मिले है।
National Cricket Center Grainville Pitch Report – Batting or Bowling Pitch
नेशनल क्रिकेट सेंटर ग्रेनविले स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए बहुत अच्छी है यानी कि ये एक बैटिंग पिच है और एक अच्छा स्कोर यहां पर बनाया जा सकता है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 114 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 87 रन है।
National Cricket Center Grainville Pitch Report – Highest and Lowest Score
नेशनल क्रिकेट सेंटर ग्रेनविले स्टेडियम पर T10 महिला मैच में कितना स्कोर बन सकता है अब इसके बारे में भी जान लेते है क्योंकि इससे एक आईडिया हो जाता है कि यहां पर कितना स्कोर बन सकता है। इस मैदान पर अभी तक का उच्च्तम स्कोर 149 रन बना है जिसे वेस्टर्न टावर्स ने एमसीसी के खिलाफ बनाया है। वहीं सबसे कम स्कोर 67 रन बना है जिसे एमसीसी ने वेस्टर्न टावर्स के खिलाफ बनाया है।
National Cricket Center Grainville Pitch Report – Win 1st Bat or Bowl
नेशनल क्रिकेट सेंटर ग्रेनविले स्टेडियम पर पहले बैटिंग या बॉलिंग करने वाली टीम में से किसने ज्यादा मैच जीते है इसके ऊपर भी एक नज़र डाल लेते है। इस मैदान पर T10 महिला मैच के 3 मैच खेले गए है जिसमें से 2 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 1 मैच पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम ने जीता है।
National Cricket Center Grainville Stats, Women T10 Records
Location: Saint Saviour, Jersey
Capacity:
1s Inning Average Score:
2nd Inning Average Score:
Highest Score: 149-3
Lowest Score: 69-7
Highest Chased: 117-2
Lowest Defended: 77-7
Total Match: 3
Win 1st Bat: 2
Win 1st Bowl: 1
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।