नेशनल क्रिकेट स्टेडियम सेंट जॉर्ज ग्रेनाडा पिच रिपोर्ट, बरसेंगे रन या उड़ेंगी धज्जियां: National Cricket Stadium St George’s Grenada Pitch Report in Hindi

नेशनल क्रिकेट स्टेडियम सेंट जॉर्ज ग्रेनाडा वेस्टइंडीज में स्थित है। इस स्टेडियम का पुराना नाम क्वीन्स पार्क है। इस स्टेडियम की स्थापना 1887 में हुई थी और इसमें 20000 दर्शक एक साथ क्रिकेट मैच का आनंद ले सकते है। अगर इस स्टेडियम में ये समझना है कि आज के T20 मैच में क्या हो सकता है तो इसकी पिच रिपोर्ट को अच्छे से देख लो, यहां पर इस स्टेडियम और पिच से जुड़ी सारी जानकारी दी गयी है।

नेशनल क्रिकेट स्टेडियम सेंट जॉर्ज ग्रेनाडा पिच रिपोर्ट

नेशनल क्रिकेट स्टेडियम सेंट जॉर्ज ग्रेनाडा की पिच दोमट और रेतीली मिट्टी के मिश्रण से बनी है जोकि खेल के लिए एक तेज और मजबूत सतह प्रदान करती है। इस तरह की पिच पर तेज गेंदबाज़ों और बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलती है। वहीं स्पिन गेंदबाज को यहां पर कम ही विकेट मिलते है।

नेशनल क्रिकेट स्टेडियम सेंट जॉर्ज ग्रेनाडा पिच रिपोर्ट – बल्लेबाजी या गेंदबाज़ी

नेशनल क्रिकेट स्टेडियम सेंट जॉर्ज ग्रेनाडा में बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलती है और यहां पर बड़ा स्कोर आसानी से बनाया जा सकता है। इस पिच पर बड़ा स्कोर तो बनता ही है लेकिन साथ ही विकेट भी अच्छे गिरते है। जितने भी T20 मैच अभी तक इस मैदान पर खेले खेले गए है सभी मैच में 8 से 15 विकेट गिरते है। ये इस स्टेडियम के रिकॉर्ड्स है लेकिन आने वाले मैच में कम या ज्यादा विकेट भी गिर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नेशनल क्रिकेट स्टेडियम सेंट जॉर्ज ग्रेनाडा पिच रिपोर्ट – उच्च्तम और न्यूतम स्कोर

नेशनल क्रिकेट स्टेडियम सेंट जॉर्ज ग्रेनाडा पिच रिपोर्ट, बरसेंगे रन या उड़ेंगी धज्जियां: National Cricket Stadium St George's Grenada Pitch Report in Hindi
नेशनल क्रिकेट स्टेडियम सेंट जॉर्ज ग्रेनाडा पिच रिपोर्ट, बरसेंगे रन या उड़ेंगी धज्जियां: National Cricket Stadium St George’s Grenada Pitch Report in Hindi

नेशनल क्रिकेट स्टेडियम सेंट जॉर्ज ग्रेनाडा में उच्च्तम और न्यूनतम स्कोर कितना बन सकता है ये देखने से पहले एवरेज स्कोर के बारे में जान लो ये भी काफी जरूरी है। इस मैदान पर पहली पर औसत स्कोर 172 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 161 रन बना है। औसतन स्कोर काफी अच्छा है जिससे पता चलता है कि एक अच्छा स्कोर इस मैदान पर देखने को मिलता है। इस पिच पर अभी तक का उच्च्तम स्कोर 208 रन बना है जिसे आयरलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया है ऑयर न्यूनतम स्कोर 143 रन बना है जिसे वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया है।

नेशनल क्रिकेट स्टेडियम सेंट जॉर्ज ग्रेनाडा पिच रिपोर्ट – पहले बल्लेबाजी या गेंदबाज़ी क्या सही रहेगा

नेशनल क्रिकेट स्टेडियम सेंट जॉर्ज ग्रेनाडा स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी या गेंदबाज़ी, क्या करना सही रहेगा, क्या आप भी ये जानना चाहते है। इसके लिए सबसे पहले ये जान लो कि इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी या गेंदबाज़ी, कौन सी टीम ज्यादा मैच जीतती है। इस मैदान पर 6 T20 मैच खेले गए है जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 मैच और पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम सिर्फ 1 ही मैच जीते है। इससे पता चलता है कि इस मैदान पर पहले टॉस जीतकर बल्लेबाज करना ही सही रहेगा।

नेशनल क्रिकेट स्टेडियम सेंट जॉर्ज ग्रेनाडा स्टैट्स, T20I रिकॉर्ड्स

स्थान: ग्रेनाडा वेस्टइंडीज
क्षमता: 20000
पहली पारी का औसत स्कोर: 172
दूसरी पारी का औसत स्कोर: 161
उच्चतम स्कोर: 208-7
न्यूनतम स्कोर: 143-9
उच्चतम चेस स्कोर: 161-2
सबसे कम बचाव: 166-7
कुल मैच: 6
पहले बल्लेबाजी ने जीते: 5
पहले गेंदबाज़ी ने जीते: 1

क्रिकेट न्यूज़पिच रिपोर्टपरडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।

ये भी पढ़ें: