ND vs OV Dream11 Prediction: नॉर्दर्न ब्रेव बनाम ओटागो वोल्ट्स मैच 6 जनवरी को सुबह 10 बजे सेडॉन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में Dream11 टीम बनाने की सोच रहे हो तो सबसे पहले इस मैच की सारी जानकारी अच्छे से देख लो जोकि आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है।
ND vs OV Performance
Dream11 टीम बनाने से पहले दोनों टीम की परफॉर्मेंस के बारे में पता होना जरूरी है तभी बेहतरीन टीम बन सकती है। इस सीजन में अभी तक नॉर्दर्न ब्रेव ने 3 मैच खेले है जिसमें से एक मैच जीता है और 2 मैच हारे है। वहीं ओटागो वोल्ट्स ने 5 मैच खेले है जिसमें से सिर्फ एक मैच जीता है और 4 मैच हारे है। इससे पता चलता है कि अभी तक इस सीजन में दोनों ही टीम कुछ खास नहीं पाई है।
ND vs OV Head 2 Head
दोनों टीम के हेड 2 हेड रिकॉर्ड्स भी देख लेते हैं ताकि पता चल सके कि इनका एक-दूसरे के खिलाफ कैसा प्रदर्शन रहता है। अभी तक दोनों टीम के बीच 11 हेड 2 हेड मैच खेले गए है जिसमें से 6 मैच नॉर्दर्न ब्रेव ने और 5 मैच ओटागो वोल्ट्स ने जीते है। इससे पता चलता है कि दोनों ही टीम एक-दूसरे के खिलाफ बहुत अच्छा प्रदर्शन करती है।
ND vs OV Pitch Report in Hindi
नॉर्दर्न ब्रेव बनाम ओटागो वोल्ट्स मैच सेडॉन पार्क स्टेडियम खेला जाएगा। मैच से पहले इसकी पिच को अच्छे से समझ लें कि इस मैदान पर क्या हो सकता है। इस पर बैटिंग या बॉलिंग कौन सी पिच देखने को मिलती है, पेसर या स्पिनर किसे अच्छे विकेट मिलते है। इसके बारे में पता होना बहुत जरूरी है जिससे कि Dream11 टीम बनाने में बहुत मदद मिलती है। सेडॉन पार्क स्टेडियम की डिटेल पिच देखने के लिए नीचे दी गयी पोस्ट पर क्लिक करें, इसमें इस स्टेडियम के सभी रिकॉर्ड्स को बताया गया है।
ND vs OV Top Pick Player
अब दोनों के ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जान लेते है जोकि टॉप पिक रहने वाले है और बहुत अच्छी फॉर्म में चल रहे है। इस मैच में ये खिलाड़ी हामिश रदरफोर्ड, जीत रवेल, मिशेल सेंटनर, स्कॉट कुगलेइजन, जेक गिब्सन, टिम साउदी, नील वैगनर, टिम प्रिंगल और ट्रैविस मुलर टॉप पिटक रहने वाले है। ये सभी खिलाड़ी काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे है।
ND vs OV Dream11 Prediction
नॉर्दर्न ब्रेव बनाम ओटागो वोल्ट्स मैच की सारी डिटेल हमने अच्छे से देख ली है। अब इसका इस्तेमाल करते हुए एक बेस्ट टीम बना लेते है। इस डिटेल को देखते हुए आप खुद भी बेहतरीन टीम बना सकते है। लेकिन फिर भी एक प्रेडिक्टेड टीम यहां पर दे रहा हूँ।
ND vs OV Captain and Vice Captain
नॉर्दर्न ब्रेव बनाम ओटागो वोल्ट्स मैच के लिए Dream11 टीम भी बना ली है अब किस खिलाड़ी को कप्तान बनाएं क्या आप भी यही सोच रहे है तो वो भी आपके लिए आसान कर देते है। इस मैच में जीत रवेल, हामिश रदरफोर्ड, मिशेल सेंटनर, स्कॉट कुगलेइजन, टिम साउदी और ट्रैविस मुलर को कप्तान एंव उपकतान बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:
- Melbourne Cricket Ground Pitch Report: जानिए मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पिच का हाल, बल्लेबाज या गेंदबाज कौन मचाएगा कोहराम
- आईपीएल 2024 के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी
- Aaj Kiska Match Hai: जानिए आज किसका मैच है कितने बजे, की स्टेडियम में खेला जाएगा (2024)
- IPL Ka Baap Kaun Hai: IPL का बाप कौन है MI, GT या फिर CSK
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।